27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ट्रंप ने फेडरल रिजर्व से ब्याज दरों में कटौती करने की मांग की, जेरोम पॉवेल ने कहा – ‘अभी नहीं’

Donald Trump: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने फेडरल रिजर्व से ब्याज दरों में तत्काल कटौती की मांग की, लेकिन फेड चेयरमैन जेरोम पॉवेल ने कहा कि फिलहाल ऐसा करना संभव नहीं है. पॉवेल ने आर्थिक संकेतकों की स्पष्टता तक प्रतीक्षा की बात कही. फेड ने दरों को स्थिर रखने का निर्णय लिया है, जबकि ट्रंप बढ़ती कर्ज लागत और आयात शुल्क से नाराज हैं. यह टकराव अमेरिका की मौद्रिक नीति और राजनीतिक दबाव के बीच बढ़ते तनाव को दर्शाता है.

Donald Trump: अमेरिकी फेडरल रिजर्व के प्रमुख जेरोम पॉवेल ने मंगलवार को कहा कि नीतिगत ब्याज दर में कटौती के लिए केंद्रीय बैंक अर्थव्यवस्था की वृद्धि का इंतजार करना जारी रखेगा. पॉवेल का यह बयान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की तरफ से ब्याज दर में तत्काल कटौती किए जाने की मांग के बाद में आया है. पॉवेल ने सदन की वित्तीय सेवा समिति के समक्ष रखने के लिए तैयार अपनी टिप्पणियों में कहा, “फिलहाल हमें अपने नीतिगत रुख में किसी भी समायोजन पर विचार करने से पहले अर्थव्यवस्था के संभावित मार्ग के बारे में अधिक जानने के लिए इंतजार करना होगा.”

ट्रंप ने की तत्काल ब्याज दर कटौती की मांग

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर फेडरल रिजर्व से नीतिगत ब्याज दरों में तत्काल कटौती की मांग की है. उन्होंने मंगलवार सुबह अपनी सोशल मीडिया साइट पर फेड चेयरमैन जेरोम पॉवेल पर तीखा हमला करते हुए लिखा, “मुझे उम्मीद है कि कांग्रेस इस जिद्दी और अक्षम व्यक्ति को हटा देगी. हम आने वाले वर्षों तक इसकी कीमत चुकाते रहेंगे.”

पॉवेल का स्पष्ट जवाब

ट्रंप की इस आलोचना के कुछ ही घंटों बाद फेड चेयरमैन जेरोम पॉवेल ने अमेरिकी संसद की वित्तीय सेवा समिति के समक्ष अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि फेडरल रिजर्व फिलहाल ब्याज दर में कोई बदलाव नहीं करेगा. पॉवेल ने कहा, “हमें नीतिगत समायोजन से पहले अर्थव्यवस्था के संभावित मार्ग को बेहतर ढंग से समझने के लिए इंतजार करना होगा.”

कर्ज की लागत घटाने पर बना दबाव

पॉवेल को संसद में कई कठिन सवालों का सामना करना पड़ा, खासकर तब जब राष्ट्रपति ट्रंप लगातार ब्याज दर घटाने का दबाव बना रहे हैं. ट्रंप का मानना है कि महंगी उधारी अमेरिकी आर्थिक विकास में बाधा डाल रही है. हालांकि, फेड प्रमुख का रुख सतर्क बना हुआ है.

फेड की समिति ने दरें बरकरार रखीं

फेडरल रिजर्व की 19 सदस्यीय ब्याज दर निर्धारण समिति ने हाल ही में सर्वसम्मति से अपनी प्रमुख दर को अपरिवर्तित रखने का निर्णय लिया. हालांकि, समिति ने संकेत दिया है कि भविष्य में दरों में कटौती संभव है, लेकिन फिलहाल इसके लिए परिस्थितियां अनुकूल नहीं हैं.

मुद्रास्फीति और व्यापार शुल्क से चिंताएं

पिछले साल फेड ने तीन बार नीतिगत दरों में कटौती की थी. लेकिन तब से अब तक यह कदम नहीं उठाया गया है, क्योंकि ट्रंप द्वारा लगाए गए भारी आयात शुल्कों के कारण मुद्रास्फीति को लेकर चिंता बनी हुई है. चीन से आयात पर 30%, इस्पात और एल्युमीनियम पर 50% तथा वाहनों पर 25% शुल्क लगाया गया है.

इसे भी पढ़ें: ‘सरकार को बोलो भाई’, साइबर क्राइम कॉलर ट्यून पर बिग बी ने ट्रोलर को दिया करारा जवाब

नीतिगत स्थिरता बनाम राजनीतिक दबाव

यह घटनाक्रम अमेरिका में मौद्रिक नीति और राजनीतिक नेतृत्व के बीच बढ़ते तनाव को दर्शाता है. ट्रंप जहां अर्थव्यवस्था को गति देने के लिए फौरन ब्याज दरों में कटौती चाहते हैं. वहीं, पॉवेल अर्थव्यवस्था की स्थिरता और मुद्रास्फीति नियंत्रण को प्राथमिकता दे रहे हैं. आने वाले महीनों में यह टकराव और बढ़ सकता है.

इसे भी पढ़ें: बड़ी खुशखबरी! पीएफ अकाउंट से अब 5 लाख तक एडवांस निकाल सकेंगे कर्मचारी

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

KumarVishwat Sen
KumarVishwat Sen
कुमार विश्वत सेन प्रभात खबर डिजिटल में डेप्यूटी चीफ कंटेंट राइटर हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता का 25 साल से अधिक का अनुभव है. इन्होंने 21वीं सदी की शुरुआत से ही हिंदी पत्रकारिता में कदम रखा. दिल्ली विश्वविद्यालय से हिंदी पत्रकारिता का कोर्स करने के बाद दिल्ली के दैनिक हिंदुस्तान से रिपोर्टिंग की शुरुआत की. इसके बाद वे दिल्ली में लगातार 12 सालों तक रिपोर्टिंग की. इस दौरान उन्होंने दिल्ली से प्रकाशित दैनिक हिंदुस्तान दैनिक जागरण, देशबंधु जैसे प्रतिष्ठित अखबारों के साथ कई साप्ताहिक अखबारों के लिए भी रिपोर्टिंग की. 2013 में वे प्रभात खबर आए. तब से वे प्रिंट मीडिया के साथ फिलहाल पिछले 10 सालों से प्रभात खबर डिजिटल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में ही राजस्थान में होने वाली हिंदी पत्रकारिता के 300 साल के इतिहास पर एक पुस्तक 'नित नए आयाम की खोज: राजस्थानी पत्रकारिता' की रचना की. इनकी कई कहानियां देश के विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुई हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel