Bharat Bandh: आज, 9 जुलाई 2025 को प्रस्तावित भारत बंद में लगभग 25 करोड़ कर्मचारियों के शामिल होने की संभावना है. इस बीच निवेशकों के मन में यह सवाल उठ रहा है कि क्या इसका असर भारतीय शेयर बाजार के संचालन पर पड़ेगा?
शेयर बाजार में सामान्य ट्रेडिंग जारी रहेगी
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) सहित भारतीय वित्तीय बाजार 9 जुलाई को सामान्य रूप से खुले रहेंगे. भारत बंद के बावजूद, बाजार सुबह 9 बजे खुलेगा और शाम 3:30 बजे तक ट्रेडिंग जारी रहेगी.
क्या है भारत बंद?
पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, यह भारत बंद देशभर की 10 केंद्रीय श्रमिक यूनियनों और उनके सहयोगियों द्वारा बुलाया गया है. इसका उद्देश्य “सरकार की श्रमिक-विरोधी, किसान-विरोधी और कॉर्पोरेट-समर्थक नीतियों” का विरोध करना है. यूनियनों ने इस राष्ट्रव्यापी आम हड़ताल को सफल बनाने की अपील की है. हड़ताल में संगठित और असंगठित दोनों क्षेत्रों के कर्मचारी भाग लेंगे.
इन क्षेत्रों से होंगे कर्मचारी शामिल
इस बंद में बैंकिंग, बीमा, डाक, कोयला खनन, राजमार्ग और निर्माण क्षेत्र के कर्मचारी भाग लेंगे, जिससे इन सेवाओं पर असर पड़ सकता है.
2025 के शेयर बाजार अवकाश
2025 में भारतीय शेयर बाजार के लिए कुल 14 अवकाश तय किए गए हैं. जुलाई तक सात अवकाश हो चुके हैं और अगला अवकाश अगस्त में पड़ेगा. आगामी शेयर बाजार छुट्टियों की सूची इस प्रकार है.
- स्वतंत्रता दिवस – 15 अगस्त
- गणेश चतुर्थी – 27 अगस्त
- गांधी जयंती/दशहरा – 2 अक्टूबर
- दीवाली (लक्ष्मी पूजन) – 21 अक्टूबर
- बली प्रतिपदा – 22 अक्टूबर
- प्रकाश पर्व (गुरु नानक जयंती) – 5 नवंबर
- क्रिसमस – 25 दिसंबर
शेयर बाजार का आज का प्रदर्शन
मंगलवार को बीएसई सेंसेक्स 270 अंकों की बढ़त के साथ 83,712 पर बंद हुआ, जबकि एनएसई निफ्टी 61.20 अंकों की तेजी के साथ 25,523 पर बंद हुआ. अधिकांश समय बाजार सपाट रहा, लेकिन अंत में तेजी देखने को मिली.
भारत–अमेरिका व्यापार समझौते पर निवेशकों की नजर
विशेषज्ञों के अनुसार, निवेशक भारत-अमेरिका व्यापार समझौते पर स्पष्ट प्रगति का इंतजार कर रहे हैं. जब तक कोई ठोस घोषणा नहीं होती, तब तक बाजार में सतर्कता बनी रहेगी. साथ ही, अमेरिका द्वारा अपने कुछ व्यापारिक साझेदारों पर 25% शुल्क लागू करने की समयसीमा को 1 अगस्त तक बढ़ाने से भी निवेशकों की रणनीति पर असर पड़ा है.
जियोजित इन्वेस्टमेंट्स के अनुसंधान प्रमुख विनोद नायर ने कहा “भारतीय शेयर बाजार सीमित दायरे में बना रहा क्योंकि निवेशक भारत–अमेरिका व्यापार समझौते पर ठोस निर्णय का इंतजार कर रहे हैं. फिलहाल निवेशकों का रुख सतर्क बना हुआ है.”
Also Read : क्या आज बैंक बंद रहेंगे? यूनियनों की हड़ताल से सेवाएं प्रभावित होने की आशंका
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.