23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

32.39 करोड़ कर्मचारियों के पीएफ खातों में आ गया ब्याज का पैसा, आपका आया क्या?

EPFO Interest Credit: ईपीएफओ ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 32.39 करोड़ कर्मचारियों के पीएफ खातों में 8.25% ब्याज जमा कर दिया है. श्रम मंत्री मनसुख मांडविया के अनुसार, कुल 13.88 लाख प्रतिष्ठानों में से 99.9% खातों को अपडेट किया जा चुका है. यह प्रक्रिया 6 जून 2025 से शुरू हुई थी और इस सप्ताह पूरी हो जाएगी. पिछली बार जहां दिसंबर तक ब्याज जमा हुआ था, इस बार जून में ही अधिकतर खाते अपडेट हो चुके हैं. बाकी खातों का ब्याज जल्द क्रेडिट होगा.

EPFO Interest Credit: वित्त वर्ष 2024-25 के लिए कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) ने अंशधारकों के खातों में 8.25% की ब्याज दर से राशि जमा करनी शुरू कर दी है. केंद्रीय श्रम मंत्री मनसुख मांडविया ने जानकारी दी कि यह प्रक्रिया इस सप्ताह पूरी कर ली जाएगी. केंद्र सरकार ने 22 मई, 2025 को इस ब्याज दर को मंजूरी दी थी, जिसके बाद से यह प्रक्रिया तेजी से आगे बढ़ रही है.

32.39 करोड़ कर्मचारियों को मिला फायदा

मनसुख मांडविया ने बताया कि इस बार 33.56 करोड़ सदस्यों वाले 13.88 लाख प्रतिष्ठानों के पीएफ खातों को अपडेट करना था. इनमें से 32.39 करोड़ सदस्यों के खाते 8 जुलाई तक अपडेट किए जा चुके हैं. यह कुल प्रतिष्ठानों का 99.9% और कुल खातों का 96.51% है, जो दर्शाता है कि ब्याज क्रेडिट का काम लगभग पूरा हो चुका है.

जल्दी हुआ इस बार अपडेट

पिछले वर्ष की तुलना में इस बार ब्याज क्रेडिट की प्रक्रिया कहीं अधिक तेजी से की गई है. जहां वित्त वर्ष 2023-24 में ब्याज जमा करने की प्रक्रिया अगस्त से शुरू होकर दिसंबर तक चली थी, वहीं इस वर्ष यह काम जून में ही अधिकांशतः पूरा कर लिया गया. इसके पीछे प्रमुख कारण ईपीएफओ की प्रक्रिया में तकनीकी सुधार और तेज डेटा प्रोसेसिंग है.

ब्याज क्रेडिट प्रक्रिया कब हुई शुरू

सरकार से मंजूरी मिलने के बाद ईपीएफओ ने 6 जून 2025 की रात से ही ब्याज राशि को खातों में डालने का कार्य आरंभ कर दिया था. यह काम रात के समय बैकएंड प्रोसेसिंग के जरिए किया गया, ताकि सदस्यों को बिना किसी व्यवधान के ब्याज राशि मिल सके.

बचे हुए खातों का अपडेट इस सप्ताह में

श्रम मंत्री ने यह भी कहा कि जो प्रतिष्ठान और खाते अब तक अपडेट नहीं हो पाए हैं, वे इस सप्ताह के भीतर कर दिए जाएंगे. उन्होंने भरोसा जताया कि सभी कर्मचारियों को जल्द ही ब्याज राशि मिल जाएगी.

इसे भी पढ़ें: Kahbar Khazana: ट्रंप ने फोड़ा लेटर बम! टेंशन में आई दुनिया

2024-25 में ब्याज दर में कोई बदलाव नहीं

ईपीएफओ ने 28 फरवरी, 2025 को 2024-25 के लिए भी 8.25% ब्याज दर को यथावत बनाए रखने का निर्णय लिया था. यह दर पिछले वित्त वर्ष 2023-24 के बराबर है. अगर आपने अब तक अपने पीएफ खाते में ब्याज अपडेट नहीं देखा है, तो कुछ दिन इंतजार करें. संभावना है कि जल्द ही आपके खाते में भी ब्याज की राशि जुड़ जाएगी.

इसे भी पढ़ें: RBI Auction: सरकारी सिक्योरिटीज को लूट लेने का आ रहा बेहतरीन मौका, आरबीआई करेगा सबसे बड़ी नीलामी

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

KumarVishwat Sen
KumarVishwat Sen
कुमार विश्वत सेन प्रभात खबर डिजिटल में डेप्यूटी चीफ कंटेंट राइटर हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता का 25 साल से अधिक का अनुभव है. इन्होंने 21वीं सदी की शुरुआत से ही हिंदी पत्रकारिता में कदम रखा. दिल्ली विश्वविद्यालय से हिंदी पत्रकारिता का कोर्स करने के बाद दिल्ली के दैनिक हिंदुस्तान से रिपोर्टिंग की शुरुआत की. इसके बाद वे दिल्ली में लगातार 12 सालों तक रिपोर्टिंग की. इस दौरान उन्होंने दिल्ली से प्रकाशित दैनिक हिंदुस्तान दैनिक जागरण, देशबंधु जैसे प्रतिष्ठित अखबारों के साथ कई साप्ताहिक अखबारों के लिए भी रिपोर्टिंग की. 2013 में वे प्रभात खबर आए. तब से वे प्रिंट मीडिया के साथ फिलहाल पिछले 10 सालों से प्रभात खबर डिजिटल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में ही राजस्थान में होने वाली हिंदी पत्रकारिता के 300 साल के इतिहास पर एक पुस्तक 'नित नए आयाम की खोज: राजस्थानी पत्रकारिता' की रचना की. इनकी कई कहानियां देश के विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुई हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel