23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bima Sakhi Yojana 2025: महिलाओं को हर महीने मिलेंगे ₹7000, आवेदन प्रक्रिया शुरू

Bima Sakhi Yojana 2025: भारतीय जीवन बीमा निगम ने महिलाओं के आर्थिक विकास के लिए बीमा सखी योजना 2025 शुरू की है. इसके तहत महिलाओं को हर महीने 7000 रुपये तक की स्थायी आमदनी का मौका मिलेगा.

Bima Sakhi Yojana 2025: भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) द्वारा बीमा सखी योजना 2025 की शुरुआत की गई है. इस योजना का मुख्य उद्देश्य देश की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना है. इस योजना के तहत हर महीने महिलाओं को 7000 रुपये की धनराशि कमाने का मौका मिलेगा. उम्मीद की जा रही है कि यह योजना महिलाओं को रोजगार देने के साथ-साथ उन्हें आर्थिक रूप से सशक्त बनाने में योगदान देगा.

LIC द्वारा इस बीमा योजना को खास तौर पर ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों की महिलाओं के आर्थिक विकास के लिए डिजाइन किया गया है. इस योजना के तहत LIC द्वारा महिलाओं को बीमा एजेंट के तौर पर नियुक्त किया जाएगा. ये महिलाएं LIC की अलग-अलग पॉलिसियों की जानकारी ग्राहकों तक पहुंचाएंगी. यह योजना महिलाओं को नियमित रूप से आमदनी करने का मौका देगी.

महिलाओं को मिलेगा स्थायी आमदनी का जरिया

इस योजना के तहत बीमा एजेंट के तौर पर नियुक्त सभी महिलाओं को हर महीने ₹5000 से ₹7000 रुपये की नियमित आमदनी मिलेगी. इसके अलावा पहले साल में जिन महिलाओं का प्रदर्शन अच्छा रहा, उन्हें ₹48,000 तक का बोनस कमीशन भी दिया जाएगा. ये पूरी आय LIC द्वारा अधिकृत है. इससे महिलाओं को स्थायी जरिया मिलेगा.

किन महिलाओं को मिलेगा इस योजना का लाभ

इस योजना का लाभ लेने के लिए महिलाओं को कम से कम 10वीं कक्षा पास होना चाहिए. आवेदन करने के लिए महिलाओं की न्यूनतम उम्र 18 साल और अधिकतम 70 साल होनी चाहिए.

आवेदन के लिए इन दस्तावेजों का होना आवश्यक है

 इस योजना का लाभ उठाने के लिए महिलाओं को कुछ जरूरी दस्तावेज जमा करवाने होंगे. इनमें आधार कार्ड, पासबुक, पैन कार्ड, दसवीं की मार्कशीट, पासपोर्ट साइज फोटो, मूल निवास प्रमाण पत्र, बैंक खाता विवरण, सक्रिय मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी शामिल हैं.

ऑनलाइन होगा आवेदन

 महिलाएं LIC की आधिकारिक वेबसाइट licindia.in के माध्यम से इस योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदन कर सकेंगी. महिलाओं को वेबसाइट पर जाकर बीमा सखी योजना से जुड़े लिंक पर क्लिक करना होगा. इसके बाद ऑनलाइन फॉर्म भरना होगा. सभी जानकारी सही तरह से भरने के बाद फॉर्म सबमिट करना होगा.

यह भी पढ़े: Gold Rate Fall : सोने की कीमत में बड़ी गिरावट, जल्दी बनाएं खरीदने का प्लान

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Neha Kumari
Neha Kumari
प्रभात खबर डिजिटल के जरिए मैंने पत्रकारिता की दुनिया में पहला कदम रखा है. यहां मैं एक इंटर्न के तौर पर काम करते हुए राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों से जुड़े विषयों पर कंटेंट राइटिंग के बारे में सीख रही हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel