27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ये म्यूचुअल फंड है या कमाई का बादशाह? बाजार की गिरावट में भी बरस रहा पैसा

Cash King Mutual Fund: भारतीय शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच फंड मैनेजरों की नकदी होल्डिंग रणनीति सतर्कता और निवेश अवसरों पर आधारित है. अगर आप फ्लेक्सी कैप फंड में निवेश कर रहे हैं, तो बाजार की मौजूदा स्थिति को समझकर और लंबी अवधि के विजन से निवेश करें.

Cash King Mutual Fund: भारत के शेयर बाजार में हाल के सुधार और अस्थिरता के चलते कई म्यूचुअल फंड मैनेजरों ने अपने पोर्टफोलियो में नकदी की होल्डिंग बढ़ा दी है. फ्लेक्सी कैप फंड के विश्लेषण से पता चला है कि फरवरी 2025 में कई फंड हाउस ने अपनी नकदी स्थिति में जोरदार बढ़ोतरी की है, जबकि कुछ ने इसे घटाया.

फ्लेक्सी कैप फंड में नकदी होल्डिंग का ट्रेंड

मनीकंट्रोल की एक रिपोर्ट के अनुसार, 12 फ्लेक्सी कैप फंड के पोर्टफोलियो डेटा के विश्लेषण से पता चलता है कि 7 फंड हाउसों ने नकदी होल्डिंग में बढ़ोतरी की है, जबकि 5 फंडों ने नकदी स्थिति घटाई. विशेषज्ञों के मुताबिक, यह ट्रेंड बाजार की अस्थिरता के कारण सतर्कता का संकेत है. फरवरी में सेंसेक्स और निफ्टी 50 में 5-6% की गिरावट, जबकि बीएसई मिड और स्मॉलकैप इंडेक्स में 10.5% और 14% तक गिरावट दर्ज की गई थी.

इन फंड हाउसों ने नकदी बढ़ाई

  • हेलिओस म्यूचुअल फंड ने अपनी नकदी होल्डिंग 1.7% से बढ़ाकर 20.6% कर दी.
  • मोतीलाल ओसवाल म्यूचुअल फंड ने 16.49% से बढ़ाकर 23.34% किया.
  • डीएसपी म्यूचुअल फंड (19% ऊपर), एक्सिस म्यूचुअल फंड (17% ऊपर), और पीपीएफएएस (8% ऊपर) ने भी नकदी बढ़ाई.

इन फंड हाउसों ने नकदी घटाई

  • सैमको म्यूचुअल फंड ने नकदी होल्डिंग 5.1% से घटाकर 1.36% कर दी.
  • बड़ौदा बीएनपी और व्हाइटओक ने नकदी स्थिति क्रमशः 31% और 10% कम की.

इसे भी पढ़ें: क्या आप जानते हैं SIP का पावर? जानेंगे तो 15,000 जमा करके पा लेंगे 41 करोड़ रुपये

फंड मैनेजरों की रणनीति और निवेशकों के लिए संदेश

  • बाजार की अस्थिरता: नकदी होल्डिंग बढ़ाना या घटाना बाजार की मौजूदा स्थिति और निवेश अवसरों पर निर्भर करता है.
  • लंबी अवधि का दृष्टिकोण: निवेशकों को इन आंकड़ों को दीर्घकालिक नजरिए से देखना चाहिए.
  • फ्लेक्सी कैप फंड की लोकप्रियता: निवेशकों को लार्ज, मिड और स्मॉल कैप स्टॉक्स में संतुलित निवेश का अवसर मिलता है.

इसे भी पढ़ें: Prabhat Khabar Special: चीन चुपके-चुपके विकास करता रहा और हम देखते रहे, राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश के इंटरव्यू की तीसरी कड़ी

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

KumarVishwat Sen
KumarVishwat Sen
कुमार विश्वत सेन प्रभात खबर डिजिटल में डेप्यूटी चीफ कंटेंट राइटर हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता का 25 साल से अधिक का अनुभव है. इन्होंने 21वीं सदी की शुरुआत से ही हिंदी पत्रकारिता में कदम रखा. दिल्ली विश्वविद्यालय से हिंदी पत्रकारिता का कोर्स करने के बाद दिल्ली के दैनिक हिंदुस्तान से रिपोर्टिंग की शुरुआत की. इसके बाद वे दिल्ली में लगातार 12 सालों तक रिपोर्टिंग की. इस दौरान उन्होंने दिल्ली से प्रकाशित दैनिक हिंदुस्तान दैनिक जागरण, देशबंधु जैसे प्रतिष्ठित अखबारों के साथ कई साप्ताहिक अखबारों के लिए भी रिपोर्टिंग की. 2013 में वे प्रभात खबर आए. तब से वे प्रिंट मीडिया के साथ फिलहाल पिछले 10 सालों से प्रभात खबर डिजिटल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में ही राजस्थान में होने वाली हिंदी पत्रकारिता के 300 साल के इतिहास पर एक पुस्तक 'नित नए आयाम की खोज: राजस्थानी पत्रकारिता' की रचना की. इनकी कई कहानियां देश के विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुई हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel