23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अप्रैल में बैंक का कोई जरूरी काम है? चेक करके रट लीजिए छुट्टी की डेट

Bank Holidays: अप्रैल 2025 में कुल 15 दिन बैंकों में अवकाश रहेगा. राष्ट्रीय अवकाश, त्योहारों और साप्ताहिक छुट्टियों के आधार पर अप्रैल में कुल 15 दिन बैंक बंद रहेंगे. 1 अप्रैल को वित्तीय वर्ष समापन, 14 अप्रैल को अंबेडकर जयंती, 18 अप्रैल को गुड फ्राइडे और 6 अप्रैल को राम नवमी प्रमुख अवकाशों में शामिल हैं. आरबीआई साल की शुरुआत में ही बैंकों में अवकाश की लिस्ट जारी कर देता है, ताकि आम आदमी को किसी प्रकार की दिक्कतों का सामना न करना पड़े. अगर आपको भी किसी प्रकार की दिक्कत है, तो आप यहां अप्रैल महीने में बैंकों में अवकाश वाली डेट को चेक कर सकते हैं.

Bank Holidays: मार्च का महीना समाप्त हो गया और मंगलवार से अप्रैल का महीना शुरू. अप्रैल के आते ही नए वित्त वर्ष 2024-25 की शुरुआत और इसके साथ ही बैंक से जुड़े कामों की प्लानिंग भी जरूरी हो जाती है. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) हर साल बैंक हॉलिडे की लिस्ट जारी करता है, जिसमें राष्ट्रीय अवकाश, क्षेत्रीय त्योहार और साप्ताहिक छुट्टियां शामिल होती हैं. अगर आप भी अप्रैल में बैंक जाने या कोई जरूरी लेन-देन करने की सोच रहे हैं, तो पहले यह जान लें कि इस महीने बैंक कितने दिन बंद रहेंगे और RBI की लिस्ट क्या कहती है. आइए, इसके बारे में विस्तार से जानते हैं.

अप्रैल 2025 में बैंक कितने दिन बंद रहेंगे?

अप्रैल 2025 में कुल 30 दिन हैं और इस महीने बैंक 15 दिन बंद रहने वाले हैं. यह संख्या रविवार, दूसरे और चौथे शनिवार, राष्ट्रीय अवकाश और क्षेत्रीय त्योहारों को मिलाकर तैयार की गई है. हर राज्य में छुट्टियां अलग-अलग हो सकती हैं, क्योंकि कुछ कई क्षेत्रीय अवकाश सिर्फ़ कुछ खास राज्यों में ही लागू होते हैं. फिर भी, पूरे देश में कुछ दिन ऐसे होते हैं, जब सभी बैंक बंद रहेंगे. इनमें गुड फ्राइडे, डॉ बाबासाहेब अंबेडकर जयंती और राम नवमी जैसे बड़े अवकाश शामिल हैं. इसके अलावा, महीने के चार रविवार और दो शनिवार (12 और 26 अप्रैल) भी छुट्टी के दिन हैं. कुल मिलाकर, ये 15 दिन बैंकिंग कामकाज के लिए अहम हैं. इसलिए पहले से प्लानिंग जरूरी है.

RBI की लिस्ट क्या कहती है?

RBI की आधिकारिक हॉलिडे लिस्ट के मुताबिक, अप्रैल 2025 में बैंक हॉलिडे की पूरी तस्वीर कुछ इस तरह है. 1 अप्रैल को वित्त वर्ष की शुरुआत के कारण कई राज्यों में बैंक बंद रहेंगे, क्योंकि यह अकाउंट क्लोजिंग का दिन होता है. इसके साथ ही रविवार (6, 13, 20, 27 अप्रैल) और दूसरा-चौथा शनिवार (12, 26 अप्रैल) भी शामिल हैं. हालांकि, ऑनलाइन बैंकिंग और ATM सेवाएं इन दिनों भी चालू रहेंगी.

इसे भी पढ़ें: व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम में अमीरी की शेखी बघारे, तो रेड मार देगा इनकम टैक्स

बैंकों में अवकाश की तिथियां

  • 1 अप्रैल 2025 (मंगलवार): वित्तीय वर्ष 2024-25 की समाप्ति की वजह से 1 अप्रैल को अधिकांश बैंकों में वार्षिक खाता समापन कार्य किया जाता है, जिसके चलते इस दिन बैंक बंद रहते हैं. हालांकि, मिजोरम, छत्तीसगढ़, मेघालय, पश्चिम बंगाल और हिमाचल प्रदेश में बैंक खुले रह सकते हैं.
  • 6 अप्रैल 2025 (रविवार): इस साल की राम नवमी रविवार को मनाई जाएगी. इस अवसर पर अधिकांश राज्यों में बैंक बंद रहेंगे.​
  • 10 अप्रैल 2025 (गुरुवार): जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर की जयंती के उपलक्ष्य में देशभर के बैंक बंद रहेंगे.
  • 12 अप्रैल 2025 (शनिवार): हर महीने के दूसरे शनिवार को बैंक अवकाश रहता है. इस दिन देश के बैंक बंद रहेंगे.
  • 13 अप्रैल 2025 (रविवार): रविवार के साप्ताहिक अवकाश के कारण इस दिन बैंक बंद रहेंगे.
  • 14 अप्रैल 2025 (सोमवार): संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर देशभर के बैंक में अवकाश रहेगा.
  • 15 अप्रैल 2025 (मंगलवार): हिमाचल प्रदेश में बोहाग बिहू और हिमाचल दिवस की वजह से इस दिन अगरतला, गुवाहाटी, ईटानगर, कोलकाता और शिमला में बैंक बंद रहेंगे.
  • 16 अप्रैल 2025 (बुधवार): गुवाहाटी में बोहाग बिहू के चलते इस दिन बैंक अवकाश रहेगा.
  • 18 अप्रैल 2025 (शुक्रवार): ईसाई समुदाय के प्रमुख पर्व गुड फ्राइडे के उपलक्ष्य में देशभर में बैंक बंद रहेंगे.
  • 21 अप्रैल 2025 (सोमवार): त्रिपुरा में मनाए जाने वाले गरिया पूजा की वजह से अगरतला में बैंक बंद रहेंगे.
  • 26 अप्रैल 2025 (शनिवार): हर महीने के चौथे शनिवार को बैंक अवकाश रहने के कारण इस दिन बैंक बंद रहेंगे.​
  • 29 अप्रैल 2025 (मंगलवार): भगवान श्री परशुराम की जयंती के अवसर पर शिमला के बैंकों में अवकाश रहेगा.
  • 30 अप्रैल 2025 (बुधवार): कर्नाटक में बसव जयंती और अक्षय तृतीया की वजह से बेंगलुरु में इस दिन बैंक बंद रहेंगे.

इसे भी पढ़ें: 5 लाख तक बढ़ गई पीएफ एडवांस क्लेम ऑटो सेटलमेंट लिमिट, 7.5 करोड़ कर्मचारियों को फायदा

बैंकों में नियमित साप्ताहिक अवकाश

  • रविवार: 6 अप्रैल, 13 अप्रैल, 20 अप्रैल और 27 अप्रैल​ को साप्ताहिक अवकाश के कारण देश के बैंक बंद रहेंगे.
  • दूसरा और चौथा शनिवार: 12 अप्रैल और 26 अप्रैल को क्रमश: दूसरे और चौथे शनिवार की वजह से बैंकों में अवकाश रहेगा.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

KumarVishwat Sen
KumarVishwat Sen
कुमार विश्वत सेन प्रभात खबर डिजिटल में डेप्यूटी चीफ कंटेंट राइटर हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता का 25 साल से अधिक का अनुभव है. इन्होंने 21वीं सदी की शुरुआत से ही हिंदी पत्रकारिता में कदम रखा. दिल्ली विश्वविद्यालय से हिंदी पत्रकारिता का कोर्स करने के बाद दिल्ली के दैनिक हिंदुस्तान से रिपोर्टिंग की शुरुआत की. इसके बाद वे दिल्ली में लगातार 12 सालों तक रिपोर्टिंग की. इस दौरान उन्होंने दिल्ली से प्रकाशित दैनिक हिंदुस्तान दैनिक जागरण, देशबंधु जैसे प्रतिष्ठित अखबारों के साथ कई साप्ताहिक अखबारों के लिए भी रिपोर्टिंग की. 2013 में वे प्रभात खबर आए. तब से वे प्रिंट मीडिया के साथ फिलहाल पिछले 10 सालों से प्रभात खबर डिजिटल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में ही राजस्थान में होने वाली हिंदी पत्रकारिता के 300 साल के इतिहास पर एक पुस्तक 'नित नए आयाम की खोज: राजस्थानी पत्रकारिता' की रचना की. इनकी कई कहानियां देश के विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुई हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel