24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

क्रिप्टोकरेंसी में सबसे बड़ी सेंध! Bybit से 1.24 लाख करोड़ रुपये से अधिक की चोरी, जानें पूरा मामला

Bybit Crypto Hack: दुबई स्थित क्रिप्टो एक्सचेंज Bybit से 1.5 बिलियन डॉलर (1,24,500 करोड़ रुपये) की हुई चोरी अब तक की सबसे बड़ी क्रिप्टो हैक साबित हो रही है. इस घटना से Ethereum की कीमत में गिरावट आई और निवेशकों में चिंता बढ़ गई. Bybit ने भरोसा दिया है कि सभी यूजर्स को मुआवजा मिलेगा और अन्य वॉलेट सुरक्षित हैं.

Bybit: क्रिप्टोकरेंसी में निवेश करने वालों के लिए एक बड़ा झटका है. दुबई स्थित क्रिप्टो एक्सचेंज Bybit हाल ही में एक बड़े साइबर हमले (Crypto Hack) का शिकार हुआ. इस हमले में 1.5 बिलियन डॉलर (1,24,500 करोड़ रुपये) की डिजिटल संपत्ति चोरी कर ली गई. इसे अब तक की सबसे बड़ी क्रिप्टो चोरी (Biggest Crypto Heist) बताया जा रहा है. इस घटना के बाद Ethereum (ETH) की कीमत में गिरावट आई और बाजार में भारी उथल-पुथल मच गई. आइए, इस बड़े क्रिप्टो हैक से जुड़ी पूरी जानकारी जानते हैं.

ऐसे हैक हुआ Bybit Crypto

दुबई की क्रिप्टो एक्सचेंज Bybit ने जानकारी दी है कि हैकर्स ने Ethereum (ETH) के कोल्ड वॉलेट को निशाना बनाया. कोल्ड वॉलेट आमतौर पर ऑफलाइन स्टोरेज सिस्टम होते हैं, जो क्रिप्टो एसेट्स को सुरक्षित रखने के लिए बनाए जाते हैं. इस बार हैकर्स ने सुरक्षा को भेदते हुए ETH टोकन को कई वॉलेट्स में ट्रांसफर किया और तेजी से लिक्विडेट कर दिया. इस साइबर हमले के बाद, Ethereum की कीमत 4% तक गिर गई, जिससे बाजार में घबराहट फैल गई और निवेशकों ने Bybit से फंड निकालना शुरू कर दिया.

Bybit का क्या कहना है?

Bybit के CEO बेन झोउ (Ben Zhou) ने कहा कि सभी प्रभावित यूजर्स को पूरा मुआवजा दिया जाएगा. उसने कहा कि Bybit के अन्य कोल्ड वॉलेट पूरी तरह से सुरक्षित हैं. विदड्रॉल सेवाएं पहले की तरह चालू हैं और कंपनी के पास पर्याप्त फंड मौजूद है. Bybit ने इस मामले की जानकारी साइबर सिक्योरिटी विशेषज्ञों और ब्लॉकचेन एनालिटिक्स कंपनियों को दी है, जो हैकर्स के वॉलेट को ट्रैक करने में जुटी हैं.

Bybit Crypto Hack के पीछे कौन है?

ब्लॉकचेन सिक्योरिटी फर्म Elliptic के अनुसार, इस हमले के पीछे उत्तर कोरिया का ‘Lazarus Group’ हो सकता है. Lazarus Group एक स्टेट-स्पॉन्सर्ड हैकिंग ग्रुप है, जो पहले भी कई बड़े क्रिप्टो हैक्स को अंजाम दे चुका है. इस ग्रुप ने अरबों डॉलर की क्रिप्टो चोरी की है, जिसे गैरकानूनी गतिविधियों और हथियार कार्यक्रमों के लिए इस्तेमाल किया जाता है.

Bybit ने तोड़ा चोरी का रिकॉर्ड

Bybit Crypto Hack 1
क्रिप्टोकरेंसी में सबसे बड़ी सेंध! Bybit से 1. 24 लाख करोड़ रुपये से अधिक की चोरी, जानें पूरा मामला 3

Premium Story: शेयर से इनकम पर लगने वाला है तगड़ा टैक्स, बहाना ऐसा कि आप कुछ बोल नहीं पाएंगे

क्या करें क्रिप्टो निवेशक?

अगर आप क्रिप्टो में निवेश करते हैं, तो इन सुरक्षा उपायों को अपनाएं.

  • कोल्ड वॉलेट में स्टोर करें: अपने क्रिप्टो एसेट्स को कोल्ड वॉलेट (Cold Wallet) में रखें, ताकि ऑनलाइन हैक्स से बचा जा सके.
  • 2FA (Two-Factor Authentication) चालू करें: अपने अकाउंट में दुहरी सुरक्षा (2FA Authentication) अनिवार्य करें.
  • संदिग्ध लिंक और फिशिंग से बचें: किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक न करें और हमेशा सिक्योर एक्सचेंज प्लेटफॉर्म का ही इस्तेमाल करें.
  • एक्सचेंज वॉलेट में बहुत अधिक फंड न रखें: अपनी क्रिप्टोकरेंसी को एक्सचेंज वॉलेट में सीमित मात्रा में ही रखें.

Premium Story: Mughal Harem Stories : शाहजहां ने अपनी बेटी जहांआरा के प्रेमियों को दी थी रूह कंपाने वाली मौत

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

KumarVishwat Sen
KumarVishwat Sen
कुमार विश्वत सेन प्रभात खबर डिजिटल में डेप्यूटी चीफ कंटेंट राइटर हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता का 25 साल से अधिक का अनुभव है. इन्होंने 21वीं सदी की शुरुआत से ही हिंदी पत्रकारिता में कदम रखा. दिल्ली विश्वविद्यालय से हिंदी पत्रकारिता का कोर्स करने के बाद दिल्ली के दैनिक हिंदुस्तान से रिपोर्टिंग की शुरुआत की. इसके बाद वे दिल्ली में लगातार 12 सालों तक रिपोर्टिंग की. इस दौरान उन्होंने दिल्ली से प्रकाशित दैनिक हिंदुस्तान दैनिक जागरण, देशबंधु जैसे प्रतिष्ठित अखबारों के साथ कई साप्ताहिक अखबारों के लिए भी रिपोर्टिंग की. 2013 में वे प्रभात खबर आए. तब से वे प्रिंट मीडिया के साथ फिलहाल पिछले 10 सालों से प्रभात खबर डिजिटल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में ही राजस्थान में होने वाली हिंदी पत्रकारिता के 300 साल के इतिहास पर एक पुस्तक 'नित नए आयाम की खोज: राजस्थानी पत्रकारिता' की रचना की. इनकी कई कहानियां देश के विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुई हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel