24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एलन मस्क ने ये क्या किया, सोशल मीडिया कंपनी एक्स को बेच दिया?

Elon Musk X Sale: अमेरिकी अरबपति एलन मस्क ने अपनी सोशल मीडिया कंपनी 'एक्स' (पूर्व में ट्विटर) को अपनी ही AI कंपनी एक्सएआई को 33 अरब डॉलर में बेच दिया. इस सौदे से AI और सोशल मीडिया के संयोजन की नई संभावनाएं खुलेंगी. मस्क का मानना है कि एक्स और एक्सएआई का भविष्य आपस में जुड़ा हुआ है, जिससे अरबों लोगों के लिए स्मार्ट और सार्थक अनुभव विकसित किया जाएगा. एक्सएआई की अनुमानित कीमत 80 अरब डॉलर बताई गई है.

Elon Musk X Sale: अमेरिका के अरबपति उद्योगपति और इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी टेस्ला के मालिक एलन मस्क ने ये क्या कर दिया. अपनी सोशल मीडिया कंपनी एक्स (पूर्व की ट्विटर) को अपनी की आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) कंपनी एक्सएआई के हाथों बेच दिया. एलन मस्क ने इस बात का ऐलान भी कर दिया है कि उन्होंने एक्स को एक्सएआई के हाथों 33 अरब डॉलर में बेच दिया है. यह सौदा हिस्सेदारी अधिग्रहण के रूप में हुआ है, जिसमें दोनों कंपनियां निजी तौर पर संचालित हैं.

‘एक्स’ और एक्सएआई होगा विलय

एलन मस्क ने बताया कि यह सौदा एक्सएआई की एडवांस्ड AI क्षमता और विशेषज्ञता को ‘एक्स’ की व्यापक पहुंच के साथ मिलाने के लिए किया गया है. इससे AI और सोशल मीडिया के क्षेत्र में नई संभावनाएं खुलेंगी.

एक्स और एक्सएआई की अनुमानित कीमत

  • एक्सएआई की अनुमानित कीमत: 80 अरब डॉलर
  • एक्स (पूर्व की ट्विटर) की अनुमानित कीमत: 33 अरब डॉलर

एक-दूसरे से जुड़ा है एआई और एक्स का भविष्य

एलन मस्क ने कहा कि एक्स और एक्सएआई का भविष्य एक-दूसरे से जुड़ा हुआ है. इस डील से डेटा, मॉडल, कंप्यूट, डिस्ट्रीब्यूशन और टैलेंट को एक साथ लाया जाएगा, जिससे नई तकनीकों और स्मार्ट समाधान विकसित करने में मदद मिलेगी.

एलन मस्क ने 2022 में खरीदा था ट्विटर

एलन मस्क ने 2022 में ट्विटर को 44 अरब डॉलर में खरीदा था और बाद में इसका नाम बदलकर ‘एक्स’ कर दिया. इसके एक साल बाद उन्होंने AI आधारित कंपनी ‘एक्सएआई’ की स्थापना की थी.

AI और सोशल मीडिया का भविष्य

एलन मस्क का मानना है कि AI और सोशल मीडिया का मेल अरबों लोगों के लिए अधिक स्मार्ट और सार्थक अनुभव प्रदान करेगा. इस नए गठजोड़ का उद्देश्य सत्य की खोज और ज्ञान को आगे बढ़ाना है.

इसे भी पढ़ें: आपकी जेब पर बैंकों का डाका, मिनिमम बैलेंस के नाम पर उड़ा लिये करोड़ों रुपये

एक्स को बेचना बड़ा रणनीतिक कदम

एलन मस्क द्वारा ‘एक्स’ को ‘एक्सएआई’ के हाथों बेचना एक बड़ा रणनीतिक कदम है। इससे AI और सोशल मीडिया के संयोजन की अपार संभावनाएं. खुलेंगी, जो भविष्य में डिजिटल दुनिया को नया रूप देंगी.

इसे भी पढ़ें: एटीएम से पैसा निकालने वाले कृपया सावधान हो जाएं! 1 मई से अतिरिक्त निकासी पर लगेगा एक्स्ट्रा चार्ज

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

KumarVishwat Sen
KumarVishwat Sen
कुमार विश्वत सेन प्रभात खबर डिजिटल में डेप्यूटी चीफ कंटेंट राइटर हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता का 25 साल से अधिक का अनुभव है. इन्होंने 21वीं सदी की शुरुआत से ही हिंदी पत्रकारिता में कदम रखा. दिल्ली विश्वविद्यालय से हिंदी पत्रकारिता का कोर्स करने के बाद दिल्ली के दैनिक हिंदुस्तान से रिपोर्टिंग की शुरुआत की. इसके बाद वे दिल्ली में लगातार 12 सालों तक रिपोर्टिंग की. इस दौरान उन्होंने दिल्ली से प्रकाशित दैनिक हिंदुस्तान दैनिक जागरण, देशबंधु जैसे प्रतिष्ठित अखबारों के साथ कई साप्ताहिक अखबारों के लिए भी रिपोर्टिंग की. 2013 में वे प्रभात खबर आए. तब से वे प्रिंट मीडिया के साथ फिलहाल पिछले 10 सालों से प्रभात खबर डिजिटल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में ही राजस्थान में होने वाली हिंदी पत्रकारिता के 300 साल के इतिहास पर एक पुस्तक 'नित नए आयाम की खोज: राजस्थानी पत्रकारिता' की रचना की. इनकी कई कहानियां देश के विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुई हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel