27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

टैक्स बिल पर एलन मस्क के विरोध से भड़के डोनाल्ड ट्रंप, गुस्से में कर दिया पलटवार

Donald Trump: एलन मस्क की ओर से ट्रंप के टैक्स बिल की आलोचना के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. ट्रंप ने मस्क पर 'ट्रंप डिरेंजमेंट सिंड्रोम' का तंज कसते हुए व्हाइट हाउस की याद में परेशान बताया. दोनों के बीच सार्वजनिक रूप से मतभेद गहराते दिख रहे हैं. मस्क पहले ट्रंप समर्थक और सलाहकार रहे हैं, लेकिन अब उनकी नीतियों की आलोचना कर रहे हैं. यह विवाद अमेरिकी राजनीति और कारोबारियों के रिश्तों पर असर डाल सकता है.

Donald Trump: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एलन मस्क के हालिया बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी है. मस्क ने ट्रंप के हस्ताक्षर वाले एक विधेयक को ‘बिग ब्यूटीफुल बिल’ कहकर आलोचना की और दावा किया कि इससे अमेरिका का संघीय घाटा और बढ़ेगा. मस्क की यह टिप्पणी ट्रंप को नागवार गुजरी और उन्होंने इसे निजी हमला मानते हुए पलटवार किया.

मस्क को सता रही व्हाइट हाउस की याद: ट्रंप

ट्रंप ने ओवल ऑफिस में मीडिया से बातचीत में कहा, “एलन मस्क को ट्रंप डिरेंजमेंट सिंड्रोम हो गया है. उन्हें आज भी व्हाइट हाउस की याद सता रही है.” ट्रंप ने मस्क की मानसिकता पर सवाल उठाते हुए उनका मजाक भी उड़ाया और कहा कि दुनिया के सबसे अमीर आदमी होने के बावजूद मस्क संतुलन नहीं बनाए रख पा रहे हैं.

पूर्व सहयोगी अब आलोचक बने मस्क

एलन मस्क अब उनकी नीतियों की खुलेआम आलोचना कर रहे हैं, जो कभी ट्रंप प्रशासन के सलाहकार रह चुके हैं. मस्क को ट्रंप ने अपने दूसरे कार्यकाल में सरकारी खर्चों में कटौती के लिए गठित विभाग में नियुक्त किया था. हालांकि, नीतियों को लेकर विवाद के बाद मस्क ने हाल ही में वह पद छोड़ दिया.

राजनीतिक समीकरणों में बदलाव

यह घटनाक्रम संकेत देता है कि ट्रंप और मस्क के बीच की राजनीतिक समीकरणों में दरार गहराती जा रही है. जहां एक ओर ट्रंप दोबारा राष्ट्रपति बनने की कोशिश में हैं. वहीं, मस्क स्वतंत्र रूप से नीतिगत मामलों पर अपनी राय रख रहे हैं. मस्क की उदारवादी रुख और खुली आलोचना से ट्रंप समर्थक वर्ग में भी असमंजस का माहौल है.

इसे भी पढ़ें: मुर्गा हुआ सस्ता, कड़ाही में कूद रही तरकारी! दबा के चाभिए चिकन-भात

आरोप-प्रत्यारोप में बदली तकरार

टैक्स विधेयक पर शुरू हुई यह तकरार अब व्यक्तिगत आरोप-प्रत्यारोप में बदल चुकी है. मस्क और ट्रंप दोनों ही अमेरिका की राजनीति और टेक्नोलॉजी जगत के प्रभावशाली चेहरे हैं. ऐसे में इनकी विचारधारा में टकराव अमेरिका की राजनीतिक दिशा तय करने में अहम भूमिका निभा सकता है.

इसे भी पढ़ें: महुआ मोइत्रा के पति पिनाकी मिश्रा के पास कितनी है संपत्ति, कहां से होती है इतनी आमदनी?

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

KumarVishwat Sen
KumarVishwat Sen
कुमार विश्वत सेन प्रभात खबर डिजिटल में डेप्यूटी चीफ कंटेंट राइटर हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता का 25 साल से अधिक का अनुभव है. इन्होंने 21वीं सदी की शुरुआत से ही हिंदी पत्रकारिता में कदम रखा. दिल्ली विश्वविद्यालय से हिंदी पत्रकारिता का कोर्स करने के बाद दिल्ली के दैनिक हिंदुस्तान से रिपोर्टिंग की शुरुआत की. इसके बाद वे दिल्ली में लगातार 12 सालों तक रिपोर्टिंग की. इस दौरान उन्होंने दिल्ली से प्रकाशित दैनिक हिंदुस्तान दैनिक जागरण, देशबंधु जैसे प्रतिष्ठित अखबारों के साथ कई साप्ताहिक अखबारों के लिए भी रिपोर्टिंग की. 2013 में वे प्रभात खबर आए. तब से वे प्रिंट मीडिया के साथ फिलहाल पिछले 10 सालों से प्रभात खबर डिजिटल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में ही राजस्थान में होने वाली हिंदी पत्रकारिता के 300 साल के इतिहास पर एक पुस्तक 'नित नए आयाम की खोज: राजस्थानी पत्रकारिता' की रचना की. इनकी कई कहानियां देश के विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुई हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel