27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

इस देश के लोग सरकार को दे देते है अपनी आधी सैलरी, फिर भी है रहते है सबसे खुशहाल, जानिए कौन सा देश है ये

Tax In Government Pocket: टैक्स का सीजन चल रहा है और हर कोई सरकार को टैक्स देने में परेशान है. लेकिन दुनिया में एक ऐसा भी देश है जो सरकार को खूब पैसा देता है, अपनी सैलरी का आधा हिस्सा सरकार को दे देता है. इसके बावजूद यहां के लोग सरकार से परेशान नहीं बल्कि सबसे खुश रहने वाले लोग है.

Tax In Government Pocket: क्या आप सोच सकते हैं कि कोई देश ऐसा भी हो सकता है जहां के लोग अपनी कमाई का आधे से भी ज्यादा हिस्सा टैक्स के रूप में सरकार को दे दें और फिर भी दुनिया के सबसे खुशहाल नागरिक कहलाएं? सुनने में आपको अजीब लग रहा होगा, लेकिन ये सच्चाई है. फिनलैंड एक ऐसा देश है, जिसने दुनिया को दिखा दिया है कि टैक्स सिर्फ सरकार की जेब भरने का जरिया नहीं, बल्कि खुशहाल जिंदगी की चाबी भी हो सकता है.

वर्ल्ड हैप्पीनेस रिपोर्ट 2025 में फिनलैंड ने लगातार आठवीं बार पहला स्थान हासिल किया था. यहां की व्यक्तिगत आयकर दर 56.95% है यानी हर 100 रुपये कमाने पर करीब 57 रुपये सरकार को दे दिए जाते हैं. लेकिन इस टैक्स के बदले जो सुविधाएं मिलती हैं, वे इस त्याग को बहुत छोटा बना देती हैं.

सरकार टैक्स से जुटाई गई रकम का क्या करती है?

फिनलैंड की सरकार टैक्स से जुटाई गई रकम को सीधे नागरिकों की भलाई में लगाती है. यहां स्वास्थ्य सेवाएं लगभग मुफ्त हैं, स्कूल और कॉलेजों में पढ़ाई के लिए फीस नहीं देनी पड़ती, बेरोजगारों को भत्ता दिया जाता है और बुजुर्गों को पेंशन.

फिनलैंड का वर्क-लाइफ बैलेंस

फिनलैंड के नागरिकों की मासिक औसत आय टैक्स के बाद भी ₹2.36 लाख है. वहीं खर्च करीब ₹1.31 लाख होता है, जिससे न सिर्फ आरामदायक जीवन मिलता है, बल्कि बचत भी अच्छी खासी हो जाती है. इसके अलावा यहां का वर्क-लाइफ बैलेंस काफी बेहतरीन है सप्ताह में 5 दिन काम, साल में 24 से 30 दिन की छुट्टियां.

भारत की स्थिति

अगर भारत से तुलना करें, तो यहां की अधिकतम टैक्स दर 42.74% है, लेकिन औसत सैलरी सिर्फ ₹54,000 प्रति माह है. जीवन यापन भले ही सस्ता है, लेकिन सामाजिक सुरक्षा, स्वास्थ्य सेवाएं और सरकारी सहयोग फिनलैंड की तुलना में काफी कमज़ोर हैं. यही कारण है कि भारत हैप्पीनेस इंडेक्स 2025 में 118वें स्थान पर है.

फिनलैंड के लोग टैक्स को बोझ नहीं समझते है, निवेश मानते है. यहां नागरिक जानते हैं कि उनका पैसा उनके ही बेहतर भविष्य में लगाया जा रहा है. इसीलिए वे खुशी-खुशी टैक्स देते हैं और बदले में उन्हें सुरक्षा, सम्मान और सुकून भरी जिंदगी मिलती है.

Also Read: ITR Filling: सीए को कहें-“जरा ठहरिए साहब”, आप खुद ही करें अपना टैक्स फाइल

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Shailly Arya
Shailly Arya
मैं एक बिजनेस पत्रकार हूं और फिलहाल प्रभात खबर में काम कर रही हूं. इससे पहले मैंने इकोनॉमिक टाइम्स, दैनिक भास्कर और ABP न्यूज़ जैसे बड़े मीडिया संस्थानों में काम किया है. मुझे कुल मिलाकर 1.5 साल से ज्यादा का अनुभव है. फाइनेंसियल लिटरेसी के बारे में हर किसी को पता होना चाहिए. शेयर बाज़ार हो या म्यूचुअल फंड, मेरा मकसद है कि हर आम इंसान को समझ में आए कि उसका पैसा कैसे काम करता है और कैसे बढ़ता है. मैं मानती हूं जानकारी तभी काम की होती है जब वो समझ में आए. इसलिए मैं लाती हूं बिज़नेस की बड़ी ख़बरें, आसान शब्दों में और आपके लिए. आइए, बिजनेस की दुनिया को थोड़ा और आसान बनाएं साथ मिलकर.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel