24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Elon Musk की xAI कंपनी पर प्रदूषण फैलाने का आरोप, NAACP ने भेजा नोटिस

Elon Musk की AI कंपनी xAI पर मेम्फिस डेटा सेंटर में बिना परमिट गैस टर्बाइन चलाने और प्रदूषण बढ़ाने का आरोप है. NAACP ने नोटिस भेजकर मुकदमे की तैयारी की है. कंपनी ने नियमों के पालन की बात कही है, विवाद बढ़ता दिख रहा है.

Elon Musk: अमेरिका के नागरिक अधिकार संगठन NAACP ने अरबपति एलन मस्क की आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कंपनी xAI के खिलाफ कानूनी कार्रवाई का रास्ता खोल दिया है. मंगलवार को NAACP ने xAI को नोटिस भेजकर कंपनी के खिलाफ मुकदमा दायर करने की मंशा जताई है. आरोप है कि मेम्फिस (Memphis) स्थित xAI के डेटा सेंटर से हो रहे प्रदूषण से स्थानीय लोगों की सेहत पर बुरा असर पड़ रहा है.

SELC की ओर से नोटिस, क्या है आरोप

यह नोटिस Southern Environmental Law Center (SELC) ने NAACP की तरफ से भेजा है. इसमें आरोप लगाया गया है कि xAI ने साउथ मेम्फिस में अपने डेटा सेंटर में मीथेन गैस टरबाइनों का उपयोग किया है, वो भी बिना जरूरी परमिट और बिना ‘बेस्ट अवेलेबल’ पॉल्यूशन कंट्रोल तकनीक के.

क्यों जरूरी है गैस टर्बाइन

AI सेक्टर में भारी कंप्यूटिंग पावर की जरूरत होती है. इसके लिए डेटा सेंटर्स को 24 घंटे लगातार बिजली चाहिए. अमेरिका में फिलहाल क्लीन एनर्जी प्रोजेक्ट्स उतनी तेजी से नहीं बढ़ रहे. ऐसे में बढ़ती डिमांड को पूरा करने के लिए कंपनियां अभी भी कोयला और प्राकृतिक गैस जैसे फॉसिल फ्यूल्स का सहारा ले रही हैं.

मीथेन उत्सर्जन से और बिगड़ी हवा

SELC के मुताबिक, xAI के डेटा सेंटर से निकलने वाला मीथेन उत्सर्जन (Methane Emission), जो कार्बन डाईऑक्साइड से कई गुना ज्यादा घातक होता है, पहले से ही खराब चल रहे मेम्फिस के एयर क्वालिटी को और बदतर बना रहा है.

SELC का बयान

SELC के सीनियर अटॉर्नी पैट्रिक एंडरसन ने कहा, “इन टर्बाइनों से निकलने वाला प्रदूषण मेम्फिस के परिवारों की सेहत को नुकसान पहुँचा रहा है. यह नोटिस xAI को गैरकानूनी तरीके से बिना परमिट टर्बाइन चलाने के लिए जिम्मेदार ठहराने का रास्ता खोलता है.” वहीं, कंपनी ने अपना पक्ष रखते हुए कहा, “हम समुदाय और पर्यावरण के प्रति अपनी जिम्मेदारी को गंभीरता से लेते हैं. जो भी अस्थायी पावर जनरेशन यूनिट्स हमने लगाई हैं, वे पूरी तरह से कानून के मुताबिक ही संचालित हो रही हैं.”

35 टर्बाइनों में से कई बिना परमिट

SELC का दावा है कि xAI ने अब तक 35 टर्बाइनों को इंस्टॉल किया है, जिनमें से लगभग सभी अप्रैल तक बिना परमिट के चलाई जा रही थीं. हालांकि, कंपनी ने कुछ छोटे टर्बाइन हटाए हैं, लेकिन हाल ही में तीन बड़े टर्बाइन और लगाए गए हैं. फिलहाल, एलन मस्क या उनकी टीम की तरफ से इस मामले में कोई टिप्पणी नहीं आई है. आने वाले दिनों में यह देखना दिलचस्प होगा कि यह मामला अदालत में किस मोड़ पर जाता है.

Also Read: कितनी संपत्ति के मलिक हैं इजरायल के प्रधानमंत्री, जानिए कमाई के सारे सोर्स

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Abhishek Pandey
Abhishek Pandey
भोजन • संगीत • साहित्य • फ़िल्म • भ्रमण • माँ • पत्रकारिता

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel