27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पापा ने हमेशा हमारा ख्याल रखा, अब हमारी बारी है, इस Father’s Day दें उन्हें Financial तोहफा

Father’s Day: आज फादर्स डे के मौके पर अगर आप अपने पापा को कुछ बेहतरीन गिफ्ट देने का सोच रहे है तो फाइनेंसियल तोहफा के बारे में एक बार सोचिए.

Father’s Day : हर साल फादर्स डे पर हम अपने पापा के लिए कोई तोहफा ज़रूर लेते हैं कभी घड़ी, कभी कपड़े, कभी मोबाइल, कुछ नहीं तो मिठाई का डिब्बा ही. लेकिन क्या हमने कभी उनके रिटायरमेंट के बारे में सोचा है? क्या हमने कभी उनकी फाइनेंशियल जरूरत को समझा, जो रिटायरमेंट के बाद शुरू होती है? हमारे पापा ने अपनी पूरी उम्र सिर्फ हमें बेहतर जिंदगी देने में लगा दी. उन्होंने हमारे स्कूल की फीस चुकाई, हमारी किताबें खरीदीं, हमारे करियर को बनाया और इन सबमें कहीं न कहीं अपने रिटायरमेंट की प्लानिंग को पीछे छोड़ दिया. तो क्या हम एक ज़िम्मेदार बेटे या बेटी के रूप में उनके लिए एक सुरक्षित रिटायरमेंट प्लान नहीं बना सकते?

हस सब के पापा ने हमें जीवन भर आर्थिक सुरक्षा दी, अब हम बड़े हो गए है. ऐसे में हमारी भी कुछ जिम्मेदारी है कि हम उनके रिटायरमेंट हेल्थ इंश्योरेंस जैसी चीजों के बारे में सोचे.

इस फादर्स डे पर क्यों न हम सब अपने पापा को एक ऐसा तोहफा दें जो एक दिन की खुशी नहीं, बल्कि उनके आने वाले सालों को आसान और आत्मनिर्भर बना दे

एक मजबूत और प्यार भरा रिटायरमेंट प्लान


अक्सर रिटायरमेंट को ‘काम खत्म’ मान लिया जाता है, लेकिन असल में ये वह पड़ाव है जहां व्यक्ति को स्वतंत्रता, सम्मान और सुरक्षा की सबसे ज़्यादा ज़रूरत होती है. इसलिए एक ऐसा फाइनेंशियल प्लान, जो उन्हें रिटायरमेंट के बाद भी उनकी इच्छानुसार जीवन जीने का अधिकार दे सबसे बेहतरीन तोहफा हो सकता है.

Health Insurance Top-Up या Separate Senior Citizen Plan

रिटायरमेंट के बाद हेल्थ इन्श्योरेंस सबसे जरूरी चीज है. एक अलग से सीनियर सिटीजन हेल्थ पॉलिसी या मौजूदा पॉलिसी का टॉप-अप एक समझदारी भरा कदम होगा.

NPS (National Pension System)
अगर उनके पास कोई नियमित पेंशन नहीं है, तो NPS एक बेहतरीन विकल्प है. इसमें मिलने वाला टैक्स बेनिफिट भी बोनस है.

Emergency Fund तैयार करें


उनके नाम पर आप कम से कम 6 महीने की जरूरतों का पैसा FD या लिक्विड फंड में रख दें, ताकि अचानक किसी खर्च की स्थिति में उन्हें किसी पर निर्भर न होना पड़े.

पापा ने हमेशा हमारी चिंता की, अब हमारी बारी है कि हम उनकी चिंता करें.. सिर्फ आज के लिए नहीं, आने वाले हर दिन के लिए.

Also Read: SIP Explained: छोटी बचत, बड़ा धमाका, एसआईपी से करें अपने सपनों की शुरुआत!

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Shailly Arya
Shailly Arya
मैं एक बिजनेस पत्रकार हूं और फिलहाल प्रभात खबर में काम कर रही हूं. इससे पहले मैंने इकोनॉमिक टाइम्स, दैनिक भास्कर और ABP न्यूज़ जैसे बड़े मीडिया संस्थानों में काम किया है. मुझे कुल मिलाकर 1.5 साल से ज्यादा का अनुभव है. फाइनेंसियल लिटरेसी के बारे में हर किसी को पता होना चाहिए. शेयर बाज़ार हो या म्यूचुअल फंड, मेरा मकसद है कि हर आम इंसान को समझ में आए कि उसका पैसा कैसे काम करता है और कैसे बढ़ता है. मैं मानती हूं जानकारी तभी काम की होती है जब वो समझ में आए. इसलिए मैं लाती हूं बिज़नेस की बड़ी ख़बरें, आसान शब्दों में और आपके लिए. आइए, बिजनेस की दुनिया को थोड़ा और आसान बनाएं साथ मिलकर.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel