24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

FD Rate: Canara Bank ने घटाईं FD ब्याज दरें, जानिए नई दरें और कितनी हुई कटौती

FD Rate: बैंक की वेबसाइट के अनुसार, अब सामान्य ग्राहकों को एफडी पर 4% से लेकर 7.25% तक और वरिष्ठ नागरिकों को 4% से 7.75% तक का ब्याज मिलेगा.

FD Rate: Canara Bank ने 10 अप्रैल 2025 से कुछ चुनिंदा अवधि की फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर ब्याज दरों में कटौती की है. यह बदलाव 3 करोड़ रुपये से कम की जमा राशि पर लागू होगा. बैंक की वेबसाइट के अनुसार, अब सामान्य ग्राहकों को एफडी पर 4% से लेकर 7.25% तक और वरिष्ठ नागरिकों को 4% से 7.75% तक का ब्याज मिलेगा.

नई FD ब्याज दरें, सामान्य ग्राहकों के लिए

एफडी की अवधिब्याज दर (सामान्य नागरिक)नोट्स
7 से 45 दिन4.00%
46 से 90 दिन5.25%
91 से 179 दिन5.50%
180 से 269 दिन6.15%पहले 6.25%, 10 बीपीएस की कटौती
270 दिन से कम एक साल6.25%
एक साल (12 महीने)6.85%
444 दिन7.25%
1 साल से 2 साल6.85%
2 साल से 3 साल7.15%15 बीपीएस की कटौती
3 साल से 5 साल7.20%20 बीपीएस की कटौती
5 साल से 10 साल6.70%

वरिष्ठ नागरिकों के लिए नई ब्याज दरें

Canara Bank अब वरिष्ठ नागरिकों को 7 दिन से लेकर 10 साल तक की एफडी पर 4% से लेकर 7.75% तक का ब्याज दे रहा है. टैक्स सेवर एफडी पर भी 7% का रिटर्न मिल रहा है.

FD की अवधि के अनुसार ब्याज दरें (सामान्य और वरिष्ठ नागरिक)

अवधिसामान्य ग्राहकवरिष्ठ नागरिक
7 – 14 दिन3.50%4.00%
15 – 29 दिन3.75%4.25%
30 – 90 दिन4.25%4.75%
91 – 180 दिन4.75%5.25%
6 महीने – 9 महीने6.00%6.50%
9 महीने – 12 महीने6.00%6.50%
12 महीने 1 दिन – 18 महीने8.30%8.80%
18 महीने – 24 महीने8.30%8.80%
24 महीने 1 दिन – 36 महीने7.50%8.00%
36 महीने 1 दिन – 60 महीने6.50%7.00%
60 महीने 1 दिन – 120 महीने6.25%6.75%
टैक्स सेवर एफडी (5 साल)6.50%7.00%

निवेश से पहले यह जरूर जानें

अगर आप एफडी में निवेश की योजना बना रहे हैं तो नई दरों को ध्यान में रखते हुए ही फैसला लें. वरिष्ठ नागरिकों के लिए अब भी एफडी एक सुरक्षित और बेहतर विकल्प बना हुआ है.

Also Read: 93 रन की ‘भड़ास’, राहुल ने बेंगलुरु में दिखाई अपनी असली ताकत, नेटवर्थ सुनकर चौंक जाओगे

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Abhishek Pandey
Abhishek Pandey
भोजन • संगीत • साहित्य • फ़िल्म • भ्रमण • माँ • पत्रकारिता

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel