22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

BSNL के कर्मचारियों के जल्द ही बढ़ने वाला है महंगाई भत्ता, सितंबर से सैलरी में होगा इजाफा

देश की सार्वजनिक दूरसंचार क्षेत्र की कंपनी बीएसएनएल के कर्मचारियों के महंगाई भत्ता (डीए) बढ़ाने के लिए आखिरकार मुहर लग गई है. इससे सितंबर महीने की सैलरी में बढ़ा हुआ डीए मिलने की संभावना है.

नई दिल्ली : देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी सरकार के कार्यकाल में शुरू की गई सार्वजनिक क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) के कर्मचारियों के लिए एक बहुत बड़ी खुशखबरी है और वह यह कि केंद्रीय कर्मचारियों की तरह इनके महंगाई भत्ते (डीए) में भी जल्द बढ़ोतरी होने वाली है. खबर यह भी है कि आगामी सितंबर के महीने से बीएसएनएल के कर्मचारियों की सैलरी में बढ़ोतरी होने वाली है.

बता दें कि देश की सार्वजनिक दूरसंचार क्षेत्र की कंपनी बीएसएनएल के कर्मचारियों के महंगाई भत्ता (डीए) बढ़ाने के लिए आखिरकार मुहर लग गई है. इससे सितंबर महीने की सैलरी में बढ़ा हुआ डीए मिलने की संभावना है. इसके साथ ही आवासीय भत्ता (एचआरए) भी बढ़ा हुआ मिल सकता है.

170.5 फीसदी तक मिलेगा महंगाई भत्ता

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, वित्त मंत्रालय ने महंगाई भत्ते की रकम 159.9 फीसदी से बढ़कर 170.5 फीसदी कर दिया है, जिससे अब बीएसएनएल के ब्रॉड लेवल और बीलो बॉर्ड लेवल पोस्ट्स पर काम कर रहे लोगों को इस बढ़ी दर से महंगाई भत्ता मिलेगा. यह महंगाई भत्ता उन कर्मचारियों का बढ़ाया गया है, जो 2007 के पे रिवीजन के आधार पर सैलरी पा रहे हैं. इसमें नॉन-एक्जिक्युटिव-एम्प्लॉयीज को भी शामिल किया गया है.

वीआरएस लेकर रिटायर हो गए 78,323 कर्मचारी

गौरतलब कि पिछले दिनों सरकार ने कहा था कि बीएसएनएल में कुल 1,49,577 कर्मचारी थे, जिनमें 78,323 लोग वीआरएस (वॉलिंटरी रिटायरमेंट स्कीम) के तहत रिटायर हुए हैं. संचार राज्य मंत्री देवुसिंह चौहान ने कहा कि 1 जनवरी 2020 की स्थिति के अनुसान, बीएसएनएल के कर्मचारियों की कुल संख्या 1,49,577 थी. इसके बाद 78,323 कर्मचारी वीआरएस के तहत स्वैच्छिक रूप से रिटायर हो गए हैं.

चौहान ने बताया कि वीआरएस का विकल्प देने वाले कर्मचारियों के संबंध में विभाग की ओर से बीएसएनएल को किए जाने वाले भुगतान की कोई रकम बकाया नहीं है. विभाग ने वीआरएस का विकल्प देने वाले कर्मचारियों के लिए बीएसएनएल को 13,542.05 करोड़ रुपये की रकम का भुगतान किया है.

Also Read: BSNL Recruitment 2021: बीएसएनएल ने निकाली निभिन्न पदों पर नियुक्ति, ऐसे कर सकते हैं आवेदन

लैंडलाइन फोन में हुई बढ़ोतरी

इसके साथ ही, चौहान ने ये भी बताया कि 31 मार्च की स्थिति के अनुसार देश में वर्ष 2019 तक कई प्रदेशों में 2.17 लाख कनेक्शन थे, जो 2020 में घटकर 1.91 लाख रह गए. हालांकि 2021 में इसमें बढ़ोतरी हुई है और बढ़कर 2.02 करोड़ हो गए. उन्होंने कहा कि 31 मई 2021 की स्थिति के अनुसार लैंडलाइन फोन कनेक्शन बढ़कर 2.16 करोड़ हो गए.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel