27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

EPFO Warning: एजेंट से नहीं, खुद करें ऑनलाइन सर्विसेज का इस्तेमाल! वरना हो सकता है बड़ा नुकसान

EPFO Warning: ईपीएफओ ने अपने सदस्यों को चेतावनी दी है कि वे ऑनलाइन PF सेवाओं के लिए किसी एजेंट या तीसरे पक्ष की मदद न लें. ऐसे मामलों में डेटा लीक और धोखाधड़ी का खतरा बढ़ जाता है. EPFO ने बताया कि अधिकांश सेवाएं आधिकारिक वेबसाइट या उमंग ऐप के जरिए मुफ्त में उपलब्ध हैं. शिकायतें दर्ज करने के लिए भी अधिकृत प्लेटफॉर्म मौजूद हैं. संगठन ने सभी कर्मचारियों और पेंशनभोगियों से केवल सरकारी मंचों का ही उपयोग करने की सलाह दी है.

EPFO Warning: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने सोमवार को अपने सदस्यों को स्पष्ट चेतावनी दी है कि वे ईपीएफ खाते से संबंधित सेवाओं के लिए किसी भी तीसरे पक्ष यानी एजेंट या बाहरी कंपनी की मदद न लें. EPFO ने कहा है कि सभी जरूरी सेवाएं ऑनलाइन माध्यम से मुफ्त में उपलब्ध हैं और इन्हें स्वयं इस्तेमाल करना न केवल आसान है, बल्कि सुरक्षित भी.

बढ़ते खतरे के पीछे वजह क्या है?

ईपीएफओ ने यह कदम ऐसे मामलों के बाद उठाया है, जहां देखा गया कि कई साइबर कैफे, एजेंट या फिनटेक कंपनियां पीएफ सेवाओं के नाम पर ग्राहकों से पैसे वसूल कर रही थीं. इनमें से अधिकांश केवल ईपीएफओ के आधिकारिक प्लेटफॉर्म या शिकायत पोर्टल का ही इस्तेमाल करते हैं, जिसे आम सदस्य खुद भी मुफ्त में एक्सेस कर सकते हैं. इससे न केवल आर्थिक नुकसान होता है, बल्कि व्यक्तिगत जानकारी जैसे आधार, बैंक डिटेल्स और पीएफ खाता नंबर लीक होने का भी खतरा बढ़ जाता है.

EPFO की ऑनलाइन सेवाएं कैसी हैं?

श्रम मंत्रालय के अनुसार, ईपीएफओ ने अपनी ऑनलाइन सेवाओं को तेजी, पारदर्शिता और उपयोगकर्ता के अनुकूल बनाने के लिए लगातार सुधार किए हैं. वर्तमान में ईपीएफओ की लगभग सभी सेवाएं उमंग ऐप या EPFO की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं. इनमें क्लेम स्टेटस देखना, पासबुक डाउनलोड करना, KYC अपडेट करना, शिकायत दर्ज करना आदि शामिल है.

शिकायत समाधान प्रणाली कितनी प्रभावी है?

EPFO के पास दो मजबूत शिकायत निवारण तंत्र हैं. इसमें EPFiGMS (EPF i-Grievance Management System) और CPGRAMS (Centralized Public Grievance Redress and Monitoring System) आदि शामिल है. 2024-25 के वित्त वर्ष में EPFiGMS पर 16 लाख से अधिक और CPGRAMS पर 1.74 लाख शिकायतें दर्ज की गईं, जिनमें से 98% का समाधान समयबद्ध रूप से किया गया.

इसे भी पढ़ें: किस इस्लामिक देश के नोट पर छपा है भगवान गणेश और गरुड़ जी का फोटो, क्या आप जानते हैं?

ईपीएफओ का स्पष्ट संदेश

EPFO ने सभी सदस्यों, पेंशनभोगियों और नियोक्ताओं से अपील की है कि वे अपने पीएफ खातों से संबंधित कोई भी सेवा केवल आधिकारिक माध्यमों (जैसे EPFO पोर्टल और उमंग ऐप) से ही लें. किसी भी अनधिकृत एजेंट या संस्था से संपर्क करने पर न केवल डाटा सुरक्षा का खतरा है, बल्कि धोखाधड़ी का भी अंदेशा रहता है.

इसे भी पढ़ें: आधी रात के बाद तेज हो गई UPI ट्रांजेक्शन की स्पीड, कितनी तेज? तो जान लीजिए

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

KumarVishwat Sen
KumarVishwat Sen
कुमार विश्वत सेन प्रभात खबर डिजिटल में डेप्यूटी चीफ कंटेंट राइटर हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता का 25 साल से अधिक का अनुभव है. इन्होंने 21वीं सदी की शुरुआत से ही हिंदी पत्रकारिता में कदम रखा. दिल्ली विश्वविद्यालय से हिंदी पत्रकारिता का कोर्स करने के बाद दिल्ली के दैनिक हिंदुस्तान से रिपोर्टिंग की शुरुआत की. इसके बाद वे दिल्ली में लगातार 12 सालों तक रिपोर्टिंग की. इस दौरान उन्होंने दिल्ली से प्रकाशित दैनिक हिंदुस्तान दैनिक जागरण, देशबंधु जैसे प्रतिष्ठित अखबारों के साथ कई साप्ताहिक अखबारों के लिए भी रिपोर्टिंग की. 2013 में वे प्रभात खबर आए. तब से वे प्रिंट मीडिया के साथ फिलहाल पिछले 10 सालों से प्रभात खबर डिजिटल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में ही राजस्थान में होने वाली हिंदी पत्रकारिता के 300 साल के इतिहास पर एक पुस्तक 'नित नए आयाम की खोज: राजस्थानी पत्रकारिता' की रचना की. इनकी कई कहानियां देश के विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुई हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel