27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

India Pakistan Tension के बीच बड़ी खबर, डोनाल्ड ट्रंप ने चीन की घटा दी टैरिफ

India Pakistan Tension: भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच डोनाल्ड ट्रंप ने चीन पर लगाए गए टैरिफ को घटाने का ऐलान किया है. यह कदम अमेरिका-चीन ट्रेड वॉर को कम करने की दिशा में माना जा रहा है. स्विट्जरलैंड में दोनों देशों के बीच उच्च स्तरीय बैठक से पहले यह निर्णय वैश्विक व्यापार में नरमी का संकेत देता है.

India Pakistan Tension: भारत-पाकिस्तान के बीच जारी तनाव के बीच अमेरिका से एक बड़ी खबर आ रही है. वह यह है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने नरमी का प्रदर्शन करते हुए चीन पर लगाए गए टैरिफ को घटाने का ऐलान किया है. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन पर लगे सीमा शुल्क को घटाकर 80% करने का शुक्रवार को प्रस्ताव रखा है. डोनाल्ड ट्रंप के इस कदम को दोनों देशों के बीच छिड़े ट्रेड वॉर को कम करने के तौर पर देखा जा रहा है. इस सप्ताह के अंत में चीन और अमेरिका के बीच बैठक होने वाली है और इस बैठक से पहले टैरिफ में कटौती को अहम माना जा रहा है.

स्विट्जरलैंड में होगी अमेरिका-चीन की बैठक

समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिकी के टॉप अफसर इस सप्ताह के अंत में स्विट्जरलैंड में चीन के उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल के साथ बैठक करने वाले हैं. ट्रेड वॉर शुरू होने के बाद दोनों देशों के बीच यह पहली बड़ी बातचीत होगी. आयात पर सबसे अधिक टैरिफ लगाने के ट्रंप के फैसले के बाद चीन ने भी जवाबी कदम उठाए और दोनों देशों के बीच ट्रेड वॉर जैसी स्थिति बन गई.

किस-किस के बीच होगी बातचीत

ट्रंप प्रशासन ने मंगलवार को घोषणा की थी कि वित्त मंत्री स्कॉट बेसेंट और अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि जैमीसन ग्रीर जिनेवा में अपने समकक्षों से मिलेंगे. यह पिछले कुछ महीनों में दोनों देशों के बीच सबसे वरिष्ठ स्तर की बातचीत होगी.

इसे भी पढ़ें: Fake ATM News: एटीएम बंद होने की खबर निकली फर्जी! बैंकों ने कहा, उनके पास कैश भरपूर

अमेरिकी टैरिफ के बाद चीन ने भी की जवाबी कार्रवाई

ट्रंप के शुल्क लगाने के बाद अप्रैल में चीन ने भी जवाब में अमेरिका पर टैरिफ लगाने की घोषणा की थी. अब चीन के खिलाफ अमेरिका का टैरिफ 145% है, जबकि अमेरिका पर चीन ने 125% टैरिफ लगा रखा है. चीन से आयात पर सीमा शुल्क घटाने का फैसला अमेरिका में उपभोक्ता वस्तुओं की कीमतों और आपूर्ति पर शुल्क के प्रभाव को लेकर बढ़ती चिंता के बीच किया गया है. अमेरिका के ट्रेड वॉर से दुनिया के सबसे बड़े निर्यातक और दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था चीन को सर्वाधिक नुकसान हुआ है.

इसे भी पढ़ें: सिंधु जल संधि पर विश्व बैंक का बड़ा बयान, अब बूंद-बूंद पानी को तरसेगा पाकिस्तान

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

KumarVishwat Sen
KumarVishwat Sen
कुमार विश्वत सेन प्रभात खबर डिजिटल में डेप्यूटी चीफ कंटेंट राइटर हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता का 25 साल से अधिक का अनुभव है. इन्होंने 21वीं सदी की शुरुआत से ही हिंदी पत्रकारिता में कदम रखा. दिल्ली विश्वविद्यालय से हिंदी पत्रकारिता का कोर्स करने के बाद दिल्ली के दैनिक हिंदुस्तान से रिपोर्टिंग की शुरुआत की. इसके बाद वे दिल्ली में लगातार 12 सालों तक रिपोर्टिंग की. इस दौरान उन्होंने दिल्ली से प्रकाशित दैनिक हिंदुस्तान दैनिक जागरण, देशबंधु जैसे प्रतिष्ठित अखबारों के साथ कई साप्ताहिक अखबारों के लिए भी रिपोर्टिंग की. 2013 में वे प्रभात खबर आए. तब से वे प्रिंट मीडिया के साथ फिलहाल पिछले 10 सालों से प्रभात खबर डिजिटल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में ही राजस्थान में होने वाली हिंदी पत्रकारिता के 300 साल के इतिहास पर एक पुस्तक 'नित नए आयाम की खोज: राजस्थानी पत्रकारिता' की रचना की. इनकी कई कहानियां देश के विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुई हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel