25.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आज EPFO आपके EPF अकाउंट में जमा करेगा 8.5% ब्याज! अपना PF Balance उमंग ऐप्प, एसएमएस, मिस्ड कॉल से ऐसे करें चेक

Epfo Interest, How To Check Pf Balance: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) द्वारा आज सरकारी व गैर सरकारी कर्मचारियों के ईपीएफ (EPF) खाते में 8.5 फीसदी की ब्याज दर जमा कर दी जाएगी. इसकी सूचना ईपीएफओ ने खुद दी थी.

Epfo Interest, How To Check Pf Balance: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) द्वारा आज सरकारी व गैर सरकारी कर्मचारियों के ईपीएफ (EPF) खाते में 8.5 फीसदी की ब्याज दर जमा कर दी जाएगी. इसकी सूचना ईपीएफओ ने खुद दी थी.

आपको बता दें कि कोविड महामारी से प्रभावित देश के करीब 6 करोड़ से अधिक ईपीएफ होल्डरों को इस ब्याज दर का इंतजार है. जैसा कि ज्ञात हो मोदी सरकार के श्रम मंत्रालय ने वित्त वर्ष 2020-21 का ब्याज 8.5 फीसदी तय किया था. दरअसल, यह ब्याज आपकी कुल जमा राशि का 8.5 फीसदी होगा.

7 साल का सबसे कम ब्याज दर

आपको बता दें कि अभी 7 वर्षों का सबसे कम रेट ऑफ इंटरेस्ट चल रहा है. वित्त वर्ष 2018-19 में 8.65 प्रतिशत, 2017-18 में 8.55 प्रतिशत और 2016-17 में 8.65 प्रतिशत था. जबकि, 2019-20 से ब्याज दर 8.5 फीसदी पर चल रहा है.

ऐसे चेक करें अपना ऑनलाइन Pf बैलेंस

आज पीएफ होल्डर अपना ईपीएफ अकाउंट आसानी से चेक करके जान सकते हैं बैलेंस. चेक करने के लिए किसी बैंक जाने की जरूरत नहीं, बल्कि, आसानी से एसएमएस, ऑनलाइन या मोबाइल व उमंग ऐप्प के जरिए भी चेक कर सकते हैं.

कैसे चेक करें ईपीएफ बैलेंस ऑनलाइन (How To Check Epf Balance Online)

  • सबसे पहले epfindia.gov.in में लॉग इन करें

  • अपना UAN नंबर, पासवर्ड और कैप्चा कोड डालें

  • अब e-passbook में क्लिक करें

  • डिटेल डालते ही नए पेज पर पहुंच जाएंगे

  • अब अपना मेंबर आईडी खोलें

  • यहां आपको आपका कुल ईपीएफ बैलेंस दिखने लगेगा.

Also Read: Lic Kanyadaan Policy: 130 रुपये का इंवेस्टमेंट, बेटी की शादी पर मिलेंगे 27 लाख, जानें इस स्कीम के बारे में
उमंग ऐप्प से कैसे चेक करें अपना ईपीएफ बैलेंस (How To Check Epf Balance From Umang App)

  • सबसे पहले उमंग ऐप्प खोलें

  • ईपीएफओ में क्लिक करें

  • यहां आपको Employee Centric Services में क्लिक करना होगा

  • जहां आपको पासबुक का ऑप्शन मिलेगा

  • अब यहां अपना UAN नंबर और पासवर्ड डालें

  • ओटीपी आपके रजिस्टर नंबर पर आ जाएगा

  • अब आपको ईपीएफ बैलेंस दिखने लगेगा.

Also Read: Bank Holidays August 2021: अगस्त में स्वतंत्रता दिवस, रक्षा बंधन जैसे इवेंट व पर्व, कुल 15 दिन बंद रहेंगे बैंक

Posted By: Sumit Kumar Verma

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel