24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bank Holiday in July: बैंक में कोई जरूरी काम है? या बैंक में आप नौकरी करते है? जान लिजिए पूरे जुलाई में कब कब है छुट्टी

Bank Holiday in July: अगर इस महीने बैंक जाकर आप कुछ जरूरी काम निपटाने वाले है तो ठहरिए जरा, पहले इस महीनें कब कब बैंक बंद है वो तो जान लिजिए. इसके अलावा अगर आप बैंक में काम करते है तो जान लिजिए कब कब आपकी छुट्टी है ताकि आप कहीं घूमने का प्लान बना पाएं.

Bank Holiday in July: अगर आप बैंक में काम करते है तो जान लिजिए इस महीने कब कब छुट्टी है. इसके अलावा अगर बैंक में आपका कोई काम है तो इन छुट्टियों में बैंक जाने की गलती बिल्कुल न करें.

आज कल बैंक के बिना कुछ नहीं होता, चाहे पैसे जमा करना हो निकालना हो, पासबुक अपडेट कराना, लॉकर एक्सेस करना या KYC अपडेट कराना हो आपको बैंक जाना पड़ता है. अगर आप इनमें से किसी भी काम के लिए बैंक इस महीने जाने वाले है तो रुक जाइए पहले चेक कर लिजिए कि कब कब छुट्टी है.

जुलाई में कब कब बैंक है बंद

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की बैंक हॉलिडे लिस्ट के मुताबिक, जुलाई में 13 दिन बैंक बंद रहेंगे. इसमें वीकेंड की छुट्टियां भी शामिल हैं. हर दूसरे, चौथे शनिवार और रविवार को बैंकिंग सर्विसेज बंद रहती हैं. 12 जुलाई को दूसरा शनिवार और 26 जुलाई को चौथा शनिवार है. इसके अलावा 6 जुलाई, 13 जुलाई, 20 जुलाई और 27 जुलाई को रविवार की छुट्टी रहेगी.

हर राज्य की अलग अलग छुट्टियां

अब जानते है आपके शहर में बैंक किस किस दिन बंद रहेगा.

  • 3 जुलाई 2025 गुरुवार को खारची पूजा के मौके पर अगरतला (त्रिपुरा) में बैंक बंद है.
  • 5 जुलाई 2025 (शनिवार) को गुरु हरगोबिंद जी की जयंती के कारण जम्मू और श्रीनगर (जम्मू-कश्मीर) में बैंक बंद है.
  • 14 जुलाई 2025(सोमवार) को बेह देइनखलाम त्योहार की वजह से शिलॉन्ग (मेघालय) में बैंक बंद रहेगा.
  • 16 जुलाई 2025(बुधवार) को हरेला पर्व के अवसर पर देहरादून (उत्तराखंड) में बैंक बंद है.
  • 17 जुलाई 2025(गुरुवार) को यू तिरोत सिंह की पुण्यतिथि पर शिलॉन्ग (मेघालय) में बैंक बंद है.
  • 19 जुलाई 2025(शनिवार) को केर पूजा के कारण अगरतला (त्रिपुरा) में बैंक बंद है.
  • 28 जुलाई 2025(सोमवार) को द्रुकपा त्शे-जी मनाए जाने के चलते गंगटोक (सिक्किम) में बैंक बंद है.

इन छुट्टियों का असर सिर्फ उन्हीं राज्यों में पड़ेगा जहां यह त्योहार मनाए जाते हैं, बाकी जगहों पर बैंक खुले रहेगा आप आराम से जाकर अपना काम कर सकते है.

बैंक बंद रहने पर ऐसे करें काम

जिस दिन बैंक में छुट्टी है उस दिन आप नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, ATM, और UPI के जरिए सर्विसेज का इस्तेमाल कर सकते हैं. अगर आपको चेक क्लीयरेंस, ड्राफ्ट रिक्वेस्ट, KYC अपडेट, या एकाउंट क्लोजिंग जैसे काम है तो छुट्टियों से पहले इन सारे जरूरी काम को निपटा ले.

Also Read: Stock Market Holiday: जुलाई में कब कब बंद रहेगा शेयर मार्केट, देखें पूरी लिस्ट

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Shailly Arya
Shailly Arya
मैं एक बिजनेस पत्रकार हूं और फिलहाल प्रभात खबर में काम कर रही हूं. इससे पहले मैंने इकोनॉमिक टाइम्स, दैनिक भास्कर और ABP न्यूज़ जैसे बड़े मीडिया संस्थानों में काम किया है. मुझे कुल मिलाकर 1.5 साल से ज्यादा का अनुभव है. फाइनेंसियल लिटरेसी के बारे में हर किसी को पता होना चाहिए. शेयर बाज़ार हो या म्यूचुअल फंड, मेरा मकसद है कि हर आम इंसान को समझ में आए कि उसका पैसा कैसे काम करता है और कैसे बढ़ता है. मैं मानती हूं जानकारी तभी काम की होती है जब वो समझ में आए. इसलिए मैं लाती हूं बिज़नेस की बड़ी ख़बरें, आसान शब्दों में और आपके लिए. आइए, बिजनेस की दुनिया को थोड़ा और आसान बनाएं साथ मिलकर.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel