23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

BSNL: बीएसएनएल ने 18 साल बाद की धमाकेदार वापसी, चौथी तिमाही में कमाया 280 करोड़ का मुनाफा!

BSNL: सरकारी दूरसंचार कंपनी बीएसएनएल (भारत संचार निगम लिमिटेड) ने लंबे समय बाद एक अच्छी खबर दी है. वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही में कंपनी ने 280 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा कमाया है. यह लगातार दूसरी तिमाही है जब कंपनी घाटे से उबरकर फायदे में रही है, जो बीएसएनएल के लिए एक अहम मोड़ माना जा रहा है.

BSNL: भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) को साल 2007 के बाद पहली बार लगातार दो तिमाहियों में मुनाफा हुआ है.  पिछली तिमाही में भी कंपनी ने 262 करोड़ रुपये का लाभ कमाया था. एक साल पहले चौथी तिमाही में जहां 849 करोड़ रुपये का घाटा था, वहीं अब 280 करोड़ रुपये का मुनाफा कंपनी की हालिया मजबूती का संकेत देता है.  इसके साथ ही कंपनी का सालाना घाटा भी कम होकर 2,247 करोड़ रुपये रह गया है, जो पिछले वर्ष 5,370 करोड़ रुपये था. 

लगातार दो तिमाहियों में फायदे में रही बीएसएनएल 

सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल के लिए यह साल उम्मीद से बेहतर रहा.  वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही में कंपनी ने 280 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया है. इससे पहले, तीसरी तिमाही में भी कंपनी को 262 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था.  दूरसंचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इसे बड़ी उपलब्धि बताते हुए कहा कि साल 2007 के बाद ऐसा पहली बार हुआ है जब बीएसएनएल लगातार दो तिमाहियों में फायदे में रही है. 

नए रूप में खुद को तैयार कर रही है कंपनी 

बीएसएनएल के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक ए. रॉबर्ट जे. रवि ने इसे सरकार के समर्थन, पेशेवर प्रबंधन और सही दिशा में उठाए गए कदमों का नतीजा बताया.  उन्होंने कहा कि बीएसएनएल अब सिर्फ वापस पटरी पर नहीं लौट रही, बल्कि एक नए रूप में खुद को तैयार भी कर रही है. 

Also Read: ITR Filing 2025: नौकरी-पेशा लोगों को आईटीआर फाइल करना हुआ आसान, जानें इनकम टैक्स की पूरी प्रक्रिया

बीएसएनएल ने दर्ज की 7.8% की बढ़ोतरी

कंपनी की कुल ऑपरेशनल इनकम भी इस दौरान बढ़ी है. पिछले साल 19,330 करोड़ रुपये की तुलना में इस साल यह बढ़कर 20,841 करोड़ रुपये हो गई, यानी लगभग 7.8% की बढ़ोतरी. कुल मिलाकर, बीएसएनएल की यह प्रगति दिखाती है कि अगर सही रणनीति और समर्थन मिले, तो कोई भी सरकारी कंपनी बाजार में मजबूती से टिक सकती है और लोगों का भरोसा दोबारा जीत सकती है. 

Also Read: ONGC Protest: भर्ती रुकी, ओवरटाइम भत्ते बंद… ओएनजीसी के आंदोलनकारी कर्मचारियों ने भूख हड़ताल की दी चेतावनी

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel