27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Discount Offers: गर्मी की छुट्टी में घूमने का शानदार मौका, होटल-फ्लाइट की बुकिंग पर बंपर डिस्काउंट

Discount Offers: EaseMyTrip की ईजी समर सेल शुरू हो गया है. 29 अप्रैल से 6 मई 2025 तक फ्लाइट और होटल बुकिंग पर 5,000 तक की छूट, बस/कैब पर 500 रुपये की बचत और 9,999 रुपये से हॉलिडे पैकेज शुरू किए गए हैं. EMTSUMMER कोड से डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है. कार्डधारकों के लिए अतिरिक्त छूट और रोमांचक वाउचर्स भी मिलेंगे. इसके जरिए गर्मियों में घूमने का बेहतरीन मौका है.

Discount Offers: गर्मियों की छुट्टियों में परिवार या दोस्तों के साथ कहीं घूमने का प्लान है? अगर हां, तो ये खबर आपके लिए काफी महत्वपूर्ण है. भारत के अग्रणी ऑनलाइन ट्रैवल प्लेटफॉर्म EaseMyTrip ने अपनी बहुप्रतीक्षित ईजी समर सेल (Easy Summer Sale) लॉन्च कर दी है, जो 29 अप्रैल से 6 मई 2025 तक चलेगी. इस खास सेल में देशभर के यात्री शानदार ट्रैवल डील्स और भारी छूट का लाभ उठा सकते हैं.

फ्लाइट-होटल बुकिंग पर छूट

EaseMyTrip की समर सेल में फ्लाइट और होटल बुकिंग पर 5,000 रुपये तक की छूट, बस और कैब बुकिंग पर 500 रुपये तक की छूट मिल रही है. इसके अलावा, 9,999 रुपये से शुरू होने वाले आकर्षक हॉलिडे पैकेज भी उपलब्ध हैं. ग्राहक इन ऑफर्स का लाभ प्रोमो कोड “EMTSUMMER” का इस्तेमाल करके उठा सकते हैं.

EaseMyTrip ने की बैंकों से साझेदारी

EaseMyTrip ने इस सेल में और भी फायदे जोड़ते हुए ICICI बैंक, PNB और RBL बैंक के साथ साझेदारी की है. इन बैंकों के कार्डधारक ग्राहकों को अतिरिक्त छूट भी मिलेगी. यही नहीं, प्लेटफॉर्म ने कई अंतरराष्ट्रीय एयरलाइंस जैसे सिंगापुर एयरलाइंस, एयर मॉरीशस, ANA, कैथे पैसिफिक, टर्किश एयरलाइंस, मलेशिया एयरलाइंस आदि के साथ मिलकर चुनिंदा रूट्स पर रियायती किराए की पेशकश की है.

होटल बुकिंग के लिए बड़ी रेंज

होटल बुकिंग के लिए भी बड़ी रेंज दी जा रही है. इसमें स्टर्लिंग, बाइक, जस्टा, फर्ना, वीआईटीएस, सयाजी, नीमराना, एएम कोलेक्शन, अमृतारा, वेलकमहेरिटेज, स्प्री, प्राइड, ब्लूम, जोन बाय द पार्क, स्टारलिट, वन अर्थ, सुबा ग्रुप, लॉर्ड्स होटल एंड रिसॉर्ट्स, क्लब महिंद्रा, द क्लार्क्स, रॉयल ऑर्किड, ओटीएचपीएल, क्लार्क्स कलेक्शन, ले रोई, रेनेस्ट, ट्रीहाउस, जिंजर, मूंछ होटल , फतेह कलेक्शन, ट्रूली इंडिया होटल , आठ महाद्वीप होटल , शाहपुरा होटल , एसेटेल , असपियन होटल , समिट होटल एंड रिसॉर्ट्स , सुमी यशश्री होटल एंड रिसॉर्ट्स, पोलो टावर्स, टीजीआई, ओयो, फैब होटल , रमी ग्रुप ऑफ होटल , ट्रीट ग्रुप ऑफ होटल , रिसॉर्ट्स, स्टे पैटर्न, लेवलअप होटल्स एंड रिसॉर्ट्स, और पैक्स होटल्स एंड रिसॉर्ट्स जैसी कई भरोसेमंद हॉस्पिटैलिटी ब्रांड्स शामिल हैं. EaseMyTrip के सीईओ रिकी पिट्टी ने बताया, “हम अपने ग्राहकों को सिर्फ छूट नहीं दे रहे हैं, बल्कि उनके ट्रैवल ड्रीम्स को सच करने का मौका दे रहे हैं, चाहे वह इंटरनेशनल ट्रिप हो या बजट फ्रेंडली घरेलू यात्रा की क्यों न हो.”

बुकिंग करने वाले यात्रियों को रोमांचक वाउचर्स

इस सेल के दौरान बुकिंग करने वाले यात्रियों को SS Beauty, HealthKart, Outdoor Goats जैसे ब्रांड्स के रोमांचक वाउचर्स भी मिल सकते हैं. इसके अलावा, सबसे अधिक खर्च करने वाले ग्राहकों को स्पेशल रिवॉर्ड्स और गिफ्ट वाउचर्स भी दिए जाएंगे.

इसे भी पढ़ें: पहलगाम अटैक पर पाकिस्तान को Thank You कहनेवाले नौशाद की अभी और बढ़ेंगी मुश्किलें

अधिक खर्च करने वालों को विशेष पुरस्कार

खास बात यह है कि ईजी समर सेल अभियान अवधि के दौरान सबसे अधिक खर्च करने वाले को एक विशेष पुरस्कार से पुरस्कृत भी करेगी. इसके अतिरिक्त, चुनिंदा सबसे अधिक खर्च करने वालों को विशेष उपहार वाउचर और मर्चेंडाइज प्राप्त होंगे.

इसे भी पढ़ें: सिंधु जल संधि निरस्त होने से जगमग होगा कश्मीर, भारत को मिलेगा बड़ा फायदा

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

KumarVishwat Sen
KumarVishwat Sen
कुमार विश्वत सेन प्रभात खबर डिजिटल में डेप्यूटी चीफ कंटेंट राइटर हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता का 25 साल से अधिक का अनुभव है. इन्होंने 21वीं सदी की शुरुआत से ही हिंदी पत्रकारिता में कदम रखा. दिल्ली विश्वविद्यालय से हिंदी पत्रकारिता का कोर्स करने के बाद दिल्ली के दैनिक हिंदुस्तान से रिपोर्टिंग की शुरुआत की. इसके बाद वे दिल्ली में लगातार 12 सालों तक रिपोर्टिंग की. इस दौरान उन्होंने दिल्ली से प्रकाशित दैनिक हिंदुस्तान दैनिक जागरण, देशबंधु जैसे प्रतिष्ठित अखबारों के साथ कई साप्ताहिक अखबारों के लिए भी रिपोर्टिंग की. 2013 में वे प्रभात खबर आए. तब से वे प्रिंट मीडिया के साथ फिलहाल पिछले 10 सालों से प्रभात खबर डिजिटल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में ही राजस्थान में होने वाली हिंदी पत्रकारिता के 300 साल के इतिहास पर एक पुस्तक 'नित नए आयाम की खोज: राजस्थानी पत्रकारिता' की रचना की. इनकी कई कहानियां देश के विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुई हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel