27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ather Energy IPO: मामूली प्रीमियम पर शेयर बाजार में लिस्टिंग, उम्मीदों से कम रहा प्रदर्शन

Ather Energy IPO: कंपनी के शेयर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर ₹328 प्रति शेयर के भाव पर लिस्ट हुए, जो कि इसके ₹321 के ऊपरी प्राइस बैंड से 2.18% अधिक है. वहीं बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर शेयर ₹326.05 प्रति शेयर पर लिस्ट हुए, जो कि 1.57% प्रीमियम को दर्शाता है.

Ather Energy IPO: देश की प्रमुख इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर निर्माता कंपनी Ather Energy के शेयरों की मंगलवार, 6 मई को शेयर बाजार में लिस्टिंग हुई. हालांकि शेयरों की लिस्टिंग 2 प्रतिशत के मामूली प्रीमियम पर हुई, जिससे निवेशकों की उम्मीदों को आंशिक झटका लगा. कंपनी का यह आईपीओ चालू वित्त वर्ष का पहला मुख्य बोर्ड इश्यू था.

एनएसई और बीएसई पर कैसे रही लिस्टिंग?

कंपनी के शेयर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर ₹328 प्रति शेयर के भाव पर लिस्ट हुए, जो कि इसके ₹321 के ऊपरी प्राइस बैंड से 2.18% अधिक है. वहीं बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर शेयर ₹326.05 प्रति शेयर पर लिस्ट हुए, जो कि 1.57% प्रीमियम को दर्शाता है. लिस्टिंग के साथ कंपनी का कुल बाजार पूंजीकरण ₹12,144.05 करोड़ हो गया.

आईपीओ को मिला था मिला अच्छा रिस्पॉन्स

₹2,981 करोड़ के इस आईपीओ को निवेशकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिली थी. यह इश्यू 28 अप्रैल से 30 अप्रैल के बीच खुला था और 1.43 गुना सब्सक्राइब हुआ था. खासकर Qualified Institutional Buyers (QIB) और रिटेल निवेशकों ने इसमें अच्छी भागीदारी दिखाई थी. इस आईपीओ में ₹2,626 करोड़ का फ्रेश इश्यू था, जबकि 1.1 करोड़ शेयर प्रमोटर्स और अन्य शेयरधारकों द्वारा ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत बेचे गए.

ग्रे मार्केट प्रीमियम से कम रही लिस्टिंग

Ather Energy के शेयरों को लिस्टिंग से पहले अनौपचारिक ग्रे मार्केट में लगभग 4% प्रीमियम मिल रहा था, लेकिन असल लिस्टिंग इससे कम रही. इससे यह साफ होता है कि बाजार की अपेक्षाएं थोड़ी ज्यादा थीं.

दूसरी इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर कंपनी बनी Ather

Ather Energy, Ola Electric के बाद दूसरी ऐसी इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर कंपनी बन गई है, जिसने पब्लिक इश्यू के ज़रिए पूंजी जुटाई है. Ola ने अगस्त 2024 में ₹6,145 करोड़ का आईपीओ लाकर बाजार में हलचल मचा दी थी. बाजार विशेषज्ञों का मानना है कि लंबी अवधि में इलेक्ट्रिक व्हीकल सेक्टर में वृद्धि की संभावनाएं मजबूत हैं, लेकिन लिस्टिंग गेन के लिए Ather पर दांव लगाने वाले निवेशकों को संयम बरतना होगा. निवेश से पहले प्रमाणित सलाहकार से सलाह लेना बेहतर रहेगा.

Also Read: Yes Bank के शेयरों में जबरदस्त उछाल, SBI की हिस्सेदारी खरीदने जापानी दिग्गज SMBC की दिलचस्पी

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Abhishek Pandey
Abhishek Pandey
भोजन • संगीत • साहित्य • फ़िल्म • भ्रमण • माँ • पत्रकारिता

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel