24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बैंक यूनियनों का 24 मार्च से दो दिवसीय हड़ताल का ऐलान, जानें कारण और मांगें

Bank Strike: बैंक यूनियनों ने 24-25 मार्च 2025 को राष्ट्रव्यापी हड़ताल का ऐलान किया. यूनियनों का कहना है कि अगर उनकी मांगों पर उचित विचार नहीं किया गया तो आगे भी बड़े स्तर पर आंदोलन किया जा सकता है. जानें कारण, बैंकिंग सेवाओं पर असर और यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस की मांगें.

Bank Strike: बैंकों से कामकाज करने वालों के लिए आवश्यक सूचना है. वह यह है कि देश में बैंकों में हड़ताल होने वाली है. यह हड़ताल फिलहाल फरवरी में नहीं है, बल्कि मार्च में होगी. यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस (UFBU) ने 24 और 25 मार्च 2025 को दो दिवसीय राष्ट्रव्यापी बैंक हड़ताल की घोषणा की है. यह हड़ताल मुख्य रूप से पांच दिवसीय कार्य सप्ताह, सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों (PSB) में रिक्त पदों की भर्ती और बोर्ड में कर्मचारी/अधिकारी निदेशकों की नियुक्ति की मांग को लेकर की जा रही है.

हड़ताल की प्रमुख मांगें

  • पांच दिवसीय कार्य सप्ताह लागू करना
  • सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में कर्मचारियों की भर्ती
  • सभी संवर्गों में पदोन्नति और उचित वेतन संशोधन
  • बैंक बोर्ड में कर्मचारी और अधिकारी निदेशकों की नियुक्ति
  • ग्रैच्युटी की सीमा को 25 लाख रुपये तक बढ़ाना
  • परफॉर्मेंस लिंक्ड इंसेंटिव (PLI) के फैसले को वापस लेना

इसे भी पढ़ें: अगले हफ्ते रॉकेट बनेगा अदाणी पावर का शेयर! क्रिसिल ने दी दमदार रेटिंग

हड़ताल से बैंकिंग सेवाओं पर असर

अगर सरकार और बैंक प्रबंधन के साथ वार्ता विफल रहती है, तो इस हड़ताल के कारण लोगों की परेशानी बढ़ सकती है. इसमें चेक क्लियरेंस, नकद निकासी, डिपॉजिट, लोन अप्रूवल और ऑनलाइन ट्रांजेक्शन जैसी सेवाओं पर प्रभाव पड़ सकता है.

इसे भी पढ़ें: वैलेंटाइन वीक में सोना खरीदने का मौका! जानिए लेटेस्ट गोल्ड और सिल्वर प्राइस अपडेट

बैंक यूनियनों का रुख

UFBU ने कहा कि सरकार द्वारा बैंकों के नीतिगत मामलों में अत्यधिक हस्तक्षेप से बैंकों की स्वायत्तता प्रभावित हो रही है और कर्मचारियों के अधिकारों का हनन किया जा रहा है. इसी के विरोध में हड़ताल बुलाई गई है. यूनियनों का कहना है कि अगर उनकी मांगों पर उचित विचार नहीं किया गया तो आगे भी बड़े स्तर पर आंदोलन किया जा सकता है.

इसे भी पढ़ें: इन्फोसिस ने 300 से अधिक फ्रेशर्स को नौकरी से निकाला, इसमें कहीं आपका लाडला तो नहीं?

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

KumarVishwat Sen
KumarVishwat Sen
कुमार विश्वत सेन प्रभात खबर डिजिटल में डेप्यूटी चीफ कंटेंट राइटर हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता का 25 साल से अधिक का अनुभव है. इन्होंने 21वीं सदी की शुरुआत से ही हिंदी पत्रकारिता में कदम रखा. दिल्ली विश्वविद्यालय से हिंदी पत्रकारिता का कोर्स करने के बाद दिल्ली के दैनिक हिंदुस्तान से रिपोर्टिंग की शुरुआत की. इसके बाद वे दिल्ली में लगातार 12 सालों तक रिपोर्टिंग की. इस दौरान उन्होंने दिल्ली से प्रकाशित दैनिक हिंदुस्तान दैनिक जागरण, देशबंधु जैसे प्रतिष्ठित अखबारों के साथ कई साप्ताहिक अखबारों के लिए भी रिपोर्टिंग की. 2013 में वे प्रभात खबर आए. तब से वे प्रिंट मीडिया के साथ फिलहाल पिछले 10 सालों से प्रभात खबर डिजिटल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में ही राजस्थान में होने वाली हिंदी पत्रकारिता के 300 साल के इतिहास पर एक पुस्तक 'नित नए आयाम की खोज: राजस्थानी पत्रकारिता' की रचना की. इनकी कई कहानियां देश के विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुई हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel