23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

घर लेना हो या वर्ल्ड टूर पर जाना हो, हर ख्वाब को हकीकत बनाएं, फाइनेंशियल प्लानिंग है हर मंजिल की चाबी

Financial Planning: सपने बस देखने के लिए नहीं होते, उन्हें जीने का मजा ही कुछ और है! फिर चाहे बात हो अपने सपनों के घर की या किसी रोमांचक वर्ल्ड टूर की. सही फाइनेंशियल प्लानिंग हर ख्वाब की सीढ़ी है. सोचिए मत आज से शुरू कीजिए अपने सपनों की फाइनेंशियल जर्नी!

Financial Planning: हर कोई चाहता है कि उसकी जिंदगी बेहतर हो चाहे एक प्यारा सा घर लेना हो, बच्चों की अच्छी पढ़ाई, वर्ल्ड टूर या फिर एक आरामदायक रिटायरमेंट. इन सबके लिए जरूरी है फाइनेंशियल प्लानिंग. चलिए आज समझते हैं कि आखिर ये फाइनेंशियल प्लानिंग होती क्या है, और कैसे हम इसमें पहला स्टेप ले सकते हैं.

फाइनेंशियल प्लानिंग क्या होती है?


सीधी सी बात है अपने पैसों को सही तरीके से मैनेज करें, ताकि आज के साथ-साथ भविष्य की जरूरतें भी पूरी हो सकें.
जैसे हम अपने करियर या हेल्थ के लिए प्लान बनाते हैं, वैसे ही पैसे के लिए भी प्लानिंग ज़रूरी है.

Monika Halan की बुक Let’s Talk Money में भी लिखा गया है “फाइनेंशियल प्लानिंग सिर्फ इंवेस्टमेंट नहीं है, ये सेविंग, खर्च, इंश्योरेंस और पैसे की पूरी समझ है.”

क्यों जरूरी है फाइनेंशियल प्लानिंग?

अगर हम बिना प्लानिंग के पैसे खर्च करते रहेंगे, तो महीने के अंत में हमारे पास कुछ नहीं बचेगा. लेकिन अगर हम थोड़ी सी समझदारी से हर महीने पैसे को प्लान करके चलें,
तो धीरे-धीरे हम अपने बड़े-बड़े गोल्स पूरे कर सकते हैं जैसे

  • इमरजेंसी फंड बनाना
  • घर खरीदना
  • बच्चों की पढ़ाई
  • रिटायरमेंट की तैयारी
  • वर्ल्ड टूर का सपना

फाइनेंशियल प्लानिंग कैसे करें?

  • अपने फाइनेंशियल गोल्स लिखिए
  • सबसे पहले सोचिए कि आपको पैसे किस-किस चीज़ के लिए चाहिए
  • जैसे 5 साल में घर खरीदना, बच्चों की स्कूलिंग या रिटायरमेंट के लिए सेव करना.

बजट बनाइए
हर महीने कितना कमा रहे हैं और कहां खर्च कर रहे हैं, इसका ट्रैक रखिए.
इससे आपको पता चलेगा कि पैसे कहां जा रहे हैं.

सेविंग और इंवेस्टमेंट की आदत डालिए
हर महीने थोड़े पैसे सेव कीजिए और उन्हें PPF, म्यूचुअल फंड या SIP जैसे ऑप्शन में इंवेस्ट कीजिए ताकि धीरे-धीरे वेल्थ बन सके.

थोड़ी सी समझदारी और सही प्लानिंग से आप अपने सपनों की तरफ पहला कदम बढ़ा सकते हैं.

Also Read: SIP Explained: छोटी बचत, बड़ा धमाका, एसआईपी से करें अपने सपनों की शुरुआत!

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Shailly Arya
Shailly Arya
मैं एक बिजनेस पत्रकार हूं और फिलहाल प्रभात खबर में काम कर रही हूं. इससे पहले मैंने इकोनॉमिक टाइम्स, दैनिक भास्कर और ABP न्यूज़ जैसे बड़े मीडिया संस्थानों में काम किया है. मुझे कुल मिलाकर 1.5 साल से ज्यादा का अनुभव है. फाइनेंसियल लिटरेसी के बारे में हर किसी को पता होना चाहिए. शेयर बाज़ार हो या म्यूचुअल फंड, मेरा मकसद है कि हर आम इंसान को समझ में आए कि उसका पैसा कैसे काम करता है और कैसे बढ़ता है. मैं मानती हूं जानकारी तभी काम की होती है जब वो समझ में आए. इसलिए मैं लाती हूं बिज़नेस की बड़ी ख़बरें, आसान शब्दों में और आपके लिए. आइए, बिजनेस की दुनिया को थोड़ा और आसान बनाएं साथ मिलकर.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel