27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bank Holidays: क्या आपके राज्य में सोमवार को बैंक खुलेंगे? जानिए पूरी लिस्ट

Bank Holidays: 30 जून को सोमवार है और यह न तो रविवार है, न ही दूसरा या चौथा शनिवार जो कि नियमित बैंक अवकाश के दिन होते हैं. इसके बावजूद, एक राज्य में विशेष स्थानीय त्योहार या परंपरा के चलते बैंक बंद रहेंगे.

Bank Holidays: यदि आप सोमवार, 30 जून 2025 को अपने बैंक जाने की योजना बना रहे हैं, तो आपके लिए यह जानकारी बेहद जरूरी है. देशभर में बैंकों के अवकाश राष्ट्रीय, राज्य स्तरीय और कुछ आरबीआई द्वारा निर्धारित कारणों से होते हैं. हालांकि, इस बार एक विशेष राज्य में किसी खास अवसर के कारण बैंकों की छुट्टी घोषित की गई है.

किस राज्य में है बैंक छुट्टी ?

30 जून को सोमवार है और यह न तो रविवार है, न ही दूसरा या चौथा शनिवार जो कि नियमित बैंक अवकाश के दिन होते हैं. इसके बावजूद, एक राज्य में विशेष स्थानीय त्योहार या परंपरा के चलते बैंक बंद रहेंगे. हालांकि बाकी भारत में सभी सार्वजनिक और निजी बैंक सामान्य रूप से खुले रहेंगे.

Bank Holidays List

तारीखअवसर / त्योहारस्थान (शहर)स्थिति
3 जुलाई 2025खारची पूजाअगरतलाबैंक बंद
5 जुलाई 2025गुरु हरगोबिंद सिंह जी का जन्मदिनजम्मू, श्रीनगरअवकाश
14 जुलाई 2025बकर ईद के बाद का दिनशिलांगबैंक बंद
16 जुलाई 2025हरेला त्योहारदेहरादूनअवकाश
17 जुलाई 2025यू तिरोत सिंह की पुण्यतिथिशिलांगछुट्टी
19 जुलाई 2025केर पूजाअगरतलाअवकाश
28 जुलाई 2025द्रुकपा त्से-शी पर्वगंगटोकबैंक बंद

बैंक अवकाश नियम क्या कहते हैं?

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के नियमों के अनुसार, हर महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को सभी शेड्यूल्ड और नॉन-शेड्यूल्ड बैंक बंद रहते हैं. वहीं, रविवार को भी बैंक का नियमित अवकाश रहता है. बाकी दिन, यानी सोमवार से शुक्रवार (सिवाय निर्धारित अवकाशों के), बैंक सामान्य रूप से खुले रहते हैं. लेकिन कभी-कभी क्षेत्रीय त्योहार, स्थानीय आयोजन, या राज्य सरकार की अधिसूचना के अनुसार बैंक बंद रह सकते हैं.

तो इसे समझ आता है कि हमे 30 जून को बैंक जाने से पहले अपने राज्य की अवकाश सूची की जांच कर लेना चाहिए . बैंक से जुड़ी सेवाओं जैसे चेक क्लियरेंस, नकद जमा या निकासी, डीडी आदि के लिए समय से पहले कार्य करें और ऑनलाइन बैंकिंग और मोबाइल ऐप सेवाएं सामान्य रूप से चालू रहेंगी.

Also Read: अब अंगूठा लगाकर पैसे निकालना नहीं होगा आसान, RBI ने कस दिए पेच

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Abhishek Pandey
Abhishek Pandey
भोजन • संगीत • साहित्य • फ़िल्म • भ्रमण • माँ • पत्रकारिता

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel