Financial Tips: समय के साथ बढ़ती महंगाई, अस्थिर अर्थव्यवस्था और आपातकालीन स्थितियों का सामना करने के लिए हमारा वित्तीय रूप से सक्षम होना बेहद जरूरी है. इसके लिए आपके पास बैंक अकाउंट या निवेश के जरिए पर्याप्त फंड होना चाहिए. ऐसा करने के लिए आप इन 5 नियमों का पालन कर सकते हैं.
6 साल में दोगुना हो जाएगा निवेश
72 का नियम वित्तीय दुनिया में एक आसान सूत्र है जिससे वार्षिक ब्याज दर ज्ञात होने पर यह अनुमान लगाया जा सकता है कि कोई निवेश कितने समय में दोगुना हो जाएगा. उदाहरण के लिए, मान लीजिए कि आपको किसी निवेश पर 12% वार्षिक ब्याज मिल रहा है, तो 72 को 12 से भाग देने पर 6 आता है. मतलब 12% ब्याज दर पर आपका पैसा 6 साल में दोगुना हो जाएगा.
जानिए कितने सालों में दोगुनी होगी देश की अर्थव्यवस्था
70 का नियम भी ठीक 72 के नियम जैसा है. इसका उपयोग आमतौर पर यह जानने के लिए किया जाता है कि GDP जैसी किसी चीज की वृद्धि दर क्या होगी. उदाहरण के लिए, अगर किसी देश की GDP वृद्धि दर 5% है, तो 70 को 5 से भाग देने पर 14 आता है. यानी 5% वार्षिक वृद्धि दर से उस देश की अर्थव्यवस्था लगभग 14 वर्षों में दोगुनी हो जाएगी.
क्रेडिट कार्ड डेब्ट का रखें ध्यान
40% EMI नियम के अनुसार, आपकी मासिक आय का 40% से अधिक लोन और क्रेडिट कार्ड की ईएमआई पर खर्च नहीं होना चाहिए. यह नियम डेब्ट प्रबंधन और वित्तीय स्थिरता बनाए रखने में मदद करता है. उदाहरण के लिए, यदि आपकी मासिक आय ₹50,000 है, तो आपके सभी लोन और क्रेडिट कार्ड की कुल ईएमआई ₹20,000 से अधिक नहीं होनी चाहिए. यदि आपके पास ₹15,000 की ईएमआई वाला लोन और ₹5,000 की अन्य ईएमआई है, तो आप 40% नियम का सही से पालन कर रहे हैं.
मृत्यु के बाद परिवार का रखें ध्यान
जीवन बीमा की पॉलिसी आपकी मृत्यु की स्थिति में परिवार को आर्थिक सुरक्षा देती है. नियम के अनुसार, बीमा राशि आपकी सालाना आय का कम से कम 20 गुना होनी चाहिए. उदाहरण के लिए, यदि आपकी सालाना आय ₹4 लाख है, तो आपको ₹80 लाख का जीवन बीमा जरूर लेना चाहिए.
रिटायरमेंट के बाद पाएं फाइनेंशियल फ्रीडम
रिटायरमेंट के बाद वित्तीय स्वतंत्रता पाने के लिए आपके पास सालाना खर्च का कम से कम 25 गुना फंड होना चाहिए. मान लीजिए आपकी उम्र 60 साल है और रिटायरमेंट के बाद सालाना खर्च ₹6 लाख है, तो आपके पास ₹1.5 करोड़ का फंड होना चाहिए. इस राशि का 50% सुनिश्चित रिटर्न वाली योजनाओं में और बाकी हिस्सा इक्विटी में निवेश करें.
(इस खबर को साक्षी सिन्हा ने तैयार किया है. वे प्रभात खबर के साथ इंटर्नशिप कर रही हैं)
Also Read : Virat Kohli Net Worth: कितनी संपत्ति के मालिक हैं ‘किंग कोहली’ टेस्ट क्रिकेट से लिया संन्यास
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.