27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

1 अप्रैल 2025 से बदलेंगे बैंकिंग और टैक्स नियम, जानें आपकी जेब पर क्या होगा असर

Rules Change: 1 अप्रैल 2025 से बैंकिंग और टैक्स नियम बदल जाएंगे. एटीएम निकासी शुल्क, यूपीआई ट्रांजैक्शन लिमिट, क्रेडिट कार्ड रिवॉर्ड्स, बचत खाते में न्यूनतम बैलेंस, चेक पेमेंट, डीमैट अकाउंट KYC और PAN-Aadhaar लिंकिंग से जुड़े नए नियम लागू होंगे. इन बदलावों का आपकी जेब पर असर पड़ना लाजिमी है.

Rules Change: नए वित्तीय वर्ष 2025-26 की शुरुआत के साथ ही बैंकिंग, टैक्स और डिजिटल ट्रांजैक्शन से जुड़े कई नियम बदलने वाले हैं. ये बदलाव एटीएम से पैसे निकालने, यूपीआई ट्रांजैक्शन, बचत खाते, क्रेडिट कार्ड, टैक्स नियमों और डीमैट अकाउंट से जुड़े हैं, जिनका सीधा असर आम जनता की जेब पर पड़ेगा. आइए, इन नए नियमों को विस्तार से जानते हैं.

एटीएम से पैसे निकालना होगा महंगा

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के नए नियमों के तहत अब कोई भी ग्राहक दूसरे बैंक के एटीएम से महीने में सिर्फ तीन बार ही मुफ्त में पैसे निकाल सकेगा. इसके बाद हर ट्रांजैक्शन पर 20 से 25 रुपये तक का शुल्क लगेगा. इससे उन लोगों को ज्यादा खर्च करना पड़ेगा जो बार-बार नकदी निकालते हैं.

बचत खाते में न्यूनतम बैलेंस जरूरी

अगर किसी ग्राहक के बचत खाते में न्यूनतम बैलेंस नहीं है, तो बैंक उन पर जुर्माना लगा सकता है. अलग-अलग बैंकों की न्यूनतम बैलेंस सीमा अलग होगी. इसलिए ग्राहकों को अपने बैंक की नई नीतियों को समझना जरूरी होगा.

चेक भुगतान के लिए पॉजिटिव पे सिस्टम (PPS)

अब 50,000 रुपये से अधिक के चेक जारी करने पर ग्राहकों को पहले बैंक को इसकी जानकारी देनी होगी. यह नया नियम चेक धोखाधड़ी को रोकने के लिए लागू किया गया है.

डिजिटल बैंकिंग में बढ़ेगा AI का उपयोग

बैंकों में डिजिटल सुरक्षा को बढ़ाने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का अधिक इस्तेमाल किया जाएगा. अब टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन, बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन और AI-पावर्ड चैटबॉट्स के जरिए बैंकिंग सेवाएं ज्यादा सुरक्षित और आसान होंगी.

क्रेडिट कार्ड रिवॉर्ड्स में कटौती

SBI और IDFC First Bank समेत कई बैंकों ने क्रेडिट कार्ड के रिवॉर्ड पॉइंट्स और अन्य लाभों में कटौती की है. Swiggy और विस्तारा क्लब जैसी सेवाओं पर मिलने वाले रिवॉर्ड पॉइंट्स भी कम कर दिए गए हैं.

निष्क्रिय UPI खाते होंगे बंद

अगर किसी ग्राहक का UPI अकाउंट लंबे समय से निष्क्रिय है, तो बैंक उसे बंद कर सकता है. इससे यूपीआई ट्रांजैक्शन प्रभावित हो सकते हैं, इसलिए समय-समय पर UPI का उपयोग करते रहना चाहिए.

नए टैक्स नियम लागू होंगे

अब से नया टैक्स सिस्टम डिफॉल्ट होगा. यदि कोई ग्राहक पुरानी कर प्रणाली (80C छूट) का लाभ लेना चाहता है, तो उसे इसे अलग से चुनना होगा.

PAN-Aadhaar लिंक जरूरी

यदि PAN और Aadhaar लिंक नहीं हैं, तो डिविडेंड और कैपिटल गेन पर TDS ज्यादा कटेगा. इतना ही नहीं, टैक्स रिफंड में भी देरी होगी.

इसे भी पढ़ें: मोहम्मद शमी के जीजा और बहन मनरेगा मजदूर! खाते में आ रहा दनादन पैसा

डीमैट और म्यूचुअल फंड KYC अनिवार्य

SEBI के नए नियमों के अनुसार, सभी निवेशकों को अपने KYC और नॉमिनी विवरण को अपडेट करना होगा. यदि ऐसा नहीं किया गया, तो डीमैट अकाउंट फ्रीज किया जा सकता है.

इसे भी पढ़ें: मुगलकाल में ‘जजिया’ के अलावा देने पड़ते थे और भी कई प्रकार के टैक्स, क्या जानते हैं आप?

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

KumarVishwat Sen
KumarVishwat Sen
कुमार विश्वत सेन प्रभात खबर डिजिटल में डेप्यूटी चीफ कंटेंट राइटर हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता का 25 साल से अधिक का अनुभव है. इन्होंने 21वीं सदी की शुरुआत से ही हिंदी पत्रकारिता में कदम रखा. दिल्ली विश्वविद्यालय से हिंदी पत्रकारिता का कोर्स करने के बाद दिल्ली के दैनिक हिंदुस्तान से रिपोर्टिंग की शुरुआत की. इसके बाद वे दिल्ली में लगातार 12 सालों तक रिपोर्टिंग की. इस दौरान उन्होंने दिल्ली से प्रकाशित दैनिक हिंदुस्तान दैनिक जागरण, देशबंधु जैसे प्रतिष्ठित अखबारों के साथ कई साप्ताहिक अखबारों के लिए भी रिपोर्टिंग की. 2013 में वे प्रभात खबर आए. तब से वे प्रिंट मीडिया के साथ फिलहाल पिछले 10 सालों से प्रभात खबर डिजिटल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में ही राजस्थान में होने वाली हिंदी पत्रकारिता के 300 साल के इतिहास पर एक पुस्तक 'नित नए आयाम की खोज: राजस्थानी पत्रकारिता' की रचना की. इनकी कई कहानियां देश के विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुई हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel