23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

68 लाख पेंशनभोगियों को ईपीएफओ का तोहफा, अब किसी भी बैंक से निकाल सकेंगे पेंशन का पैसा

EPFO News: रिटायरमेंट फंड संगठन ईपीएफओ ने देश के 68 लाख पेंशनभोगियों के लिए एक नई पहल की शुरुआत कर बड़ी राहत दी है. अब पेंशनभोगी बिना किसी परेशानी के देश के किसी भी कोने में स्थित बैंक की शाखा से अपनी पेंशन के पैसों की निकासी कर सकेंगे. यह कदम डिजिटल इंडिया और सरल प्रशासन की दिशा में एक बड़ा कदम है.

EPFO News: रिटायरमेंट फंड संगठन ईपीएफओ (EPFO) ने देश भर के पेंशनभोगियों के लिए एक शानदार सुविधा की शुरुआत की है. अब 68 लाख से अधिक पेंशनभोगी किसी भी बैंक की शाखा से अपनी पेंशन निकाल सकते हैं. श्रम मंत्रालय के अनुसार, केंद्रीकृत पेंशन भुगतान प्रणाली (CPPS) जनवरी 2025 से पूरे देश में लागू होगी.

पेंशनभोगियों के लिए नई सुविधाएं

  • पेंशनभोगियों को मिलेगी आजादी: पेंशनभोगी अब किसी भी बैंक से अपनी पेंशन निकाल सकेंगे, भले ही वे अपना बैंक या शाखा बदल लें या किसी अन्य शहर में शिफ्ट हो जाएं.
  • बैंक जाने की जरूरत नहीं: पेंशन शुरू करने के लिए अब बैंक जाकर वेरिफिकेशन करने की जरूरत नहीं होगी.
  • फास्ट पेमेंट: पेंशन राशि सीधे लाभार्थियों के खातों में तुरंत जमा कर दी जाएगी.

जनवरी 2025 से लागू

सीपीपीएस से देश भर के सभी पेंशनभोगियों को पेंशन भुगतान एक केंद्रीकृत सिस्टम से किया जाएगा. इससे पेंशन भुगतान आदेश (PPO) को एक कार्यालय से दूसरे कार्यालय में ट्रांसफर करने की जरूरत खत्म हो जाएगी. यह खासतौर पर उन पेंशनभोगियों के लिए फायदेमंद होगा, जो सेवानिवृत्ति के बाद अपने गृहनगर चले जाते हैं.

अक्टूबर से पायलट प्रोजेक्ट पर चल रहा था काम

श्रम मंत्रालय की ओर से जारी किए गए बयान के अनुसार, ईपीएफओ ने इसके लिए पहला पायलट प्रोजेक्ट अक्टूबर 2024 में करनाल, जम्मू और श्रीनगर के क्षेत्रीय कार्यालयों में शुरू हुआ, जिसमें 49,000 पेंशनभोगियों को 11 करोड़ रुपये की पेंशन दी गई. दूसरा पायलट प्रोजेक्ट नवंबर 2024 में 24 कार्यालयों में हुआ, जिसमें 9.3 लाख पेंशनभोगियों को 213 करोड़ रुपये की पेंशन वितरित की गई. दिसंबर 2024 में इसे पूरे देश के 122 पेंशन वितरण कार्यालयों में लागू कर दिया गया.

ऐसे बदलेगी पेंशन वितरण प्रक्रिया

अब पेंशन वितरण प्रक्रिया केंद्रीकृत हो गई है. इससे पेंशनभोगियों को अपनी पेंशन के पैसों की निकासी करने में आसानी होगी. ऑनलाइन और पारदर्शी प्रणाली से त्रुटियां और देरी खत्म होंगी.

इसे भी पढ़ें: Petrol Diesel: पेट्रोल-डीजल की कीमत में हो गया बदलाव, चेक करे अपने शहर का दाम

पेंशनभोगियों के लिए फायदे

  • देश में कहीं भी किसी भी बैंक से पेंशन निकालने की सुविधा.
  • बैंक बदलने या दूसरी जगह शिफ्ट होने पर PPO ट्रांसफर की जरूरत नहीं.
  • पेंशन भुगतान प्रक्रिया तेज और सरल होगी.
  • पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन और पारदर्शी है.

इसे भी पढ़ें: SIP: एचडीएफसी के इस फंड को आधा भारत नहीं जानता, वर्ना 1000 देकर बन जाता 2 करोड़ का मालिक

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

KumarVishwat Sen
KumarVishwat Sen
कुमार विश्वत सेन प्रभात खबर डिजिटल में डेप्यूटी चीफ कंटेंट राइटर हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता का 25 साल से अधिक का अनुभव है. इन्होंने 21वीं सदी की शुरुआत से ही हिंदी पत्रकारिता में कदम रखा. दिल्ली विश्वविद्यालय से हिंदी पत्रकारिता का कोर्स करने के बाद दिल्ली के दैनिक हिंदुस्तान से रिपोर्टिंग की शुरुआत की. इसके बाद वे दिल्ली में लगातार 12 सालों तक रिपोर्टिंग की. इस दौरान उन्होंने दिल्ली से प्रकाशित दैनिक हिंदुस्तान दैनिक जागरण, देशबंधु जैसे प्रतिष्ठित अखबारों के साथ कई साप्ताहिक अखबारों के लिए भी रिपोर्टिंग की. 2013 में वे प्रभात खबर आए. तब से वे प्रिंट मीडिया के साथ फिलहाल पिछले 10 सालों से प्रभात खबर डिजिटल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में ही राजस्थान में होने वाली हिंदी पत्रकारिता के 300 साल के इतिहास पर एक पुस्तक 'नित नए आयाम की खोज: राजस्थानी पत्रकारिता' की रचना की. इनकी कई कहानियां देश के विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुई हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel