
Ayushman Bharat Yojana: भारत सरकार के गरीब और जरूरतमंद लोगों के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं चलायी जा रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा जरूरतमंदों के मुफ्त इलाज के लिए महत्वाकांक्षी स्वास्थ्य बीमा योजना आयुष्मान भव की शुरूआत की गयी है. इस योजना का तीसरा चरण शुरू कर दिया गया है.

केंद्र सरकार के द्वारा इस योजना के तीसरे चरण में कार्ड बनाने की प्रक्रिया को पहले से काफी ज्यादा आसान कर दिया गया है. सरकार की कोशिश है कि इस योजना से ज्यादा से ज्यादा जरूरतमंदों को जोड़ा जाए और उन्हें स्वास्थ्य बीमा का लाभ दिया जाए.

ऐसे में कई बार लोग सवाल पूछते हैं कि क्या आयुष्मान कार्ड गरीबी रेखा से ऊपर वाले लोगों का बन सकता है. तो जवाब है हां. केंद्र सरकार के योजना में कुछ संशोधन किया है. इसके बाद, अब गरीबी रेखा से ऊपर मीडिल क्लास के लोगों को भी योजना का लाभ दिया जा सकता है.

नेशनल हेल्थ अथॉरिटी (NHA) ने अब इस योजना को ‘The Missing Middle’ यानि जिन तक ये स्कीम नहीं पहुंची है, उन तक पहुंचाने की योजना पर काम कर रही है. इससे, सेल्फ इम्पलॉयड, प्रोफेशनल्स या फिर छोटे मोटे उद्योग धंधों (MSMEs) से जुड़ी कंपनियों में काम करने वाले लोगों को फायदा होगा.

लाभुक को किसी परेशानी में नहीं फंसना पड़े इसके लिए अब सरकार के द्वारा रजिस्ट्रेशन के दौरान सेल्फ वेरीफिकेशन मोड की शुरूआत कर दी है. जहां लाभुक आवेदक को OTP, आइरिस और फिंगरप्रिंट और फेस-आधारित वेरीफिकेशन विकल्प दिया जाता है.

आयुष्मान कार्ड नहीं बन पाने या किसी दिक्कत की स्थिति में केंद्र और राज्य स्तरीय दो हेल्पलाइन भी मदद के लिए उपलब्ध हैं. कोई भी व्यकित मदद के लिए नेशनल हेल्थ मिशन के हेल्पलाइन नंबर 180018004444 पर काल कर सकते हैं.

योजना के तहत मेडिकल जांच, ऑपरेशन, इलाज, ट्रांसपोर्ट पर होने वाला खर्च, आदि को कवर किया जाता है. योजना की पात्रता की जांच करने के लिए 14555 पर काल कर सकते हैं. इसके अलावा, pmjay.gov.in पर भी अपनी पात्रता चेक कर सकते हैं.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.