27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

RBI के फैसले के बाद बड़े बैंकों ने घटाईं FD और सेविंग अकाउंट की ब्याज दरें, जानिए कहां कितना मिलेगा रिटर्न

Fixed Deposit Interest Rate: आरबीआई की मौद्रिक नीति के बाद एसबीआई, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई और कोटक महिंद्रा बैंक ने एफडी और सेविंग अकाउंट की ब्याज दरों में कटौती की है. अब एफडी पर अधिकतम 7.25% और सेविंग अकाउंट पर अधिकतम 3.50% तक ब्याज मिलेगा.

Fixed Deposit Interest Rate: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा मौद्रिक नीति में बदलाव के बाद देश के बड़े बैंकों ने फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) और सेविंग अकाउंट्स की ब्याज दरों में कटौती शुरू कर दी है. इससे यह संकेत मिल रहा है कि ब्याज दरों का चक्र अब नीचे की ओर है. देश के प्रमुख बैंक जैसे एसबीआई (SBI), एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank), आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank), और कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) ने हाल ही में नई दरें लागू कर दी हैं. आइए जानते हैं किस बैंक में अब आपको कितना ब्याज मिल रहा है.

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने एफडी दरों में 75 बीपीएस तक की कटौती की

देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक एसबीआई ने विभिन्न अवधियों पर फिक्स्ड डिपॉजिट की ब्याज दरों में 75 बेसिस प्वाइंट्स (bps) तक की कटौती कर दी है. नई दरें 15 जून 2025 से लागू हो गई हैं. अब 7 दिन से लेकर 10 साल तक की एफडी पर आम नागरिकों को 3.50% से लेकर 6.50% तक ब्याज मिलेगा. वरिष्ठ नागरिकों (सीनियर सिटीजन्स) को कुछ विशेष अवधियों पर 50 बीपीएस अतिरिक्त ब्याज मिलता रहेगा. इसके अलावा, एसबीआई ने सेविंग अकाउंट की ब्याज दर भी 2.70% से घटाकर 2.50% कर दी है.

एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) की नई दरें

एचडीएफसी बैंक ने 3 करोड़ रुपये से कम की एफडी पर ब्याज दरों में कमी की है. अब इन एफडी पर ब्याज दर 3.00% से 7.00% के बीच होगी. सबसे अधिक 7.00% ब्याज दर 2 साल से कम और 3 साल से कम अवधि की एफडी पर मिल रही है. साथ ही बैंक ने सेविंग अकाउंट पर भी ब्याज दर 25 बीपीएस घटा दी है. अब 50 लाख रुपये से कम के बैलेंस पर 3.00% और 50 लाख रुपये या उससे अधिक के बैलेंस पर 3.50% ब्याज मिलेगा.

आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) ने भी घटाईं एफडी दरें

आईसीआईसीआई बैंक ने 12 जून 2025 से 3 करोड़ रुपये से कम की एफडी पर ब्याज दरों में बदलाव किया है. अब ब्याज दरें 3.00% से लेकर 7.20% के बीच हैं. सबसे ज्यादा 7.20% ब्याज 13 महीने से 2 साल तक की एफडी पर मिल रहा है.

अन्य अवधियों पर भी 5 से 25 बीपीएस तक की कटौती हुई है. खासकर अल्पकालिक डिपॉजिट (शॉर्ट टर्म डिपॉजिट) पर सबसे ज्यादा असर दिख रहा है.

कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) ने नई दरें लागू कीं

कोटक महिंद्रा बैंक ने 12 जून 2025 से एफडी दरों में बदलाव किया है. अब बैंक में 3 करोड़ रुपये से कम की एफडी पर ब्याज दरें 2.75% से लेकर 7.25% तक हैं. सबसे अधिक 7.25% ब्याज दर 390 दिनों की एफडी पर मिल रही है. अन्य अवधियों पर 5 से 15 बीपीएस की कटौती की गई है.

ब्याज दरों में कटौती का असर

आरबीआई द्वारा रेपो रेट में की गई कटौती का सीधा असर डिपॉजिट पर मिलने वाले रिटर्न पर दिखने लगा है. आमतौर पर बैंक नीति दर में बदलाव के अनुसार एफडी और सेविंग्स अकाउंट की दरें एडजस्ट करते हैं. आने वाले दिनों में और भी बैंक इस दिशा में कदम उठा सकते हैं. अगर निवेशक बेहतर रिटर्न पाना चाहते हैं तो जल्द ही लंबी अवधि की एफडी में निवेश करना या फिर वैकल्पिक फिक्स्ड इनकम विकल्पों (Alternative Fixed-Income Instruments) पर विचार करना एक अच्छा विकल्प हो सकता है.

Also Read: तेजी के साथ खुले भारतीय शेयर बाजार, लेकिन मिडिल ईस्ट में तनाव बढ़ने से निवेशकों में सतर्कता

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Abhishek Pandey
Abhishek Pandey
भोजन • संगीत • साहित्य • फ़िल्म • भ्रमण • माँ • पत्रकारिता

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel