23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Donald Trump ने ब्रिक्स देशों को फिर दी धमकी, बोले- ”डॉलर से कारोबार करो वर्ना लगा दूंगा चार्ज”

Donald Trump: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर ब्रिक्स देशों को अमेरिकी डॉलर के उपयोग पर सख्त चेतावनी दी है. उन्होंने कहा कि अगर ब्रिक्स देश अंतरराष्ट्रीय व्यापार में डॉलर की जगह किसी अन्य मुद्रा का इस्तेमाल करेंगे, तो उनके व्यापार पर 100% शुल्क लगाया जाएगा.

Donald Trump: डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेने के बाद ब्रिक्स (BRICS) समूह को अपने तीखे बयान से निशाना बनाया. उन्होंने कहा कि ब्रिक्स देशों को वैश्विक व्यापार में अमेरिकी डॉलर का इस्तेमाल करना चाहिए, वर्ना उन्हें भारी शुल्क का सामना करना पड़ेगा. ब्रिक्स समूह में भारत, रूस, चीन, दक्षिण अफ्रीका, मिस्र, इथियोपिया, इंडोनेशिया, ईरान और संयुक्त अरब अमीरात शामिल हैं. ट्रंप ने कहा, “अगर ब्रिक्स देश अपनी मुद्रा लाने या डॉलर को हटाने की कोशिश करते हैं, तो हम उनके व्यापार पर 100% शुल्क लगाएंगे.”

डॉलर को हटाने के पक्ष में नहीं है भारत

डोनाल्ड ट्रंप की यह चेतावनी तब आई है, जब ब्रिक्स देशों के बीच डॉलर को कम करने और अपनी खुद की मुद्रा को बढ़ावा देने की चर्चा तेज हो रही है. हालांकि, भारत ने स्पष्ट किया है कि वह ऐसी किसी योजना का समर्थन नहीं करता है. भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने दिसंबर में कहा था कि भारत वैश्विक व्यापार में डॉलर को हटाने के पक्ष में नहीं है.

ब्रिक्स के खिलाफ कड़ी चेतावनी

दिसंबर 2024 में भी ट्रंप ने ब्रिक्स देशों को स्पष्ट चेतावनी दी थी कि अमेरिकी अर्थव्यवस्था को नुकसान पहुंचाने वाले किसी भी कदम पर सख्त प्रतिक्रिया दी जाएगी. उन्होंने कहा था, “अगर ब्रिक्स देश नई मुद्रा बनाएंगे, तो उन्हें अमेरिका की शानदार अर्थव्यवस्था से हाथ धोना पड़ेगा.”

इसे भी पढ़ें: Donald Trump के ऐलान से चीन-पाक में हड़कंप, भारत ने दिया जोरदार जवाब

कानूनी आव्रजन पर ट्रंप का बयान

आव्रजन पर पूछे गए एक सवाल का जवाब देते हुए ट्रंप ने कहा कि उन्हें कानूनी आव्रजन से कोई समस्या नहीं है. उन्होंने कहा कि उनकी नीतियों के चलते विनिर्माण क्षेत्र में तेजी आएगी, जिससे अधिक कानूनी आव्रजन की आवश्यकता होगी.

इसे भी पढ़ें: सैफ अली खान को लगने वाला है एक और झटका, भोपाल में 15,000 करोड़ की संपत्ति होगी जब्त!

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

KumarVishwat Sen
KumarVishwat Sen
कुमार विश्वत सेन प्रभात खबर डिजिटल में डेप्यूटी चीफ कंटेंट राइटर हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता का 25 साल से अधिक का अनुभव है. इन्होंने 21वीं सदी की शुरुआत से ही हिंदी पत्रकारिता में कदम रखा. दिल्ली विश्वविद्यालय से हिंदी पत्रकारिता का कोर्स करने के बाद दिल्ली के दैनिक हिंदुस्तान से रिपोर्टिंग की शुरुआत की. इसके बाद वे दिल्ली में लगातार 12 सालों तक रिपोर्टिंग की. इस दौरान उन्होंने दिल्ली से प्रकाशित दैनिक हिंदुस्तान दैनिक जागरण, देशबंधु जैसे प्रतिष्ठित अखबारों के साथ कई साप्ताहिक अखबारों के लिए भी रिपोर्टिंग की. 2013 में वे प्रभात खबर आए. तब से वे प्रिंट मीडिया के साथ फिलहाल पिछले 10 सालों से प्रभात खबर डिजिटल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में ही राजस्थान में होने वाली हिंदी पत्रकारिता के 300 साल के इतिहास पर एक पुस्तक 'नित नए आयाम की खोज: राजस्थानी पत्रकारिता' की रचना की. इनकी कई कहानियां देश के विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुई हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel