24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बैंक ग्राहक कृपया सावधान हो जाएं, 1 जनवरी से बदलने जा रहा है बैंकों के खुलने का समय

Bank Timing Change: मध्य प्रदेश में बैंकों के खुलने के समय में बड़ा बदलाव होने जा रहा है. मध्य प्रदेश राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति की बैठक में बैंकों के खुलने के समय में बदलाव के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई है.

Bank Timing Change: बैंक ग्राहक कृपया ध्यान दें. 1 जनवरी 2025 से बैंकों के खुलने के समय में बदलाव होने जा रहा है. अब 1 जनवरी से सभी बैंक एक ही समय पर खुलेंगे और बंद होंगे. सबसे बड़ी बात यह है कि बैंकों के खुलने के समय में बदलाव पूरे देश में नहीं हो रहा है, बल्कि मध्य प्रदेश में होगा. मध्य प्रदेश में बैंकिंग सेवाओं में सुधार के लिए राज्य सरकार ने एक अहम कदम उठाते हुए 1 जनवरी 2025 से सभी राष्ट्रीयकृत बैंकों के कामकाज के समय को एक समान करने का निर्णय लिया है. इस निर्णय का मुख्य उद्देश्य ग्राहकों की सुविधा बढ़ाना और बैंकिंग सेवाओं को बेहतर एवं सुव्यवस्थित बनाना है. मध्य प्रदेश राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति (एसएलबीसी) की बैठक में इस बदलाव को मंजूरी दे दी गई है.

बैंकों के खुलने का नया समय

  • सुबह 10:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक
  • यह समय सोमवार से शुक्रवार तक लागू रहेगा.
  • शनिवार को बैंक आधे दिन यानी सुबह 10:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक खुले रहेंगे.

ग्राहकों को होगा बड़ा फायदा

  • बैंकिंग समय में एकरूपता आने से लोगों को अलग-अलग बैंकों के समय की जानकारी रखने की जरूरत नहीं होगी.
  • एक समान समय से प्रशासनिक प्रक्रियाएं सरल होंगी और बैंकिंग सेवाओं में पारदर्शिता बढ़ेगी.
  • इस कदम से ग्राहकों को फिजिकल बैंकों के साथ डिजिटल बैंकिंग के लिए भी प्रेरित किया जाएगा.
  • बैंकों के खुलने के समय में बदलाव से खासकर ग्रामीण इलाकों में बैंकिंग सेवाओं का समय निश्चित होने से ग्राहकों को सहूलियत मिलेगी.
  • कर्मचारियों के कामकाज का समय समान होने से कार्यभार प्रबंधन आसान होगा.
  • बैंकिंग समय में सुधार से व्यापार और अन्य आर्थिक गतिविधियों को सकारात्मक प्रभाव मिलेगा.

इसे भी पढ़ें: JSSC CGL: हाईकोर्ट ने जेएसएससी सीजीएल रिजल्ट पर लगाई रोक, 22 जनवरी को होगी अगली सुनवाई

एसएलबीसी की मंजूरी के बाद समय में बदलाव

मध्य प्रदेश राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति (एसएलबीसी) की बैठक में इस बदलाव को मंजूरी दे दी गई है. मध्य प्रदेश सरकार का मानना है कि यह निर्णय बैंकिंग क्षेत्र में सुधार और सुगमता लाने के लिए लिया गया है. उन्होंने कहा कि ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों के ग्राहकों को इसका लाभ मिलेगा और बैंकिंग सेवाओं में तेजी आएगी.

इसे भी पढ़ें: बजाज फिनसर्व एएमसी को फार्मा और वेलनेस सेक्टर में बढ़त की उम्मीद

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

KumarVishwat Sen
KumarVishwat Sen
कुमार विश्वत सेन प्रभात खबर डिजिटल में डेप्यूटी चीफ कंटेंट राइटर हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता का 25 साल से अधिक का अनुभव है. इन्होंने 21वीं सदी की शुरुआत से ही हिंदी पत्रकारिता में कदम रखा. दिल्ली विश्वविद्यालय से हिंदी पत्रकारिता का कोर्स करने के बाद दिल्ली के दैनिक हिंदुस्तान से रिपोर्टिंग की शुरुआत की. इसके बाद वे दिल्ली में लगातार 12 सालों तक रिपोर्टिंग की. इस दौरान उन्होंने दिल्ली से प्रकाशित दैनिक हिंदुस्तान दैनिक जागरण, देशबंधु जैसे प्रतिष्ठित अखबारों के साथ कई साप्ताहिक अखबारों के लिए भी रिपोर्टिंग की. 2013 में वे प्रभात खबर आए. तब से वे प्रिंट मीडिया के साथ फिलहाल पिछले 10 सालों से प्रभात खबर डिजिटल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में ही राजस्थान में होने वाली हिंदी पत्रकारिता के 300 साल के इतिहास पर एक पुस्तक 'नित नए आयाम की खोज: राजस्थानी पत्रकारिता' की रचना की. इनकी कई कहानियां देश के विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुई हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel