Dream 11 CEO Harsh Jain Net Worth: हर्ष जैन का बचपन मुंबई में बीता. क्रिकेट के जबरदस्त फैन! मुंबई इंडियंस और टीम इंडिया का जबरदस्त सपोर्टर. लेकिन सिर्फ खेल देखना नहीं, कुछ अलग करना था. टेक्नोलॉजी और गेमिंग का भी शौक. और इन सबको मिलाकर कुछ तगड़ा बनाने का सपना.
माइक्रोसॉफ्ट में इंटर्नशिप से बिज़नेस तक
कॉलेज में माइक्रोसॉफ्ट में इंटर्नशिप मिली. वहाँ पहली बार फैंटेसी स्पोर्ट्स के बारे में जाना. दिमाग में घंटी बजी – “यही तो करना है!” पढ़ाई पूरी कर इंडिया लौटे और सीधे बिजनेस में कूद पड़े. 2008 में दोस्त भवित शेठ के साथ मिलकर Dream11 की नींव रखी. आइडिया था – फैंटेसी गेमिंग से लोगों को खेल से और जोड़ना.
150 बार ‘ना’ सुनने के बाद भी नहीं मानी हार!
ड्रीम11 को शुरू करना आसान नहीं था. 150 वेंचर कैपिटलिस्ट्स ने इन्वेस्ट करने से मना कर दिया. “ये क्या जुआ चला रहे हो?” कहकर लोगों ने दुत्कार दिया. लेकिन हिम्मत नहीं हारी. कोर्ट-कचहरी तक लड़ाई चली, लेकिन डटे रहे. और देखते ही देखते, Dream11 ने पूरे गेमिंग इंडस्ट्री का खेल ही बदल दिया.
भारत में फैंटेसी गेमिंग का बाप!
Dream11 ने भारत में फैंटेसी स्पोर्ट्स को नया मुकाम दिया.क्रिकेट, फुटबॉल, कबड्डी, बास्केटबॉल सब कुछ! यूजर्स खुद की टीमें बनाते हैं और असली खिलाड़ियों के प्रदर्शन के हिसाब से पॉइंट्स और पैसे जीतते हैं. 2016 में सिर्फ 2 मिलियन यूजर्स थे, आज 220 मिलियन से भी ज्यादा!
पढ़ाई भी तगड़ी!
हर्ष जैन की पढ़ाई भी मस्त रही. Sevenoaks High School (2001-2003) से स्कूली शिक्षा. University of Pennsylvania, Philadelphia से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, मैथ्स और इकॉनमिक्स की पढ़ाई. 2012 में Columbia Business School, New York से MBA किया.
शादी, पैसा और लग्जरी लाइफ
हर्ष जैन ने 2013 में डेंटिस्ट रचना शाह से शादी की. उनका एक बेटा है कृष. 2021 में तो उन्होंने मुंबई के सबसे महंगे इलाकों में 72 करोड़ का डुप्लेक्स अपार्टमेंट खरीद लिया. वो भी मुकेश अंबानी के एंटीलिया के बगल में.
कितनी दौलत के मालिक हैं हर्ष जैन
हरष जैन की नेट वर्थ 5,500 करोड़ रुपये (लगभग $660 मिलियन) के आसपास आंकी गई है. Dream11 की तगड़ी ग्रोथ के चलते उनकी संपत्ति में हर साल जबरदस्त इजाफा हो रहा है.
Also Read: 8th Pay Commission: 2027 तक टल सकता है वेतन संशोधन, लेकिन कर्मचारियों को मिलेगा 12 महीने का बकाया
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.