24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bank Holidays: छठ पूजा के अवसर पर बिहार-झारखंड में बंद रहेंगे बैंक? लिस्ट में चेक करें अपने शहर का नाम

आरबीआई की वेबसाइट के अनुसार अगले पांच दिन तक पूरे देशभर में अलग-अलग शहरों में अगल-अलग दिनों में छुट्टी रहेगी. बिहार-झारखंड में 31 अक्टूबर को बैंक में छुट्टी रहेगी. जबकि 27 अक्टूबर को गंगटोक, इंफाल, कानपुर और लखनऊ में बैंक बंद रहेंगे.

दिवाली समाप्त होते ही बिहार-झारखंड में छठ पूजा की धूम शुरू हो गयी है. इन दोनों राज्यों में छठ पूजा बड़े उत्साह के साथ मनाया जाता है. लोग दुनिया में कहीं भी रहें, लोकआस्था के इस महापर्व में अपने घर जरूर पहुंचते हैं. इस दौरान लोगों के मन में एक सवाल रह-रहकर उठ रहे होंगे कि क्या छठ पर्व के अवसर पर बैंकों में छुट्टी रहेगी. तो हम यहां आपको बैंक छुट्टी के बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं.

छठ पूजा के अवसर पर बिहार-झारखंड में बंद रहेंगे बैंक

बिहार-झारखंड सहित दुनियाभर में चार दिनों तक चलने वाले इस पर्व की शुरुआत 28 अक्टूबर से हो रही है. सांध्य अर्घ्य रविवार को है, वैसे में बैंक में छुट्टी रहती है. उसके अगले दिन बिहार-झारखंड में छठ की छुट्टी रहेगी और बैंक भी बंद रहेंगे.

Also Read: बिहार के लिए छठ पूजा में अब मिल जाएगा टिकट, रेलवे ने शुरू की 124 पूजा स्पेशल ट्रेन, यहां देखें पूरी लिस्ट

अगले पांच दिनों तक देखें कहां-कहां बंद रहेंगे बैंक

आरबीआई की वेबसाइट के अनुसार अगले पांच दिन तक पूरे देशभर में अलग-अलग शहरों में अगल-अलग दिनों में छुट्टी रहेगी. बिहार-झारखंड में 31 अक्टूबर को बैंक में छुट्टी रहेगी. जबकि 27 अक्टूबर को गंगटोक, इंफाल, कानपुर और लखनऊ में बैंक बंद रहेंगे. 31 अक्टूबर को बिहार-झारखंड सहित अहमदाबाद में भी बैंक बंद रहेंगे.

28 अक्टूबर से चार दिवसीय छठ महापर्व की शुरुआत

बिहार-झारखंड सहित पूरे दुनियाभर में चार दिवसीय छठ महापर्व की शुरुआत 28 अक्टूबर से हो रही है. 28 अक्टूबर को नहाय खाय के साथ छठ महापर्व की शुरुआत हो जाएगी. उसके अगले दिन 29 अक्टूबर को व्रति खरना करेंगी. 30 अक्टूबर को सांध्य अर्घ्य होगा और 31 अक्टूबर को उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही चार दिवसीय छठ महापर्व की समाप्ति हो जाएगी.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

ArbindKumar Mishra
ArbindKumar Mishra
मुख्यधारा की पत्रकारिता में 14 वर्षों से ज्यादा का अनुभव. खेल जगत में मेरी रुचि है. वैसे, मैं राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर काम करता हूं. झारखंड की संस्कृति में भी मेरी गहरी रुचि है. मैं पिछले 14 वर्षों से प्रभातखबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इस दौरान मुझे डिजिटल मीडिया में काम करने का काफी अनुभव प्राप्त हुआ है. फिलहाल मैं बतौर शिफ्ट इंचार्ज कार्यरत हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel