27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गरीब-गुरबा को भी मिलेगी इंश्योरेंस पॉलिसी, एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक ने एलआईसी से मिलाया हाथ

Insurance: एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक ने एलआईसी के साथ साझेदारी कर वंचित वर्ग तक जीवन बीमा पहुंचाने की पहल की है. अब बैंक देशभर के 2,456 टचपॉइंट्स के जरिए टर्म प्लान, एंडोमेंट, पेंशन और बच्चों की योजनाएं बेच सकेगा. यह कदम ‘2047 तक सबके लिए बीमा’ लक्ष्य को मजबूत करता है. अधिकारियों के अनुसार, यह साझेदारी ग्रामीण और अर्ध-शहरी क्षेत्रों में वित्तीय सुरक्षा और समग्र बैंकिंग अनुभव को बढ़ाएगी और समावेशी वित्तीय सेवाओं की दिशा में एक बड़ा कदम है.

Insurance: भारत के सबसे बड़े स्मॉल फाइनेंस बैंक एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक (एयू एसएफबी) ने देश की सबसे बड़ी जीवन बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) के साथ एक रणनीतिक साझेदारी की घोषणा की है. यह सहयोग ‘2047 तक सबके लिए बीमा’ के राष्ट्रीय लक्ष्य का समर्थन करता है, जिसका उद्देश्य देश की वंचित आबादी तक बीमा की पहुंच और वित्तीय सुरक्षा को गहराई से बढ़ाना है.

टच प्वाइंट से मिलेगी बीमा पॉलिसी

इस समझौते के तहत, एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक अब एलआईसी के जीवन बीमा उत्पादों की पूरी शृंखला वितरित करेगा, जिसमें टर्म इंश्योरेंस, एंडोमेंट योजनाएं, सम्पूर्ण जीवन बीमा, पेंशन और वार्षिकी योजनाएं और बच्चों के लिए विशेष योजनाएं शामिल हैं. ये सेवाएं एयू एसएफबी के 2,456 से अधिक बैंकिंग टचपॉइंट्स के माध्यम से देश के 21 राज्यों और 4 केंद्र शासित प्रदेशों में उपलब्ध होंगी, जिससे एलआईसी की पहुंच ग्रामीण और अर्ध-शहरी क्षेत्रों तक और सशक्त होगी.

क्या कहते हैं अधिकारी

एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर और डिप्टी सीईओ उत्तम टिबरेवाल ने कहा, “यह रणनीतिक साझेदारी दो ऐसे संस्थानों को साथ लाती है, जो वंचित और वित्तीय सेवाओं तक कम पहुंच वाले लोगों को समावेशी वित्तीय सेवाएं प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं. हमारी वितरण क्षमता और एलआईसी के भरोसेमंद बीमा उत्पादों के साथ मिलकर हम भारत के हर कोने में ग्राहकों को व्यापक सुरक्षा और रिटायरमेंट समाधान प्रदान करने का लक्ष्य रखते हैं और समग्र बैंकिंग अनुभव को और समृद्ध बनाना चाहते हैं.”

इसे भी पढ़ें: Stock Market: मुनाफावसूली से शेयर बाजार में जोरदार गिरावट, 452.44 अंक गिरकर सेंसेक्स धड़ाम

बीमा पहुंच बढ़ाने की रणनीतिक पहल

यह साझेदारी एयू एसएफबी की स्थिति को एक संपूर्ण वित्तीय सेवा प्रदाता के रूप में और मजबूत करती है, जो बैंकिंग, सुरक्षा और दीर्घकालिक वित्तीय योजना को एक ही मंच पर यूनाइट करती है. वहीं, एलआईसी के लिए यह कदम विश्वसनीय और ग्राहक-केंद्रित बैंकिंग साझेदारों के माध्यम से बीमा पहुंच बढ़ाने की एक रणनीतिक पहल है.

इसे भी पढ़ें: कौन कंपनी बनाती है कोल्हापुरी चप्पल, जिसे कभी पहनते थे अमिताभ बच्चन

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

KumarVishwat Sen
KumarVishwat Sen
कुमार विश्वत सेन प्रभात खबर डिजिटल में डेप्यूटी चीफ कंटेंट राइटर हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता का 25 साल से अधिक का अनुभव है. इन्होंने 21वीं सदी की शुरुआत से ही हिंदी पत्रकारिता में कदम रखा. दिल्ली विश्वविद्यालय से हिंदी पत्रकारिता का कोर्स करने के बाद दिल्ली के दैनिक हिंदुस्तान से रिपोर्टिंग की शुरुआत की. इसके बाद वे दिल्ली में लगातार 12 सालों तक रिपोर्टिंग की. इस दौरान उन्होंने दिल्ली से प्रकाशित दैनिक हिंदुस्तान दैनिक जागरण, देशबंधु जैसे प्रतिष्ठित अखबारों के साथ कई साप्ताहिक अखबारों के लिए भी रिपोर्टिंग की. 2013 में वे प्रभात खबर आए. तब से वे प्रिंट मीडिया के साथ फिलहाल पिछले 10 सालों से प्रभात खबर डिजिटल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में ही राजस्थान में होने वाली हिंदी पत्रकारिता के 300 साल के इतिहास पर एक पुस्तक 'नित नए आयाम की खोज: राजस्थानी पत्रकारिता' की रचना की. इनकी कई कहानियां देश के विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुई हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel