22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

CBDT Foreign Income Disclosure: 30,000 टैक्सपेयर्स ने की विदेशी संपत्ति और आय का किया खुलासा

CBDT Foreign Income Disclosure: सीबीडीटी के ‘ट्रस्ट फर्स्ट’ अभियान के तहत 30,000 से अधिक करदाताओं ने 30,000 करोड़ रुपये की विदेशी संपत्ति और आय का खुलासा किया. इस पहल से स्वैच्छिक अनुपालन में 45.17% की वृद्धि हुई. इसमें यह जानना बेहद जरूरी है कि FATCA और CRS के तहत विदेशी संपत्तियों की जानकारी कैसे प्राप्त होती है.

CBDT Foreign Income Disclosure: आयकर विभाग के ‘ट्रस्ट फर्स्ट’ (Trust First) अभियान के तहत करदाताओं ने 30,000 करोड़ रुपये से अधिक की विदेशी संपत्ति और आय का खुलासा किया है. इस पहल का उद्देश्य करदाताओं को स्वैच्छिक अनुपालन के लिए प्रेरित करना था, जिससे 62% करदाताओं ने सकारात्मक प्रतिक्रिया दी.

सीबीडीटी ने 17 नवंबर 2024 से शुरू किया अभियान

सीबीडीटी (CBDT) की ओर से 17 नवंबर 2024 को शुरू किए गए इस अभियान के तहत करदाताओं को एसएमएस और ईमेल भेजकर अपनी विदेशी संपत्ति और आय को सही तरीके से घोषित करने के लिए प्रेरित किया गया.

सीबीडीटी की ओर से उठाया गया कदम

  • 19,501 करदाताओं से सीधा संपर्क
  • 24,678 करदाताओं ने अपने आईटीसी की समीक्षा की
  • 5,483 करदाताओं ने देरी से रिटर्न दाखिल किए
  • 6,734 करदाताओं ने अपनी आवासीय स्थिति संशोधित की
  • 2,31,452 करदाताओं ने विदेशी संपत्ति और आय की घोषणा की

CBDT की ‘ट्रस्ट फर्स्ट’ पहल से बढ़ा स्वैच्छिक अनुपालन

सीबीडीटी ने करदाताओं के बीच भरोसा बनाए रखने के लिए किसी भी प्रकार की तत्काल कार्रवाई या सत्यापन नोटिस भेजने के बजाय, स्वैच्छिक अनुपालन को प्राथमिकता दी. इससे करदाताओं को अपनी आय और संपत्ति का सही तरीके से खुलासा करने का अवसर मिला. एक अधिकारी के अनुसार, “इस अभियान के तहत करदाताओं को दंडात्मक कार्रवाई से पहले अपने रिटर्न को सुधारने का अवसर दिया गया. इसका परिणाम यह रहा कि स्वैच्छिक अनुपालन में 45.17% की वृद्धि हुई.”

ऐसे मिली विदेशों में भारतीयों की संपत्तियों की जानकारी

आयकर विभाग को सामान्य रिपोर्टिंग मानक (CRS) और विदेशी खाता कर अनुपालन अधिनियम (FATCA) के तहत 125 से अधिक देशों से वित्तीय जानकारी मिलती है. भारत को 108 देशों से विदेशी खातों और आय के बारे में वित्तीय जानकारी प्राप्त हुई. अमेरिका के साथ भी FATCA समझौते के तहत सूचनाओं का आदान-प्रदान होता है.

क्या कहता है यह अभियान?

सीबीडीटी का यह अभियान पारदर्शिता और सहयोग को बढ़ावा देकर, एक अनुपालन-अनुकूल कर प्रणाली विकसित कर रहा है. इससे करदाताओं को किसी भी औपचारिक सत्यापन से पहले अपने रिटर्न को सही करने का अवसर मिलता है, जिससे सरकार और करदाताओं के बीच विश्वास बढ़ता है. इस अभियान के तहत विदेशी संपत्ति का खुलासा करने वाले करदाताओं की संख्या 2021-22 में 60,000 थी, जो 2024-25 में बढ़कर 2,31,452 हो गई.

प्रभात खबर प्रीमियम स्टोरी: झारखंड की इकलौती लिस्टेड कंपनी की कहानी: जहां कहीं कोई सोच नहीं सकता, उस गांव में कैसे पहुंचा म्यूचुअल फंड

सीबीडीटी का यह प्रयास न केवल करदाताओं को अपनी कर देनदारी सही करने का अवसर देता है, बल्कि सरकार को पारदर्शी कर प्रणाली स्थापित करने में मदद करता है। यह अभियान आने वाले वर्षों में कर अनुपालन और आर्थिक स्थिरता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा.

प्रभात खबर प्रीमियम स्टोरी: फ्रीबीज स्कीम्स से बढ़ रही आत्मनिर्भरता या मुफ्तखोरी की पड़ रही आदत?

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

KumarVishwat Sen
KumarVishwat Sen
कुमार विश्वत सेन प्रभात खबर डिजिटल में डेप्यूटी चीफ कंटेंट राइटर हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता का 25 साल से अधिक का अनुभव है. इन्होंने 21वीं सदी की शुरुआत से ही हिंदी पत्रकारिता में कदम रखा. दिल्ली विश्वविद्यालय से हिंदी पत्रकारिता का कोर्स करने के बाद दिल्ली के दैनिक हिंदुस्तान से रिपोर्टिंग की शुरुआत की. इसके बाद वे दिल्ली में लगातार 12 सालों तक रिपोर्टिंग की. इस दौरान उन्होंने दिल्ली से प्रकाशित दैनिक हिंदुस्तान दैनिक जागरण, देशबंधु जैसे प्रतिष्ठित अखबारों के साथ कई साप्ताहिक अखबारों के लिए भी रिपोर्टिंग की. 2013 में वे प्रभात खबर आए. तब से वे प्रिंट मीडिया के साथ फिलहाल पिछले 10 सालों से प्रभात खबर डिजिटल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में ही राजस्थान में होने वाली हिंदी पत्रकारिता के 300 साल के इतिहास पर एक पुस्तक 'नित नए आयाम की खोज: राजस्थानी पत्रकारिता' की रचना की. इनकी कई कहानियां देश के विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुई हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel