Cement Stocks: अगर आप शेयर बाजार में निवेश करते हैं और बेहतर रिटर्न की तलाश में हैं, तो यह खबर आपके लिए खास हो सकती है. अमेरिका की दिग्गज ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्टैनली ने भारतीय सीमेंट कंपनियों को लेकर एक नई रिपोर्ट जारी की है. इस रिपोर्ट में अल्ट्राटेक सीमेंट और अडाणी ग्रुप की अंबुजा सीमेंट को लेकर ‘ओवरवेट’ रेटिंग दी गई है, जिसका मतलब है कि ये स्टॉक्स निवेश के लिए अच्छे माने जा रहे हैं. वहीं, एसीसी सीमेंट को ‘अंडरवेट’ रेटिंग दी गई है, जो निवेशकों के लिए सतर्क रहने का संकेत है.
अल्ट्राटेक सीमेंट का मजबूत ग्रोथ और बड़ा टारगेट प्राइस
मॉर्गन स्टैनली ने अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर को लेकर 13,650 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है. मौजूदा समय में यह स्टॉक लगभग 11,900-12,000 रुपये के आसपास ट्रेड कर रहा है, यानी इसमें अभी भी 13-15% तक की तेजी देखने को मिल सकती है. ब्रोकरेज फर्म के अनुसार, अल्ट्राटेक सीमेंट भारतीय सीमेंट सेक्टर की सबसे बड़ी कंपनी है और लगातार अपनी उत्पादन क्षमता बढ़ा रही है.
अंबुजा सीमेंट का लंबी अवधि में दमदार रिटर्न
अडाणी ग्रुप की अंबुजा सीमेंट को लेकर भी ब्रोकरेज हाउस बुलिश है. मॉर्गन स्टैनली ने इस शेयर के लिए 590 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है, जबकि अभी यह स्टॉक 486 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहा है. यानी निवेशकों को यहां से 20% तक का रिटर्न मिल सकता है. रिपोर्ट में कहा गया है कि कंपनी की मजबूत बैलेंस शीट और बढ़ती डिमांड इसे आकर्षक निवेश विकल्प बनाती है.
इसे भी पढ़ें: Dividend: सरकार की इस कंपनी ने निवेशकों के लिए खोज दिया खजाना, बांट दिया 2,424 करोड़ डिविडेंड
एसीसी सीमेंट पर निवेशकों को सतर्क रहने की सलाह
जहां अल्ट्राटेक और अंबुजा सीमेंट को लेकर ब्रोकरेज सकारात्मक है. वहीं, एसीसी सीमेंट के स्टॉक को ‘अंडरवेट’ रेटिंग दी गई है. ब्रोकरेज फर्म का मानना है कि बढ़ती प्रतिस्पर्धा और मार्जिन दबाव के कारण एसीसी के लिए आगे की राह मुश्किल हो सकती है. इसी वजह से यह स्टॉक 4.76% गिरकर 1,820.60 रुपये पर आ गया है और 52 सप्ताह के निचले स्तर पर पहुंच चुका है.
इसे भी पढ़ें: ONORC: राशन कार्ड ट्रांसफर कराना बेहद आसान! बस इस प्रोसेस को करना होगा फॉलो
क्या करें निवेशक?
अगर आप सीमेंट सेक्टर में निवेश करने की योजना बना रहे हैं, तो अल्ट्राटेक और अंबुजा सीमेंट बेहतर विकल्प हो सकते हैं. ब्रोकरेज हाउस की रिपोर्ट के अनुसार, इन स्टॉक्स में अगले 12 महीनों में अच्छी तेजी देखने को मिल सकती है. हालांकि, निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह जरूर लें.
इसे भी पढ़ें: 8th Pay Commission: सरकारी कर्मचारियों की सैलरी और पेंशन में कितनी होगी बढ़ोतरी? जानिए पूरा गणित
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.