27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पिता का नाम किया रोशन, बन गई देश की सबसे अमीर बेटी, देखें लिस्ट में कौन-कौन हैं शामिल

Father’s Day Special Story: आज फादर्स डे के मौके पर हम आपको ऐसी बेटियों की लिस्ट बताने जा रहे हैं, जिसने अपने पिता का नाम खूब रोशन किया है. ये बेटियां आज देश की सबसे अमीर महिला की लिस्ट में शामिल है.

Father’s Day Special Story: हमारे देश में वैसे तो कई बेटियां है जो अपने पिता का नाम रोशन कर रही हैं. आज हम ऐसी ही बेटियों के बारे में बात करेगें जो अपने पिता के करोड़ों का बिजनेस संभाल रही हैं.

हुरुन ग्लोबल रिच लिस्ट 2025 की लिस्ट में पहली बार भारत की कोई बेटी शामिल हुई थी. हम बात कर रहे हैं शिव नादर की बेटी रोशनी नादर के बारे में. रोशनी नादर भारत की सबसे अमीर महिला और दुनिया की पांचवीं सबसे अमीर महिला हैं.

भारत के सबसे बड़े दानवीर और एचसीएल ग्रुप के फाउंडर शिव नादर ने हाल ही में अपनी बेटी को 47% हिस्सेदारी दी है, जिसके बाद रोशनी कंपनी में सबसे बड़ी शेयर होल्डर बन गई. रिपोर्टस के मुताबिक, रोशनी की नेटवर्थ करीब 3.5 लाख करोड़ रुपए हैं.

रोशनी नादर

रोशनी नादर ने अपने करियर की शुरुआत पत्रकारिता से की थी. एचसीएल में शामिल होने के एक साल के अंदर वो एचसीएल कॉर्पोरेशन की निदेशक और सीईओ बन गई. फिलहाल रोशनी एमआईटी स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग में डीन की सलाहकार परिषद की सदस्य हैं और केलॉग स्कूल ऑफ मैनेजमेंट में एशिया के लिए कार्यकारी बोर्ड में भी काम करती हैं. इसके साथ ही वह यूएस-इंडिया स्ट्रेटेजिक पार्टनरशिप फोरम (USISPF) और द नेचर कंजर्वेंसी (TNC) के बोर्ड में भी सदस्य हैं. रोशनी HDFC एसेट मैनेजमेंट कंपनी के बोर्ड में एक स्वतंत्र निदेशक के रूप में भी काम करती हैं.

अनन्या बिड़ला

आदित्य बिड़ला ग्रुप के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला की बेटी अनन्या बिड़ला भी कुछ कम नहीं हैं. अनन्या बिड़ला को यंग बिजनेसवुमन के अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है. अनन्या ने शुरुआत में म्यूजिक की दुन‍िया में कदम रखा था. उन्‍होंने कई शो परफॉर्म किए. लेक‍िन प‍िता के ब‍िजनेस को आगे बढ़ाने के लिए वह सब छोड़कर ब‍िजनेस जगत में उतर गईं. अनन्या ने शुरुआत में म्यूजिक की दुन‍िया में कदम रखा था. प‍िता के ब‍िजनेस को आगे बढ़ाने के लिए वह फिर ब‍िजनेस जगत में उतर गईं. वह आदित्य ब‍िरला ग्रुप की कंपनी ग्रासिम इंडस्ट्रीज के बोर्ड में बतौर डायरेक्टर काम करती हैं. अनन्या ने यूके में ऑक्सफोर्ड यून‍िवर्स‍िटी से इकोनॉम‍िक्‍स और मैनेजमेंट में ग्रेजुएशन क‍िया है.

ईशा अंबानी की नेटवर्थ से भी ज्यादा

अनन्या पापा के ब‍िजनेस के अलावा अपने ब‍िजनेस वेंचर भी तेजी से आगे बढ़ा रही हैं. वह माइक्रोफाइनेंस कंपनी Svatantra Microfin की फाउंडर हैं, वह एमपॉवर की भी संस्‍थापक हैं. नेटवर्थ के मामले में अनन्या ईशा अंबानी से भी आगे हैं. रिपोर्टस के अनुसार, ईशा अंबानी की नेटवर्थ 835 करोड़ रुपये है. वहीं अनन्या बिड़ला की कुल संपत्ति 1,770 करोड़ रुपये है.

Also Read: पापा ने हमेशा हमारा ख्याल रखा, अब हमारी बारी है, इस Father’s Day दें उन्हें Financial तोहफा

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Shailly Arya
Shailly Arya
मैं एक बिजनेस पत्रकार हूं और फिलहाल प्रभात खबर में काम कर रही हूं. इससे पहले मैंने इकोनॉमिक टाइम्स, दैनिक भास्कर और ABP न्यूज़ जैसे बड़े मीडिया संस्थानों में काम किया है. मुझे कुल मिलाकर 1.5 साल से ज्यादा का अनुभव है. फाइनेंसियल लिटरेसी के बारे में हर किसी को पता होना चाहिए. शेयर बाज़ार हो या म्यूचुअल फंड, मेरा मकसद है कि हर आम इंसान को समझ में आए कि उसका पैसा कैसे काम करता है और कैसे बढ़ता है. मैं मानती हूं जानकारी तभी काम की होती है जब वो समझ में आए. इसलिए मैं लाती हूं बिज़नेस की बड़ी ख़बरें, आसान शब्दों में और आपके लिए. आइए, बिजनेस की दुनिया को थोड़ा और आसान बनाएं साथ मिलकर.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel