27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मुंबई समेत कई शहरों में बढ़ गया सीएनजी और नेचुरल गैस का दाम, जानें कितनी बढ़ी कीमत

CNG Price Hike: चुनाव समाप्त होने के साथ ही मुंबई में गैस की खुदरा बिक्री करने वाली महानगर गैस ने मुंबई और आसपास के क्षेत्रों में सीएनजी की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी है. जनवरी या फरवरी में होने वाले विधानसभा चुनावों के बाद दिल्ली में सीएनजी की कीमतों में संशोधन किया जा सकता है.

CNG Price Hike: मुंबई समेत देश के कई शहरों में सीएनजी (कंप्रेसिंग नेचुरल गैस) और पाइपलाइन के जरिए घरों तक पहुंचने वाली प्राकृतिक गैस की कीमतों में बढ़ोतरी हो गई है. हालांकि, दिल्ली के लोगों को गैस की कीमतों में बढ़ोतरी से राहत दी गई है. सीएनजी और प्राकृतिक गैस की आपूर्ति करने वाली कंपनी इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड ने सीएनजी और प्राकृतिक गैस की कीमतों 2 रुपये प्रतिकिलो की बढ़ोतरी की है.

सीएनजी और नेचुरल गैस 2 रुपये किलो महंगी

समाचार एजेंसी पीटीआई की हिंदी शाखा भाषा की रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली और इसके आसपास के शहरों में सीएनजी और खाना पकाने के लिए घरों में पाइपलाइन के जरिये प्राकृतिक गैस पहुंचाने वाली कंपनी इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड ने पिछले हफ्ते के अंत में सीएनजी की कीमत में दो रुपये प्रति किलोग्राम की बढ़ोतरी की है. कंपनी की ओर से नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और अन्य शहरों में सीएनजी की कीमतों में बढ़ोतरी की गई. दिल्ली को इससे छूट दी गई है, जहां कुछ ही महीने में चुनाव होने वाले हैं.

चुनाव खत्म होते ही बढ़ गए सीएनजी के दाम

महानगर गैस लिमिटेड (एमजीएल) की वेबसाइट के अनुसार, चुनाव समाप्त होने के साथ ही मुंबई में गैस की खुदरा बिक्री करने वाली महानगर गैस ने मुंबई और आसपास के क्षेत्रों में सीएनजी की कीमतों में 2 रुपये प्रति किलोग्राम की बढ़ोतरी कर दी है. एमजीएल और अदाणी टोटल गैस लिमिटेड जैसे दूसरे सिटी गैस रिटेलर्स ने कच्चे माल की लागत में 20% की बढ़ोतरी के बावजूद पिछले दो महीनों से खुदरा कीमतों में बदलाव नहीं किया था. मुंबई में विधानसभा चुनाव समाप्त होते ही एमजीएल ने 23 नवंबर से सीएनजी की कीमतें 2 रुपये प्रति किलोग्राम बढ़ाकर 77 रुपये कर दी. शहर में सीएनजी की खुदरा बिक्री करने वाले अन्य ने भी इसकी कीमतें बढ़ा दी हैं.

दिल्ली में सीएनजी 75.09 रुपये किलो

इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली में बिना किसी बदलाव के सीएनजी की दरें 75.09 रुपये प्रति किलोग्राम पर बनी हुई हैं, जबकि नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में कीमतें 2 रुपये प्रति किलोग्राम बढ़कर 81.70 रुपये और गुरुग्राम में 82.12 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई हैं. इसे 23 नवंबर से लागू किया गया. सीएनजी की दरें स्थानीय करों जैसे वैट की वजह से हर राज्य में अलग-अलग होती हैं. जब 2022 में उत्तर प्रदेश में चुनाव होने वाले थे, तब इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड ने दिल्ली में कीमतों में संशोधन किया था, लेकिन उप्र के शहरों के लिए दरों में कोई बदलाव नहीं किया था.

इसे भी पढ़ें: आधा भारत नहीं जानता एसआईपी का 12x12x24 फॉर्मूला, जान जाएगा तो बन जाएगा 2 करोड़ का मालिक

दिल्ली में चुनाव बाद बढ़ेगा सीएनजी का भाव

उद्योग सूत्रों ने कहा कि जनवरी या फरवरी में होने वाले विधानसभा चुनावों के बाद दिल्ली में सीएनजी की कीमतों में संशोधन किया जा सकता है. एजीएल और आईजीएल ने कीमतों में बढ़ोतरी के कारणों का खुलासा नहीं किया. सूत्रों ने कहा कि यह बढ़ोतरी उचित थी, क्योंकि विनियमित या एपीएम गैस की आपूर्ति में लगातार दो दौर की कटौती के बाद फर्मों को अब महंगी गैस खरीदनी पड़ रही है.

इसे भी पढ़ें: 19-20 दिसंबर को पटना में होगा ‘बिहार बिजनेस कनेक्ट’ सम्मेलन, सरकार को निवेश प्रस्ताव मिलने की उम्मीद

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

KumarVishwat Sen
KumarVishwat Sen
कुमार विश्वत सेन प्रभात खबर डिजिटल में डेप्यूटी चीफ कंटेंट राइटर हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता का 25 साल से अधिक का अनुभव है. इन्होंने 21वीं सदी की शुरुआत से ही हिंदी पत्रकारिता में कदम रखा. दिल्ली विश्वविद्यालय से हिंदी पत्रकारिता का कोर्स करने के बाद दिल्ली के दैनिक हिंदुस्तान से रिपोर्टिंग की शुरुआत की. इसके बाद वे दिल्ली में लगातार 12 सालों तक रिपोर्टिंग की. इस दौरान उन्होंने दिल्ली से प्रकाशित दैनिक हिंदुस्तान दैनिक जागरण, देशबंधु जैसे प्रतिष्ठित अखबारों के साथ कई साप्ताहिक अखबारों के लिए भी रिपोर्टिंग की. 2013 में वे प्रभात खबर आए. तब से वे प्रिंट मीडिया के साथ फिलहाल पिछले 10 सालों से प्रभात खबर डिजिटल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में ही राजस्थान में होने वाली हिंदी पत्रकारिता के 300 साल के इतिहास पर एक पुस्तक 'नित नए आयाम की खोज: राजस्थानी पत्रकारिता' की रचना की. इनकी कई कहानियां देश के विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुई हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel