24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हाईवे सफर होगा सस्ता और आसान, टोल से मिलेगी छुट्टी! सरकार ने लॉन्च किया Fastag एनुअल पास, देखें डिटेल्स

Fastag Annual Pass: अगर आप रोजाना हाईवे पर सफर करते हैं और बार-बार टोल फीस देने से परेशान हो चुके हैं, तो आपके लिए एक अच्छी खबर है! सरकार ने FASTag का एक नया एनुअल पास लॉन्च किया है, जो आपकी जेब और समय दोनों को बचाएगा.

Fastag Annual Pass: अगर आप भी रोजाना नेशनल हाईवे से सफर करते हैं और हर बार टोल प्लाजा पर पैसे देना और लाइन में लगना आपकी जेब और समय दोनों पर भारी पड़ता है, तो अब सरकार ने आपकी इस परेशानी का एक शानदार हल निकाला है. सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने एक नया FASTag एनुअल पास लॉन्च किया है, जो आपकी यात्रा को न सिर्फ आसान, बल्कि किफायती भी बना देगा. इस पास की मदद से आप मात्र ₹3,000 में पूरे एक साल तक या अधिकतम 200 ट्रिप्स तक बिना किसी अतिरिक्त टोल फीस के सफर कर सकेंगे. यानी अब बार-बार टोल चार्ज की चिंता नहीं, बस एक बार पेमेंट करें और पूरे साल हाईवे पर आराम से सफर करते रहें.

यह नया पास 15 अगस्त 2025 से लागू होगा और इसे आप केवल ‘राजमार्ग यात्रा’ मोबाइल ऐप या NHAI (नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया) की आधिकारिक वेबसाइट से खरीद सकते हैं. ध्यान रहे, यह सुविधा सिर्फ प्राइवेट वाहनों जैसे कार, जीप या वैन के लिए उपलब्ध है.

कैसे करेगा काम?

जब आप ये एनुअल पास खरीदते हैं, तो आपके FASTag से यह लिंक हो जाता है. आपका FASTag आपके वाहन की विंडशील्ड पर सही तरीके से चिपका होना चाहिए और आपके रजिस्ट्रेशन नंबर से जुड़ा होना चाहिए. अगर आपका FASTag ब्लैकलिस्टेड नहीं है और सभी जानकारियां सही हैं, तो पेमेंट के तुरंत बाद यह पास एक्टिव हो जाएगा. इसके बाद आप टोल प्लाज़ा से गुजरते वक्त कुछ भी अतिरिक्त चार्ज नहीं देंगे, जब तक आपकी 200 ट्रिप्स पूरी नहीं हो जातीं या फिर एक साल नहीं बीत जाता जो भी पहले हो.

एक ट्रिप क्या मानी जाएगी?

यह जानना जरूरी है कि एक ट्रिप का मतलब क्या है. अगर आप पॉइंट-बेस्ड टोल प्लाजा से गुजरते हैं (जहां सिर्फ एंट्री पॉइंट होता है), तो एक बार गुजरना एक ट्रिप माना जाएगा. अगर आप उसी रास्ते से लौटते हैं, तो वह दूसरी ट्रिप मानी जाएगी. वहीं, क्लोज्ड टोलिंग सिस्टम में जहां एंट्री और एग्जिट दोनों होते हैं, वहां एक पूरा सफर (एंट्री से एग्जिट) एक ट्रिप के बराबर माना जाएगा.

कैसे खरीदें और एक्टिवेट करें?

सबसे पहले आपको ‘राजमार्ग यात्रा’ ऐप या NHAI की वेबसाइट पर जाना होगा. वहां पर आपको अपनी गाड़ी और FASTag की जांच करवानी होगी कि आप इस योजना के लिए पात्र हैं या नहीं. अगर सब कुछ सही पाया गया, तो आप ₹3,000 का भुगतान करके इस पास को अपने FASTag में एक्टिव कर सकते हैं. एक्टिवेशन की तारीख से ही इसकी वैधता शुरू हो जाती है.

कब खत्म होगा और कैसे रीन्यू करें?

एक बार जब आपकी 200 ट्रिप्स पूरी हो जाती हैं या एक साल पूरा हो जाता है, तो आपका पास खुद-ब-खुद सामान्य FASTag में बदल जाएगा. अगर आप फिर से इसी तरह की सुविधा चाहते हैं, तो आपको दोबारा इसी प्रक्रिया से पास को रीन्यू करना होगा.

SMS अलर्ट्स भी मिलेंगे

जैसे ही आप एनुअल पास चालू करते हैं, तो आप इस बात की अनुमति देते हैं कि ‘राजमार्ग यात्रा’ ऐप आपके बैंक से आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर की जानकारी ले सके. इससे आपको पास से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारियां और ट्रिप अलर्ट SMS के जरिए भेजी जाएंगी.

क्यों है यह पास फायदेमंद?

यह योजना खासतौर पर उन लोगों के लिए बनाई गई है जो रोज़ाना या हफ्ते में कई बार नेशनल हाईवे पर सफर करते हैं. ऐसे यात्रियों के लिए टोल चार्ज हर महीने बड़ा खर्च बन जाता है. अब यह सालाना पास न केवल खर्च कम करेगा, बल्कि समय भी बचाएगा, क्योंकि टोल लाइन में रुकना नहीं पड़ेगा। साथ ही सफर भी स्मूद और टेंशन-फ्री रहेगा.

अगर आप भी फ्री में नहीं, लेकिन लगभग फिक्स रेट पर बिना रुकावट सफर करना चाहते हैं, तो FASTag का ये एनुअल पास आपके लिए एक बेहतरीन ऑप्शन है. 15 अगस्त 2025 से यह सुविधा शुरू हो रही है तैयार रहिए और समय रहते इसे एक्टिवेट जरूर कर लीजिए!

Also Read: कम निवेश में शुरू करें ये बिजनेस, नौकरी से ज्यादा होगी कमाई

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Shailly Arya
Shailly Arya
मैं एक बिजनेस पत्रकार हूं और फिलहाल प्रभात खबर में काम कर रही हूं. इससे पहले मैंने इकोनॉमिक टाइम्स, दैनिक भास्कर और ABP न्यूज़ जैसे बड़े मीडिया संस्थानों में काम किया है. मुझे कुल मिलाकर 1.5 साल से ज्यादा का अनुभव है. फाइनेंसियल लिटरेसी के बारे में हर किसी को पता होना चाहिए. शेयर बाज़ार हो या म्यूचुअल फंड, मेरा मकसद है कि हर आम इंसान को समझ में आए कि उसका पैसा कैसे काम करता है और कैसे बढ़ता है. मैं मानती हूं जानकारी तभी काम की होती है जब वो समझ में आए. इसलिए मैं लाती हूं बिज़नेस की बड़ी ख़बरें, आसान शब्दों में और आपके लिए. आइए, बिजनेस की दुनिया को थोड़ा और आसान बनाएं साथ मिलकर.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel