24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ड्रैगन की दादागिरी पड़ गई कमजोर, ट्रंप के टैरिफ से घट गया निर्यात

China Export: डोनाल्ड ट्रंप द्वारा लगाए गए टैरिफ का असर चीन के निर्यात पर दिखने लगा है. मई में चीन का अमेरिका को निर्यात 35% तक गिर गया, जबकि कुल निर्यात में वृद्धि मात्र 4.8% रही. चीन का व्यापार अधिशेष 103.2 अरब डॉलर रहा. अमेरिकी आयात में भी गिरावट आई है. हालांकि, दक्षिण-पूर्व एशिया और यूरोपीय संघ को निर्यात में तेजी बनी हुई है. अमेरिका-चीन के बीच व्यापार वार्ता का नया दौर लंदन में शुरू होने वाला है.

China Export: चीन में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से छेड़े गए टैरिफ वॉर का असर दिखाई देने लगा है. मई में उसका निर्यात एक साल पहले के मुकाबले करीब 35% घट गया है. सीमा शुल्क विभाग के आंकड़ों से यह जानकारी मिली है. निर्यात में कमी आने से दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था पर दबाव बढ़ गया है, क्योंकि अमेरिका के साथ व्यापार वार्ता का नया दौर सोमवार को लंदन में शुरू होने वाला है.

अप्रैल में 8.1% बढ़ा था चीन का निर्यात

सीमा शुल्क विभाग की रिपोर्ट में कहा गया है कि मई के महीने में चीन के कुल निर्यात में 4.8% की वृद्धि हुई, जो उम्मीद से कम है. अप्रैल में सालाना आधार पर चीन का निर्यात 8.1% बढ़ा था. मई में चीन का आयात 3.4% घट गया. इससे चीन का व्यापार अधिशेष 103.2 अरब अमेरिकी डॉलर रहा.

अमेरिकी निर्यात में भी आई गिरावट

चीन ने मई में अमेरिका को 28.8 अरब अमेरिकी डॉलर का निर्यात किया, जबकि एक साल पहले यह आंकड़ा 44 अरब अमेरिकी डॉलर था. सीमा शुल्क विभाग की रिपोर्ट में कहा गया है कि अमेरिका से इसका आयात घटकर 10.8 अरब अमेरिकी डॉलर रह गया है.

दक्षिण पूर्व एशिया और यूरोपीय संघ में बढ़ा निर्यात

इसके बावजूद दक्षिण-पूर्व एशिया और यूरोपीय संघ को निर्यात मजबूत रहा और इसमें सालाना आधार पर क्रमश: 14.8% और 12% की वृद्धि हुई. थाइलैंड, वियतनाम और इंडोनेशिया को निर्यात में तेजी से वृद्धि हुई. जर्मनी को निर्यात 12% से अधिक बढ़ गया. आईएनजी इकनॉमिक्स की लिन सॉन्ग ने एक टिप्पणी में कहा, ‘‘दूसरी अर्थव्यवस्थाओं को निर्यात में तेजी ने व्यापार युद्ध के बावजूद चीन के निर्यात को अपेक्षाकृत तेजी से बढ़ने में मदद की है.’’

डोनाल्ड ट्रंप ने चीन के साथ किया समझौता

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने टैरिफ में भारी बढ़ोतरी को टालने के लिए चीन के साथ एक समझौता किया है. इसके बावजूद चीन का निर्यात प्रभावित हुआ है. अमेरिका और चीन के बीच अगले दौर की बातचीत सोमवार को में लंदन में होनी है. पिछले सप्ताह ट्रंप और चीन के राष्ट्रपति शी चिनपिंग के बीच फोन पर बातचीत हुई थी. मई की शुरुआत में दोनों देश एक-दूसरे पर लगाए गए शुल्क को 90 दिन के लिए स्थगित करने पर सहमत हुए थे.

इसे भी पढ़ें: म्यूचुअल फंड बाजार में जियो ब्लैकरॉक का जोरदार दस्तक, टॉप लीडरशिप का हो गया ऐलान

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

KumarVishwat Sen
KumarVishwat Sen
कुमार विश्वत सेन प्रभात खबर डिजिटल में डेप्यूटी चीफ कंटेंट राइटर हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता का 25 साल से अधिक का अनुभव है. इन्होंने 21वीं सदी की शुरुआत से ही हिंदी पत्रकारिता में कदम रखा. दिल्ली विश्वविद्यालय से हिंदी पत्रकारिता का कोर्स करने के बाद दिल्ली के दैनिक हिंदुस्तान से रिपोर्टिंग की शुरुआत की. इसके बाद वे दिल्ली में लगातार 12 सालों तक रिपोर्टिंग की. इस दौरान उन्होंने दिल्ली से प्रकाशित दैनिक हिंदुस्तान दैनिक जागरण, देशबंधु जैसे प्रतिष्ठित अखबारों के साथ कई साप्ताहिक अखबारों के लिए भी रिपोर्टिंग की. 2013 में वे प्रभात खबर आए. तब से वे प्रिंट मीडिया के साथ फिलहाल पिछले 10 सालों से प्रभात खबर डिजिटल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में ही राजस्थान में होने वाली हिंदी पत्रकारिता के 300 साल के इतिहास पर एक पुस्तक 'नित नए आयाम की खोज: राजस्थानी पत्रकारिता' की रचना की. इनकी कई कहानियां देश के विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुई हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel