22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एटीएम से पैसा निकालने वाले कृपया सावधान हो जाएं! 1 मई से अतिरिक्त निकासी पर लगेगा एक्स्ट्रा चार्ज

ATM Transaction Charge: अगर आप एटीएम से बार-बार पैसे निकालते हैं, तो 1 मई 2025 से अतिरिक्त शुल्क के लिए तैयार रहें. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के नए नियमों के तहत मुफ्त निकासी सीमा समाप्त होने के बाद प्रति लेन-देन 23 रुपये का शुल्क लगेगा. यह शुल्क पहले 21 रुपये था. नए नियम कैश रिसाइक्लर मशीनों पर भी लागू होंगे. डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देने के लिए यह कदम उठाया गया है. अधिक शुल्क से बचने के लिए UPI और इंटरनेट बैंकिंग जैसी डिजिटल सेवाओं का इस्तेमाल करें.

ATM Transaction Charge: अगर आप एटीएम से पैसे निकालते हैं, तो यह खबर आपके लिए महत्वपूर्ण है. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने 1 मई 2025 से एटीएम से अतिरिक्त निकासी पर शुल्क बढ़ाने का फैसला किया है. अब ग्राहकों को निशुल्क निकासी सीमा समाप्त होने के बाद प्रति लेन-देन 23 रुपये चुकाने होंगे.

निशुल्क निकासी की सीमा और शुल्क

  • वर्तमान नियमों के अनुसार, ग्राहक अपने बैंक के एटीएम से हर महीने 5 मुफ्त लेन-देन (वित्तीय और गैर-वित्तीय दोनों) कर सकते हैं.
  • बैंकों के एटीएम से महानगरों में 3 मुफ्त लेन-देन (वित्तीय और गैर-वित्तीय दोनों) कर सकते हैं.
  • दूसरे स्थानों पर 5 मुफ्त लेन-देन (वित्तीय और गैर-वित्तीय दोनों) किया जा सकता है.
  • अतिरिक्त निकासी पर ग्राहकों को 23 रुपये प्रति लेन-देन पर देना होगा, जो पहले 21 रुपये प्रति लेन-देन था.

आरबीआई का नया फैसला

भारतीय रिजर्व बैंक ने 28 मार्च 2025 को एक सर्कुलर जारी कर इस बदलाव की घोषणा की. इसमें कहा गया कि मुफ्त लेन-देन की सीमा समाप्त होने के बाद ग्राहक से प्रति लेन-देन अधिकतम 23 रुपये का शुल्क लिया जा सकता है. यह नया शुल्क 1 मई 2025 से लागू होगा.

कैश रिसाइक्लर मशीन पर भी लागू होगा नया शुल्क

आरबीआई ने स्पष्ट किया कि ये नए निर्देश कैश रिसाइक्लर मशीनों (Cash Recycler Machines-CRM) पर किए गए लेन-देन पर भी लागू होंगे, लेकिन नकद जमा लेन-देन इसमें शामिल नहीं होगा.

आरबीआई के फैसले से ग्राहकों पर असर

  • अब एटीएम से बार-बार निकासी करने वालों की जेब पर अतिरिक्त बोझ पड़ेगा.
  • छोटे और मध्यम वर्गीय उपभोक्ताओं को नकदी प्रबंधन में सावधानी बरतनी होगी.
  • डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने के लिए यह एक कदम माना जा सकता है, जिससे लोग कम नकद लेन-देन करें.

ऐसे बचें अतिरिक्त शुल्क से?

  • डिजिटल पेमेंट विकल्पों (UPI, मोबाइल बैंकिंग, इंटरनेट बैंकिंग) का अधिक इस्तेमाल करें.
  • एटीएम से एक बार में अधिक राशि निकालें, ताकि बार-बार निकासी से बचा जा सके.
  • अपने बैंक के एटीएम का उपयोग करें, ताकि मुफ्त लेन-देन की सीमा का अधिकतम लाभ मिल सके.

इसे भी पढ़ें: आपकी जेब पर बैंकों का डाका, मिनिमम बैलेंस के नाम पर उड़ा लिये करोड़ों रुपये

ग्राहकों की जेब पर पड़ेगा असर

एटीएम से नकद निकासी पर बढ़ा हुआ शुल्क ग्राहकों के लिए अतिरिक्त वित्तीय बोझ ला सकता है. डिजिटल भुगतान विकल्पों का इस्तेमाल करके इस अतिरिक्त शुल्क से बचा जा सकता है.

इसे भी पढ़ें: Medicine Price Hike: 1 अप्रैल से महंगी होंगी दवाएं, मरीजों की जेब पर बढ़ेगा बोझ

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

KumarVishwat Sen
KumarVishwat Sen
कुमार विश्वत सेन प्रभात खबर डिजिटल में डेप्यूटी चीफ कंटेंट राइटर हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता का 25 साल से अधिक का अनुभव है. इन्होंने 21वीं सदी की शुरुआत से ही हिंदी पत्रकारिता में कदम रखा. दिल्ली विश्वविद्यालय से हिंदी पत्रकारिता का कोर्स करने के बाद दिल्ली के दैनिक हिंदुस्तान से रिपोर्टिंग की शुरुआत की. इसके बाद वे दिल्ली में लगातार 12 सालों तक रिपोर्टिंग की. इस दौरान उन्होंने दिल्ली से प्रकाशित दैनिक हिंदुस्तान दैनिक जागरण, देशबंधु जैसे प्रतिष्ठित अखबारों के साथ कई साप्ताहिक अखबारों के लिए भी रिपोर्टिंग की. 2013 में वे प्रभात खबर आए. तब से वे प्रिंट मीडिया के साथ फिलहाल पिछले 10 सालों से प्रभात खबर डिजिटल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में ही राजस्थान में होने वाली हिंदी पत्रकारिता के 300 साल के इतिहास पर एक पुस्तक 'नित नए आयाम की खोज: राजस्थानी पत्रकारिता' की रचना की. इनकी कई कहानियां देश के विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुई हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel