23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

RBI ने बताया- ब्याज दर बढ़ने के बावजूद बैंक लोन 14 प्रतिशत बढ़ा

आरबीआई ने कहा कि ये आंकड़े 89 अनुसूचित वाणिज्यिक बैंकों द्वारा दी जानकारी पर आधारित हैं. इनमें क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों का प्रदर्शन शामिल नहीं है.

RBI Bank Loan Update: भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने कहा है कि जून तिमाही के अंत में बैंकों में ऋण वृद्धि सालाना आधार पर 14 प्रतिशत रही. आरबीआई ने कहा कि ये आंकड़े 89 अनुसूचित वाणिज्यिक बैंकों द्वारा दी जानकारी पर आधारित हैं. इनमें क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों का प्रदर्शन शामिल नहीं है.

इससे पिछली तिमाही में यह आंकड़ा 10.7 प्रतिशत और जून 2021 तिमाही में 5.8 प्रतिशत था. केंद्रीय बैंक ने कहा कि यह वृद्धि भारित औसत उधारी दर में 0.21 प्रतिशत की बढ़ोतरी के बावजूद हुई. यह भी गौरतलब है कि लगातार दस तिमाहियों के दौरान ब्याज दर में गिरावट के बाद समीक्षाधीन तिमाही में वृद्धि देखने को मिली.

Also Read: RBI New Data Law: यूजर्स के निजी डेटा के संरक्षण के लिए कानून जरूरी, आरबीआई के डिप्टी गवर्नर ने कहा

आरबीआई ने बेकाबू होती मुद्रास्फीति को काबू में करने के लिए मई की शुरुआत में अपनी दरों को बढ़ाना शुरू किया था. आंकड़ों के मुताबिक जून तिमाही में व्यक्तिगत ऋणों में 20.8 प्रतिशत की वृद्धि हुई, जबकि उद्योग को दिया गया ऋण 7.2 प्रतिशत की दर से बढ़ा. इस दौरान महिलाओं को मिले कर्ज की वृद्धि दर, पुरुषों के मुकाबले अधिक रही.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel