24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

EPFO पेंशन योजना में बड़े बदलाव की तैयारी, कर्मचारियों को मिल सकता है पेंशन फंड में PF राशि बदलने का विकल्प

EPFO Pension: मोदी सरकार EPFO पेंशन योजना के नियमों में बदलाव पर विचार कर रही है.

EPFO Pension: केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया ने सोमवार को बताया कि ईपीएफओ की पेंशन योजना (Pension Scheme of EPFO) के नियमों में बदलाव पर विचार किया जा रहा है. इसके तहत, कर्मचारियों को यह विकल्प मिल सकता है कि वे अपने पीएफ खाते (PF Accounts) में जमा राशि को पेंशन फंड (pension funds) में बदल सकें. उन्होंने कहा कि कर्मचारी भविष्य निधि के तहत कर्मचारियों को सामाजिक सुरक्षा के लिए अधिक विकल्प उपलब्ध कराना जरूरी है.

इसे भी पढ़ें: UP में एक और एनकाउंटर, चलती ट्रेन से RPF कांस्टेबलों को फेंकने वाले बदमाश को STF ने मार गिराया

मंडाविया ने यह भी कहा कि अगर कोई कर्मचारी सेवानिवृत्ति के बाद अपनी पीएफ राशि को पेंशन फंड में परिवर्तित करना चाहता है, तो इससे उसकी पेंशन राशि में वृद्धि हो सकती है. इस पर सरकार गंभीरता से विचार कर रही है और भविष्य में इस दिशा में कदम उठाने की संभावना है. जुलाई में ईपीएफओ से लगभग 20 लाख नए कर्मचारी जुड़े हैं, जो इस वित्तीय वर्ष का अब तक का सबसे अधिक आंकड़ा है. इनमें से 10.52 लाख कर्मचारी ऐसे हैं जिन्होंने पहली बार नौकरी शुरू की है और ईपीएफओ में पंजीकरण कराया है.

इसे भी पढ़ें: Life Insurance: सावधान! इन 6 बड़े कारणों से जीवन बीमा क्लेम हो जाता है रिजेक्ट, नहीं मिलता एक पैसा

EPFO पोर्टल बैंक वेबसाइट की तरह करेगा काम

ईपीएफओ पोर्टल से जुड़ी समस्याओं के समाधान के संदर्भ में मंत्री ने बताया कि इसे बैंकिंग वेबसाइट की तरह बनाने के प्रयास किए जा रहे हैं. अगले छह महीनों में इस पोर्टल में व्यापक सुधार देखने को मिलेंगे, जिससे कर्मचारियों को एक क्लिक पर सभी सेवाएं मिल सकेंगी. इस दिशा में पूरे सिस्टम में सुधार किया जा रहा है. मंडाविया ने सेमीकंडक्टर क्षेत्र में रोजगार के नए अवसरों पर भी बात की. उन्होंने कहा कि सेमीकंडक्टर उद्योग में रोजगार के बड़े अवसर पैदा होने की संभावना है, क्योंकि भारत में कई कंपनियां इस क्षेत्र में निवेश करने के लिए प्रेरित हो रही हैं.

इसे भी पढ़ें: Home Loan पर बड़ी राहत, अक्टूबर से कम हो सकती है ईएमआई

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Aman Kumar Pandey
Aman Kumar Pandey
अमन कुमार पाण्डेय डिजिटल पत्रकार हैं। राजनीति, समाज, धर्म पर सुनना, पढ़ना, लिखना पसंद है। क्रिकेट से बहुत लगाव है। इससे पहले राजस्थान पत्रिका के यूपी डेस्क पर बतौर ट्रेनी कंटेंट राइटर के पद अपनी सेवा दे चुके हैं। वर्तमान में प्रभात खबर के नेशनल डेस्क पर कंटेंट राइटर पद पर कार्यरत।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel