24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Rules Change: 1 अप्रैल से बदल जाएंगे इन दो बैंकों के क्रेडिट कार्ड के नियम, ग्राहकों को बड़ा नुकसान

Rules Change: 1 अप्रैल 2025 से SBI और IDFC फर्स्ट बैंक के क्रेडिट कार्ड नियमों में बड़ा बदलाव होगा. क्लब विस्तारा क्रेडिट कार्ड के कई लाभ समाप्त हो जाएंगे, जिससे ग्राहकों को नुकसान होगा.

Credit Card Rules Change: क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करने वाले लाखों लोगों के लिए एक जरूरी खबर है. 1 अप्रैल 2025 से SBI (भारतीय स्टेट बैंक) और IDFC फर्स्ट बैंक के क्रेडिट कार्ड के नियम में बदलाव हो जाएगा. ये बदलाव विशेष रूप से उनके क्लब विस्तारा को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड्स पर लागू होंगे, जो कार्डधारकों के लाभों और शुल्क संरचना को प्रभावित करेंगे. आइए, क्रेडिट कार्ड नियमों में होने वाले बदलाव पर विस्तार से नजर डालते हैं.

IDFC फर्स्ट बैंक के क्रेडिट कार्ड में बदलाव

IDFC फर्स्ट बैंक ने घोषणा की है कि 31 मार्च 2025 के बाद उनके क्लब विस्तारा क्रेडिट कार्ड्स के कई लाभ समाप्त हो जाएंगे.

  • क्लब विस्तारा सिल्वर मेंबरशिप: यह मेंबरशिप अब उपलब्ध नहीं होगी, जिससे कार्डधारक इस विशेष सदस्यता के लाभ नहीं ले पाएंगे.
  • कॉम्प्लिमेंटरी वाउचर्स: एक प्रीमियम इकोनॉमी टिकट और एक वन-क्लास अपग्रेड वाउचर सहित सभी कॉम्प्लिमेंटरी वाउचर्स बंद कर दिए जाएंगे.
  • माइलस्टोन वाउचर्स: प्रीमियम इकोनॉमी टिकटों के लिए माइलस्टोन वाउचर्स अब जारी नहीं किए जाएंगे.
  • वार्षिक शुल्क माफी: 31 मार्च 2025 के बाद कार्ड रिन्यूअल पर वार्षिक शुल्क एक वर्ष के लिए माफ किया जाएगा.
  • कार्डधारक 31 मार्च 2026 तक महाराजा पॉइंट्स अर्जित करना जारी रख सकते हैं, जिसके बाद यह कार्ड पूरी तरह से बंद हो जाएगा.

SBI के क्रेडिट कार्ड में बदलाव

SBI ने भी अपने क्लब विस्तारा क्रेडिट कार्ड्स में निम्नलिखित संशोधन किए हैं, जो 1 अप्रैल 2025 से प्रभावी होंगे.

  • क्लब विस्तारा SBI क्रेडिट कार्ड: इकोनॉमी टिकट वाउचर: कार्डधारकों को अब इकोनॉमी टिकट वाउचर नहीं मिलेगा.
  • माइलस्टोन बेनिफिट्स: 1.25 लाख रुपये, 2.5 लाख रुपये और 5 लाख रुपये के वार्षिक खर्च पर मिलने वाले माइलस्टोन बेनिफिट्स को बंद कर दिया जाएगा.

क्लब विस्तारा SBI प्राइम क्रेडिट कार्ड

  • प्रीमियम इकोनॉमी टिकट वाउचर: यह वाउचर अब प्रदान नहीं किया जाएगा.
  • रिन्यूअल शुल्क: बेस कार्ड के लिए रिन्यूअल शुल्क 1,499 रुपये होगा, जबकि प्राइम कार्ड के लिए यह शुल्क 2,999 रुपये होगा. हालांकि, शुल्क माफी का विकल्प उपलब्ध होगा.

क्रेडिट कार्ड नियम में बदलाव का असर

क्रेडिट कार्ड नियम में बदलाव का सीधा प्रभाव उन ग्राहकों पर पड़ेगा, जो क्लब विस्तारा के को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड्स का इस्तेमाल करते हैं. माइलस्टोन बेनिफिट्स, कॉम्प्लिमेंटरी टिकट वाउचर्स और सदस्यता लाभों के समाप्त होने से कार्डधारकों को अब इन प्रोत्साहनों का लाभ नहीं मिलेगा. इसके अलावा, वार्षिक शुल्क में वृद्धि से ग्राहकों की जेब पर अतिरिक्त भार पड़ेगा.

प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: छत्रपति शिवाजी के साम्राज्य में क्या ‘गोवा’ भी था शामिल! अब क्यों उठा विवाद

क्रेडिट कार्ड नियम में बदलावों का कारण

क्रेडिट कार्ड के नियम में ये बदलाव विस्तारा और एयर इंडिया के विलय के बाद किए गए हैं. नवंबर 2024 में हुए इस विलय के कारण एयर इंडिया के महाराजा क्लब के तहत लॉयल्टी प्रोग्राम्स में परिवर्तन किया गया था, जिसके बाद IDFC फर्स्ट बैंक और SBI कार्ड्स ने अपने नियमों में संशोधन की घोषणा की है.

प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: तेलंगाना टनल में फंसे संतोष साहू के गांव से ग्राउंड रिपोर्ट : पत्नी बोली- उनके सिवा कमाने वाला कोई नहीं

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

KumarVishwat Sen
KumarVishwat Sen
कुमार विश्वत सेन प्रभात खबर डिजिटल में डेप्यूटी चीफ कंटेंट राइटर हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता का 25 साल से अधिक का अनुभव है. इन्होंने 21वीं सदी की शुरुआत से ही हिंदी पत्रकारिता में कदम रखा. दिल्ली विश्वविद्यालय से हिंदी पत्रकारिता का कोर्स करने के बाद दिल्ली के दैनिक हिंदुस्तान से रिपोर्टिंग की शुरुआत की. इसके बाद वे दिल्ली में लगातार 12 सालों तक रिपोर्टिंग की. इस दौरान उन्होंने दिल्ली से प्रकाशित दैनिक हिंदुस्तान दैनिक जागरण, देशबंधु जैसे प्रतिष्ठित अखबारों के साथ कई साप्ताहिक अखबारों के लिए भी रिपोर्टिंग की. 2013 में वे प्रभात खबर आए. तब से वे प्रिंट मीडिया के साथ फिलहाल पिछले 10 सालों से प्रभात खबर डिजिटल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में ही राजस्थान में होने वाली हिंदी पत्रकारिता के 300 साल के इतिहास पर एक पुस्तक 'नित नए आयाम की खोज: राजस्थानी पत्रकारिता' की रचना की. इनकी कई कहानियां देश के विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुई हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel