24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एलन मस्क की बढ़ी बेचैनी! एक्स, टेस्ला और स्पेसएक्स को संभालने में हो रही मुश्किलें

Elon Musk News: एलन मस्क के लिए यह समय काफी चुनौतीपूर्ण साबित हो रहा है. टेस्ला के शेयरों में गिरावट, एक्स पर साइबर अटैक और स्पेसएक्स में बढ़ती जिम्मेदारियों ने उन्हें मुश्किल में डाल दिया है. निवेशकों को अब देखना होगा कि क्या मस्क इन चुनौतियों से पार पा सकेंगे या उनकी कंपनियों को और गिरावट झेलनी पड़ेगी.

Elon Musk News: दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों में शुमार एलन मस्क ने पहली बार स्वीकार किया है कि सोशल मीडिया मंच एक्स (ट्विटर), टेस्ला और स्पेसएक्स को एक साथ संभालना उनके लिए चुनौतीपूर्ण हो रहा है. टेस्ला के शेयरों में भारी गिरावट के बाद उन्होंने Fox Business को दिए इंटरव्यू में इसका खुलासा किया.

टेस्ला के शेयर में बड़ी गिरावट से मस्क की संपत्ति में भारी नुकसान

सोमवार को टेस्ला के शेयर 15% गिरकर 222.15 डॉलर पर आ गए, जबकि पिछले साल दिसंबर में यह 436 डॉलर के उच्चतम स्तर पर था. इस गिरावट के कारण एलन मस्क की कुल संपत्ति में 20 बिलियन डॉलर की कमी आई, जिससे उनकी कुल नेटवर्थ 320 बिलियन डॉलर रह गई.

एक्स पर साइबर अटैक के यूक्रेन से जुड़े तार

एलन मस्क ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर बड़े साइबर अटैक की जानकारी दी. उन्होंने दावा किया कि इस अटैक का आईपी एड्रेस यूक्रेन से ट्रेस हुआ है.एक्स (ट्विटर) कई बार क्रैश हुआ और यूजर्स को पोस्ट लोड करने में परेशानी आई. प्लेटफॉर्म पर सर्वर डाउन की समस्या लगातार बनी रही. एलन मस्क ने कहा, “मुझे ठीक से नहीं पता कि क्या हुआ, लेकिन एक्स को नीचे लाने के लिए बड़े पैमाने पर साइबर हमला हुआ.”

क्या DOGE की जिम्मेदारी से बढ़ी एलन मस्क की परेशानी?

एलन मस्क इस समय अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सरकारी दक्षता विभाग (डीओजीई) की जिम्मेदारी भी संभाल रहे हैं. इसका उद्देश्य सरकारी खर्च में कटौती करना है. निवेशकों को चिंता है कि डीओजीई के काम के कारण मस्क का ध्यान टेस्ला, स्पेसएक्स, एक्स और एक्सएआई से हट सकता है. इससे उनकी कंपनियों के फ्यूचर ग्रोथ पर असर पड़ सकता है.

अमेरिकी शेयर बाजार में गिरावट

सोमवार को अमेरिकी शेयर बाजार में भारी गिरावट देखी गई. एसएंडपी 500 इंडेक्स 3% टूटा, जो सितंबर के बाद सबसे निचला स्तर है. नैसडेक में 4% की गिरावट आई, जो सितंबर 2022 के बाद सबसे खराब परफॉर्मेंस थी. डाऊ जोंस भी 1,100 अंक तक लुढ़क गया.

इसे भी पढ़ें: शादी के सीजन में फिर बमक गया सोना, कीमत 88 हजार के पार

निवेशकों की बढ़ी चिंता

एलन मस्क की टेस्ला, एक्स और स्पेसएक्स में बढ़ती चुनौतियां निवेशकों के लिए चिंता का विषय बन रही हैं. टेस्ला के शेयर में गिरावट और एक्स पर साइबर अटैक कंपनी की स्थिरता पर सवाल खड़ा कर रहे हैं. अगर एलन मस्क का ध्यान उनकी कंपनियों से हटता है, तो इससे लॉन्ग-टर्म इन्वेस्टमेंट पर असर पड़ सकता है.

इसे भी पढ़ें: आधा भारत नहीं जानता कि एयर होस्टेस को कितनी मिलती है सैलरी, जान जाएगा तो मचेगी होड़

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

KumarVishwat Sen
KumarVishwat Sen
कुमार विश्वत सेन प्रभात खबर डिजिटल में डेप्यूटी चीफ कंटेंट राइटर हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता का 25 साल से अधिक का अनुभव है. इन्होंने 21वीं सदी की शुरुआत से ही हिंदी पत्रकारिता में कदम रखा. दिल्ली विश्वविद्यालय से हिंदी पत्रकारिता का कोर्स करने के बाद दिल्ली के दैनिक हिंदुस्तान से रिपोर्टिंग की शुरुआत की. इसके बाद वे दिल्ली में लगातार 12 सालों तक रिपोर्टिंग की. इस दौरान उन्होंने दिल्ली से प्रकाशित दैनिक हिंदुस्तान दैनिक जागरण, देशबंधु जैसे प्रतिष्ठित अखबारों के साथ कई साप्ताहिक अखबारों के लिए भी रिपोर्टिंग की. 2013 में वे प्रभात खबर आए. तब से वे प्रिंट मीडिया के साथ फिलहाल पिछले 10 सालों से प्रभात खबर डिजिटल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में ही राजस्थान में होने वाली हिंदी पत्रकारिता के 300 साल के इतिहास पर एक पुस्तक 'नित नए आयाम की खोज: राजस्थानी पत्रकारिता' की रचना की. इनकी कई कहानियां देश के विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुई हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel