27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dixon Tech Share Price: टारगेट फिक्स होते झट उछल गया कंपनी का शेयर, 1 साल में 80.44% रिटर्न

Dixon Tech Share Price: डिक्सन टेक शेयर में आज 4% से ज्यादा की तेजी आई, जिससे यह 14,950 रुपये तक पहुंच गया. नोमुरा ने इसका टारगेट प्राइस बढ़ाकर 21,409 रुपये किया है. एक साल में शेयर ने 80.44% रिटर्न दिया है. मोबाइल मैन्युफैक्चरिंग, निर्यात में उछाल और मोटोरोला जैसी कंपनियों से साझेदारी के चलते भविष्य में और बढ़त की उम्मीद है. हालांकि, फिलिप कैपिटल और मॉर्गन स्टैनली ने कम टारगेट दिए हैं, जिससे एनालिस्ट्स की राय बंटी हुई है.

Dixon Tech Share Price: घरेलू शेयर बाजार में कारोबारी सप्ताह के आखिरी सत्र में डिक्सन टेक्नोलॉजी के शेयरों में जबरदस्त तेजी देखने को मिली. यह उछाल वैश्विक ब्रोकरेज फर्म नोमुरा की रिपोर्ट के बाद आया, जिसमें डिक्सन को लेकर बेहद सकारात्मक दृष्टिकोण दिखाया गया. नोमुरा ने कंपनी के लिए 21,409 रुपये का हाइएस्ट टारगेट प्राइस फिक्स किया है, जिससे निवेशकों का विश्वास बढ़ा है. फिलहाल, बीएसई पर डिक्सन का शेयर 2.13% बढ़कर 14,620.00 रुपये पर कारोबार कर रहा है. दिन के कारोबार में यह 4.39% बढ़कर 14,950 रुपये तक पहुंच गया.

1 साल में 80% से अधिक रिटर्न

अगर पिछले एक साल की बात करें, तो डिक्सन टेक का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है. 23 जुलाई 2024 को यह शेयर 10,613 रुपये के स्तर पर था और 17 दिसंबर 2024 को 19,149.80 रुपये के रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया. यानी इस दौरान शेयर ने करीब 80.44% का रिटर्न दिया है.

ईएमएस इंडस्ट्री में डिक्सन की प्रमुख स्थिति

नोमुरा के अनुसार, भारत की इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग सर्विसेज (ईएमएस) इंडस्ट्री में डिक्सन का दबदबा रहेगा. इस क्षेत्र में इसके प्रमुख प्रतिस्पर्धी डीबीजी टेक्नोलॉजी (चीन), भागवती, बीवाईडी (हॉन्ग कॉन्ग), यूटीएल नियोलिंस और टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स हैं. लेकिन, इनमें से डिक्सन के पास सबसे अधिक मार्केट शेयर हासिल करने की क्षमता है. लॉन्गचीयर के साथ इसकी ओडीएम पार्टनरशिप और विवो और ट्रान्सशन जैसी कंपनियों के साथ इसकी इक्विटी साझेदारी, इसे प्रतिस्पर्धा में आगे रखती हैं.

निर्यात में चार गुना उछाल

मनी कंट्रोल हिंदी की एक रिपोर्ट के अनुसार, मार्च से मई 2025 के बीच कंपनी की एक्सपोर्ट सेल्स करीब चार गुना बढ़ी है, जो बताता है कि डिक्सन का अंतरराष्ट्रीय कारोबार सही राह पर है. अमेरिका में मोटोरोला के प्रोडक्शन को चीन से भारत स्थानांतरित करने की संभावना जताई जा रही है, जिससे डिक्सन को बड़ा फायदा हो सकता है.

मोटोरोला के साथ मजबूत साझेदारी

मोटोरोला के भारत में आयात में डिक्सन का बड़ा हिस्सा है. अप्रैल-मई 2025 में मोटोरोला के कुल आयात का 75% हिस्सा डिक्सन के जरिए आया. हालांकि, पहले यह आंकड़ा 100% था. यह गिरावट कैपेसिटी लिमिटेशन के कारण आई, लेकिन अब नई कैपेसिटी के चालू होने से वॉल्यूम में और तेजी आने की उम्मीद है. नोमुरा के अनुसार, मोटोरोला के भारतीय वॉल्यूम वित्तीय वर्ष 2025 में 1.1 करोड़, वित्तीय वर्ष 2026 में 1.6 करोड़ और वित्तीय वर्ष 2027 में 1.8 करोड़ यूनिट तक पहुंच सकते हैं.

अनुमानित स्मार्टफोन यूनिट्स और निवेश सलाह

ब्रोकरेज फर्म नोमुरा ने विवो को छोड़कर वित्तीय वर्ष 2026 में 4.5 करोड़ और वित्तीय वर्ष 2027 में 6.4 करोड़ स्मार्टफोन यूनिट्स का अनुमान बरकरार रखा है. इन आंकड़ों के आधार पर नोमुरा ने डिक्सन की खरीदारी रेटिंग को बरकरार रखा है. उनका मानना है कि मोबाइल वॉल्यूम में तेजी, नई साझेदारियों की घोषणा और नियामकीय मंजूरी से शेयर में आगे और तेजी आ सकती है.

इसे भी पढ़ें: Israeli Billionaires: ताकतवर इजरायल के पास कितने अरबपति?

फिलिप कैपिटल और मॉर्गन स्टैनली की सतर्क राय

जहां एक तरफ नोमुरा ने टारगेट प्राइस को 21,409 रुपये तक बढ़ाया है, वहीं दूसरी ओर फिलिप कैपिटल ने मोबाइल-फोन असेंबली में बढ़ती प्रतिस्पर्धा को देखते हुए इसका टारगेट घटाकर 9,085 रुपये कर दिया है. इससे भी कम, मॉर्गन स्टैनली ने इसे 8,696 रुपये का टारगेट दिया है, जो सबसे लोएस्ट प्राइस है. डिक्सन को कवर करने वाले 33 एनालिस्ट्स में से 19 ने इसे ‘खरीदने’, 5 ने ‘होल्ड’ और 9 ने ‘सेल’ की सलाह दी है. यानी बाजार में इस शेयर को लेकर मिश्रित राय बनी हुई है.

इसे भी पढ़ें: Fact Check: दोपहिया वाहनों पर टोल टैक्स, नितिन गडकरी ने बताया क्या है सच?

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

KumarVishwat Sen
KumarVishwat Sen
कुमार विश्वत सेन प्रभात खबर डिजिटल में डेप्यूटी चीफ कंटेंट राइटर हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता का 25 साल से अधिक का अनुभव है. इन्होंने 21वीं सदी की शुरुआत से ही हिंदी पत्रकारिता में कदम रखा. दिल्ली विश्वविद्यालय से हिंदी पत्रकारिता का कोर्स करने के बाद दिल्ली के दैनिक हिंदुस्तान से रिपोर्टिंग की शुरुआत की. इसके बाद वे दिल्ली में लगातार 12 सालों तक रिपोर्टिंग की. इस दौरान उन्होंने दिल्ली से प्रकाशित दैनिक हिंदुस्तान दैनिक जागरण, देशबंधु जैसे प्रतिष्ठित अखबारों के साथ कई साप्ताहिक अखबारों के लिए भी रिपोर्टिंग की. 2013 में वे प्रभात खबर आए. तब से वे प्रिंट मीडिया के साथ फिलहाल पिछले 10 सालों से प्रभात खबर डिजिटल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में ही राजस्थान में होने वाली हिंदी पत्रकारिता के 300 साल के इतिहास पर एक पुस्तक 'नित नए आयाम की खोज: राजस्थानी पत्रकारिता' की रचना की. इनकी कई कहानियां देश के विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुई हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel