23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पाकिस्तान के बाद बांग्लादेश पर विश्वबैंक और एडीबी मेहरबान, 1.5 अरब डॉलर का देगा कर्ज

Bangladesh: बांग्लादेश को एशियाई विकास बैंक और विश्व बैंक से 1.5 अरब डॉलर का कर्ज मिलेगा. इसमें 90 करोड़ डॉलर बैंकिंग सुधार और जलवायु परिवर्तन से निपटने के लिए एडीबी देगा, जबकि 64 करोड़ डॉलर गैस आपूर्ति और वायु गुणवत्ता सुधार के लिए विश्व बैंक देगा. इस मदद से बांग्लादेश की अर्थव्यवस्था को स्थिरता मिलेगी और विदेशी मुद्रा भंडार पर दबाव कम होगा. यह सहायता देश के समावेशी विकास और पर्यावरणीय लक्ष्यों को मजबूती प्रदान करेगी.

Bangladesh: भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान के बाद अब बांग्लादेश पर दो अंतरराष्ट्रीय संस्था विश्व बैंक और एशियाई डेवलपमेंट बैंक (एडीबी) मेहरबान हो गए हैं. बांग्लादेश को इन दोनों संस्थाओं की ओर से बड़ी आर्थिक राहत मिली है. बैंकिंग क्षेत्र में सुधार, जलवायु परिवर्तन और समावेशी विकास परियोजनाओं को गति देने के नाम पर विश्व बैंक और एडीबी ने करीब 1.5 अरब डॉलर कर्ज देने की मंजूरी दी है.

बांग्लादेश को 90 करोड़ डॉलर देगा एडीबी

समाचार पत्र ‘द डेली स्टार’ की रिपोर्ट के अनुसार, एडीबी ने बांग्लादेश को बैंकिंग क्षेत्र में सुधार के लिए 90 करोड़ डॉलर के कर्ज की मंजूरी दी है. इसमें से 50 करोड़ डॉलर नीति-आधारित कर्ज के रूप में दिए जाएंगे, जिसका उद्देश्य देश की बैंकिंग प्रणाली में संचालन क्षमता, परिसंपत्ति की गुणवत्ता और नियामकीय मजबूती को बेहतर बनाना है. यह कर्ज बांग्लादेश की आर्थिक स्थिरता को मजबूत करने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है.

जलवायु परिवर्तन और समावेशी विकास के लिए 40 करोड़ डॉलर

एडीबी की ओर से बाकी के 40 करोड़ डॉलर का कर्ज जलवायु परिवर्तन से निपटने और समावेशी विकास परियोजनाओं को गति देने के लिए स्वीकृत किया गया है. इसे सीआरआईडीपी (क्लाइमेट रेसिलिएंट इन्क्लूसिव डेवलपमेंट प्रोग्राम) के दूसरे चरण के तहत लागू किया जाएगा. इसका उद्देश्य कार्बन उत्सर्जन में कटौती, जलवायु अनुकूल बुनियादी ढांचे का विकास और सतत आर्थिक वृद्धि को प्रोत्साहित करना है.

विश्व बैंक ने दी दो बड़ी परियोजनाओं को मंजूरी

विश्व बैंक ने भी बांग्लादेश को दो प्रमुख परियोजनाओं के लिए 64 करोड़ डॉलर की वित्तीय सहायता देने का ऐलान किया है. इनमें एक परियोजना देश की गैस आपूर्ति क्षमता को बढ़ाने से जुड़ी है, जबकि दूसरी का उद्देश्य वायु गुणवत्ता में सुधार करना है. ये दोनों पहलें बांग्लादेश के ऊर्जा और पर्यावरणीय सुधारों को समर्थन देने के लिए महत्त्वपूर्ण मानी जा रही हैं.

इसे भी पढ़ें: एसआईपी का 12x12x25 फॉर्मूला नहीं जानता भारत, जान जाएगा तो घर लाएगा दो करोड़ की पेटी

विदेशी मुद्रा भंडार को मिलेगा राहत

एडीबी और विश्व बैंक की इस संयुक्त वित्तीय सहायता के जरिए बांग्लादेश को कुल मिलाकर 1.5 अरब डॉलर से अधिक की सहायता प्राप्त होगी. इससे देश के विदेशी मुद्रा भंडार पर बना दबाव कुछ हद तक कम होगा और आर्थिक प्रबंधन को बेहतर बनाने में मदद मिलेगी.

इसे भी पढ़ें: विदेशी पूंजी के दम पर शेयर बाजार बम-बम, सेंसेक्स ने लगाई 1046.30 अंकों की छलांग

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

KumarVishwat Sen
KumarVishwat Sen
कुमार विश्वत सेन प्रभात खबर डिजिटल में डेप्यूटी चीफ कंटेंट राइटर हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता का 25 साल से अधिक का अनुभव है. इन्होंने 21वीं सदी की शुरुआत से ही हिंदी पत्रकारिता में कदम रखा. दिल्ली विश्वविद्यालय से हिंदी पत्रकारिता का कोर्स करने के बाद दिल्ली के दैनिक हिंदुस्तान से रिपोर्टिंग की शुरुआत की. इसके बाद वे दिल्ली में लगातार 12 सालों तक रिपोर्टिंग की. इस दौरान उन्होंने दिल्ली से प्रकाशित दैनिक हिंदुस्तान दैनिक जागरण, देशबंधु जैसे प्रतिष्ठित अखबारों के साथ कई साप्ताहिक अखबारों के लिए भी रिपोर्टिंग की. 2013 में वे प्रभात खबर आए. तब से वे प्रिंट मीडिया के साथ फिलहाल पिछले 10 सालों से प्रभात खबर डिजिटल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में ही राजस्थान में होने वाली हिंदी पत्रकारिता के 300 साल के इतिहास पर एक पुस्तक 'नित नए आयाम की खोज: राजस्थानी पत्रकारिता' की रचना की. इनकी कई कहानियां देश के विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुई हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel