23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Crizac IPO Listing: निवेशकों को मिला शानदार मुनाफा, कितने पर लिस्ट हुआ शेयर? कंपनी क्या करती है? जानिए सबकुछ

Crizac IPO Listing: Crizac IPO की लिस्टिंग शानदार रही और निवेशकों को पहले ही दिन अच्छा मुनाफा मिला. कंपनी की प्रोफाइल, ग्रोथ प्लान और ग्रे मार्केट में मिली प्रतिक्रिया को देखते हुए यह कहना गलत नहीं होगा कि Crizac की एंट्री शेयर बाजार में दमदार रही.

Crizac IPO Listing: Crizac Limited के आईपीओ की लिस्टिंग का इंतजार कर रहे निवेशकों के लिए आज का दिन बेहद फायदेमंद साबित हुआ. Crizac IPO आज BSE और NSE दोनों स्टॉक एक्सचेंजों पर लिस्ट हो गया है. यह एक मेनबोर्ड कैटेगरी का IPO था, जो 2 जुलाई को खुला और 4 जुलाई को बंद हुआ था.

कितने पर लिस्ट हुआ Crizac का शेयर?

Crizac का इश्यू प्राइस ₹245 प्रति शेयर तय किया गया था. लेकिन आज इसकी लिस्टिंग NSE पर ₹281.05 पर हुई, यानी 14.71% का फायदा. इस तरह एक शेयर पर निवेशकों को ₹36.05 का सीधा मुनाफा मिला. Crizac का लॉट साइज 61 शेयरों का था, तो कुल मुनाफा हुआ ₹2199.05. यानी अगर किसी निवेशक ने एक लॉट के लिए ₹14,945 लगाए थे, तो अब वह रकम बढ़कर ₹17,144.05 हो गई है.

क्या था ग्रे मार्केट का हाल?

आईपीओ से पहले Crizac के शेयर ग्रे मार्केट में ₹41 के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे थे. यानी बाजार पहले से ही इस लिस्टिंग को लेकर उत्साहित था. अनुमान लगाया जा रहा था कि Crizac शेयर ₹286 पर लिस्ट हो सकता है. असल में यह लगभग उसी स्तर के आसपास ₹281.05 पर लिस्ट हुआ और फिर सुबह 11 बजे तक इसका प्राइस ₹296 तक पहुंच गया.

कंपनी क्या करती है?

Crizac Limited एक B2B एजुकेशन प्लेटफॉर्म है. यह कंपनी यूके, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, आयरलैंड और न्यूजीलैंड की यूनिवर्सिटीज को दुनियाभर के एजुकेशन एजेंट्स से जोड़ने का काम करती है. अगर कोई स्टूडेंट विदेश पढ़ाई के लिए जाना चाहता है, तो Crizac जैसी कंपनियां यूनिवर्सिटीज और एजेंट्स के बीच कनेक्शन बनाती हैं.

आईपीओ से जुटाए गए पैसे का इस्तेमाल कैसे होगा?

कंपनी ने इस आईपीओ के जरिए जो फंड जुटाया है, उसका इस्तेमाल अपने बिजनेस को और विस्तार देने, टेक्नोलॉजी अपग्रेड करने और वर्किंग कैपिटल जरूरतों को पूरा करने में किया जाएगा.

Also Read: Bharat Bandh: एक दिन के Bharat Bandh से देश को कितना होता है नुकसान?

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Shailly Arya
Shailly Arya
मैं एक बिजनेस पत्रकार हूं और फिलहाल प्रभात खबर में काम कर रही हूं. इससे पहले मैंने इकोनॉमिक टाइम्स, दैनिक भास्कर और ABP न्यूज़ जैसे बड़े मीडिया संस्थानों में काम किया है. मुझे कुल मिलाकर 1.5 साल से ज्यादा का अनुभव है. फाइनेंसियल लिटरेसी के बारे में हर किसी को पता होना चाहिए. शेयर बाज़ार हो या म्यूचुअल फंड, मेरा मकसद है कि हर आम इंसान को समझ में आए कि उसका पैसा कैसे काम करता है और कैसे बढ़ता है. मैं मानती हूं जानकारी तभी काम की होती है जब वो समझ में आए. इसलिए मैं लाती हूं बिज़नेस की बड़ी ख़बरें, आसान शब्दों में और आपके लिए. आइए, बिजनेस की दुनिया को थोड़ा और आसान बनाएं साथ मिलकर.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel