24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

IRCTC/Indian Railways News: इन फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों से घर पहुंचना होगा आसान, हर दिन चलेंगी ये ट्रेनें

दीपावली व छठ महापर्व को लेकर 10 से 30 नवंबर तक पटना-रांची-पटना, हटिया-इस्लामपुर-हटिया और हटिया-पूर्णिया कोर्ट-हटिया के बीच फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन चलेगी.

दीपावली व छठ महापर्व को लेकर 10 से 30 नवंबर तक पटना-रांची-पटना, हटिया-इस्लामपुर-हटिया और हटिया-पूर्णिया कोर्ट-हटिया के बीच फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन चलेगी. यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए रेलवे की ओर से यह निर्णय लिया गया है. रेलवे के अनुसार, त्योहार में यात्रियों को बिहार जाने के लिए परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े, इस कारण यह निर्णय लिया गया है.

सभी ट्रेनें निर्धारित स्टेशनों से समय पर अपने गंतव्य को रवाना होंगी. ट्रेन में यात्रा के दौरान या स्टेशनों पर यात्रियों को कोविड-19 गाइडलाइन का पूरा पालन करना होगा. यात्रा के निर्धारित समय से पूर्व ही स्टेशन पर यात्रियों काे पहुंचना होगा और सोशल डिस्टैंसिंग का पालन करना होगा और मास्क अनिवार्य रूप से लगाना होगा.

रांची-पटना-रांची : ट्रेन संख्या 02364 रांची-पटना 10 से 30 नवंबर तक प्रतिदिन चलेगी. रांची से प्रस्थान दोपहर 2.25 बजे, मुरी आगमन दोपहर 3.31 बजे व प्रस्थान दोपहर 3.33 बजे, बोकारो आगमन शाम 4.35 बजे व प्रस्थान शाम 4.40 बजे, गोमो आगमन शाम 5.33 बजे व प्रस्थान शाम 5.38 बजे, कोडरमा आगमन शाम 6.48 बजे व प्रस्थान शाम 6.50 बजे, गया आगमन रात 8.05 बजे व प्रस्थान रात 8.30 बजे और पटना आगमन रात 10.20 बजे होगा.

पटना, इस्लामपुर व पूर्णिया कोर्ट के लिए राेज जायेगी ट्रेन

  • ट्रेन संख्या 02364 रांची स्टेशन से दोपहर 2.25 बजे खुलेगी, रात 10.20 बजे पटना पहुंचेगी

  • ट्रेन संख्या 08624 हटिया से शाम 7.05 बजे खुलेगी, सुबह 10.15 बजे इस्लामपुर पहुंचेगी

  • ट्रेन संख्या 08626 हटिया से सुबह 6 बजे रवाना होगी, पूर्णिया कोर्ट रात 12.30 बजे पहुंचेगी

हटिया-इस्लामपुर-हटिया : ट्रेन संख्या 08624 हटिया-इस्लामपुर फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन भी 10 से 30 नवंबर तक प्रतिदिन चलेगी. हटिया से प्रस्थान शाम 7.05 बजे और इस्लामपुर आगमन अगली सुबह 10.15 बजे होगा. ट्रेन संख्या 08623 इस्लामपुर-हटिया फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन 11 नवंबर से एक दिसंबर तक प्रतिदिन चलेगी. इस्लामपुर से प्रस्थान शाम 6.15 बजे और हटिया आगमन अगली सुबह 8.45 बजे होगा.

ट्रेन नामकुम, टाटीसिलवे, सिल्ली, झालदा, पुंदाग, गुझंडी तथा तेहता स्टेशनों पर जाते और आते समय नहीं रुकेगी. ट्रेनों में एसएलआर के 02 कोच, सामान्य यान के 04 कोच, द्वितीय श्रेणी स्लीपर के 09 कोच, वातानुकूलित थ्री टियर के 05 कोच, वातानुकूलित टू टियर का 01 कोच और एसी फर्स्ट क्लास के 01 कोच सहित कुल 22 कोच होंगे.

हटिया-पूर्णिया कोर्ट-हटिया : ट्रेन संख्या 08626 हटिया-पूर्णिया कोर्ट फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन 10 से 30 नवंबर तक प्रतिदिन चलेगी. हटिया से प्रस्थान सुबह 6 बजे और पूर्णिया कोर्ट आगमन रात 12.30 बजे होगा. ट्रेन संख्या 08625 पूर्णिया कोर्ट-हटिया फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन 11 नवंबर से एक दिसंबर तक प्रतिदिन चलेगी.

Also Read: Unlock 0.6 Guidelines: यात्री वाहनों पर नहीं लगेगा बढ़ा हुआ भाड़ा, जानिये बसों, ऑटो और टैक्सी के लिए क्या है गाइडलाइंस

पूर्णिया कोर्ट से प्रस्थान रात 2.00 बजे और हटिया आगमन रात 9.05 बजे होगा. ट्रेन झालदा, पुंदाग, तेलो, चिचाकी, अथमल गोला, पुनारख, दानौली फुलवारिआ, धनिआरा घाट तथा जानकी नगर स्टेशनों पर नहीं रुकेगी. इस ट्रेन में एसएलआर के 02 कोच, सामान्य यान के 11 कोच, स्लीपर के 05 कोच, एसी थ्री टियर के 02 कोच और एसी टू टियर के 01 कोच सहित 22 कोच होंगे.

Also Read: झारखंड में सीबीआइ पर रोक मामला: सीएम हेमंत ने कहा- राज्य ने अपने अधिकार का ही किया है प्रयोग

Posted by: Pritish Sahay

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel