24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

केनरा बैंक धोखाधड़ी मामले में सीबीआई की बड़ी कार्रवाई, पीएसएल ग्रुप के खिलाफ मामला दर्ज

सीबीआई ने पीएसएल ग्रुप और उसके निदेशकों के खिलाफ केनरा बैंक के साथ ऋण धोखाधड़ी को लेकर मामला दर्ज किया है. सीबीआई के अनुसार, कंपनी ने ऋण भुगतान में चूक कर केनरा बैंक को कथित तौर पर 428.50 करोड़ रुपये की चपत लगाई है.

नई दिल्ली : केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने केनरा बैंक की शिकायत पर बड़ी कार्रवाई की है. केंद्रीय जांच एजेंसी ने पीएसएल ग्रुप और उसके निदेशकों के खिलाफ बैंक को 428.50 करोड़ रुपये की कथित चपत लगाने के लिए मामला दर्ज किया है. इसके साथ ही, सीबीआई ने गुरुवार को मुंबई, कच्छ सहित सात स्थानों पर छापेमारी करके आरोपियों के परिसरों की तलाशी ली. मीडिया की रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि इस छापेमारी के दौरान सीबीआई को आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद हुए हैं.

ऋण धोखाधड़ी का मामला दर्ज

मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, सीबीआई ने पीएसएल ग्रुप और उसके निदेशकों के खिलाफ केनरा बैंक के साथ ऋण धोखाधड़ी को लेकर मामला दर्ज किया है. सीबीआई के अनुसार, कंपनी ने ऋण भुगतान में चूक कर केनरा बैंक को कथित तौर पर 428.50 करोड़ रुपये की चपत लगाई है.

सात ठिकानों पर छापेमारी

सीबीआई के अधिकारियों ने बताया कि एजेंसी ने गुरुवार को मुंबई और गुजरात के कच्छ में सात स्थानों पर तलाशी अभियान चलाया और इस दौरान महत्वपूर्ण दस्तावेज जब्त किये. सीबीआई ने कंपनी के अलावा इसके निदेशकों अशोक योगेंद्र पुंज, राजेंद्र कुमार बाहरी, चितरंजन कुमार, जगदीशचंद्र गोयल और आलोक योगेंद्र पुंज को भी मामले में आरोपी बनाया है. बैंक की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए प्राथमिकी दर्ज होने के बाद सीबीआई ने जांच अपने हाथ में ले ली है.

Also Read: केनरा बैंक बनेगा ‘बैड बैंक’ का प्रायोजक, रिजर्व बैंक से मांगी अनुमति
धोखा देने की साजिश रचने का आरोप

अधिकारियों के अनुसार, कंपनी पर 2016-19 के दौरान केनरा बैंक को धोखा देने की साजिश रचने और विभिन्न ऋण सुविधाओं की मंजूरी मांगने का आरोप है. उन्होंने कहा कि अभियुक्तों ने बहीखातों को गलत तरीके से पेश किया और बैंक के धन का दुरुपयोग कर अपने देनदारों से प्राप्त मिलने वाली राशि को इधर-उधर किया.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

KumarVishwat Sen
KumarVishwat Sen
कुमार विश्वत सेन प्रभात खबर डिजिटल में डेप्यूटी चीफ कंटेंट राइटर हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता का 25 साल से अधिक का अनुभव है. इन्होंने 21वीं सदी की शुरुआत से ही हिंदी पत्रकारिता में कदम रखा. दिल्ली विश्वविद्यालय से हिंदी पत्रकारिता का कोर्स करने के बाद दिल्ली के दैनिक हिंदुस्तान से रिपोर्टिंग की शुरुआत की. इसके बाद वे दिल्ली में लगातार 12 सालों तक रिपोर्टिंग की. इस दौरान उन्होंने दिल्ली से प्रकाशित दैनिक हिंदुस्तान दैनिक जागरण, देशबंधु जैसे प्रतिष्ठित अखबारों के साथ कई साप्ताहिक अखबारों के लिए भी रिपोर्टिंग की. 2013 में वे प्रभात खबर आए. तब से वे प्रिंट मीडिया के साथ फिलहाल पिछले 10 सालों से प्रभात खबर डिजिटल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में ही राजस्थान में होने वाली हिंदी पत्रकारिता के 300 साल के इतिहास पर एक पुस्तक 'नित नए आयाम की खोज: राजस्थानी पत्रकारिता' की रचना की. इनकी कई कहानियां देश के विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुई हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel